Friday, March 13, 2020

बड़गौंदा पुलिस ने मोटर सायकल से बैंक कियोस्क सेंटर कर्मचारी से लूटपाट करने वाले दो आरोपियो को पकड़ा


आरोपियो से 4 लाख 35 हजार रुपये नगदी एव दो मोटर सायकल जप्त

इंदौर- दिनांक 13 मार्च 2020- पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 05.03.2020 को फरियादी मो. मुस्ताक पिता मो. युसुफ उम 55 साल निवामी मिल नदासी सिग्नल विहार गागलाखेडी, रोज की तरह पीथमपुर में एस.बी.आई का कियोस्क बन्द कर कलेक्शन के 6 लाख 50 हजार रुपये लेकर अपने घर मोटर सायकल से घर जा रहा था, कि घटना स्थल गागलाखेडी रोड सुनसान जगह पर पुलिया के पास पक मोटर सायकर पर तीन अज्ञात बदमाशों ने मुश्ताक को रोककर गिरा दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना बड़गोदा पर अपराध 121/20 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर सभांग श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री अतुल कुमार तोलानी के मार्गदर्शन में एसडीओपी महूं श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी बड़गौंदा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री ललित सिह सिकरवार के नेतृत्व में टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवंचना के दौरान घटना के दौरान पीथमपुर से लेकर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही परमानन्द पिता हिन्दूसिह परमार उम 26 साल निवासी खण्डवा थाना सागोर एवं जितेन्द्र पिता संतोष चैधरी उम्र 30 साल निवासी खण्डवा थाना सागोर को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चैधरी ने बताया कि में अपनी मोटर सायकल से आगे आगे तथा परमानन्द, मनीष, देवकरण बिना नम्बर की मोटर सायकल से पीछे पीछे पीथमपुर से रैकी कर साथ आये थे। हम चारो ने फरियादी के साथ सूनसान इलाके में झूमा-झटकी कर रुपये से भरा बैग लूटपाट कर भाग गये थे। हम चारो ने आई.टी.ई कालेज के पास आकर आपस में हिस्सा बाटा किया, जिसमे मैने तथा परमानन्द ने 2 लाख, 10 - 10 हजार रुपये कुल रुपये 4 लाख 20 हजार रुपये लिये थे एवं बाकि बचे रुपये फरार आरोपी मनीष एंव देवकरण के पास है। पुलिस द्वारा दोनो गिरफ्तार आरोपीगणों से 4 लाख 20 हजार रुपये एंव घटना में प्रयुक्त दोनो मोटर सायकल जप्त की गई है। आरोपीगणो ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये रैकी की एंव बिना नम्बर की मोटर सायकल एव दो सिम का उपयोग किया था,  वारदात के बाद उक्त सिम को तोड़ कर फेक दिया था, ताकि पकड़े ना जा सके। दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ पर करीब 09 माह पूर्व ग्राम नादेढ मे मनोज ठाकुर से साथ भी  20 हजार रुपये की लूट की थी जिस पर थाना बङगोदा पर अपराध क्रं 181/19 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध है। दोनों आरोपियो से उक्त प्रकरण के भी 15 हजार रू. जप्त किये गये है। इस प्रकार दोनो पकरणो मे दोनो गिरफ्तार आरोपियो से 4 लाख 35 हजार रुपय नगदी एवं दो मोटर सायकल जप्त की गई है।  आरोपी पूर्व में भी थाना सागोर पर लूट मे पकडाये थे । प्रकरण में  फरार दोनो आरोपियो मनीष व देवकरण की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़गौंदा प्रशिक्षु डीएसपी श्री ललितसिहं सिकरवार, उनि. कुंवरसिहं बामनिया, उनि. प्रवीण नागर, सउनि सखाराम जामोट, सउनि आदेश चैधरी, प्रआर.  593 बाबूलाल पटेल, म. प्रआर. आर 2424 कृष्णा जादौन, आर. 1204 राकेश गोडाले, आर . 3853 गोपालसिहं राजावत, आर. 3869 सोनू माथुर, आर. 3914 रवि राजावत. आर 2984 केदार चैधरी, आर. 559 अनिल साल्वेकर, आर. 924 संदीप कास्डे, आर. 546 विशाल, आर 73 देवेन्द्र पगारे, आर. चालक 1470 मुकेश तथा सैनिक 302 धन्नालाल की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियो के दवारा उक्त अधिकारियो कर्मचारियो के उचित इनाम देने की घोषणा की गई है ।

No comments:

Post a Comment