Friday, January 19, 2018

एकात्क यात्रा के दौरान, निम्नानुसार होगी मार्ग एंव यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को एकात्म यात्रा प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होकर अखण्ड धाम से बडा गणपति, मल्हारगंज थाना गोराकुण्ड शीतलामाता बाजार, जी संचिदानन्द सांठा बाजार, बजाज खाना, बर्तन बाजार, पीपलीबाजार, यशोदामाता मंदिर, सुभाष चौक राजबाडा, मगृनयनी से जेलरोड गांधी हॉल पर समाप्त होगी ।
यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेशानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई हैं।

·         शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्ट्रल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट

·         एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुए पल्हर नगर (60 रोड़) से पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर

·         पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - विजयनगर से बापट चौराहा,सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

·         पश्चिम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वायरलेस टी, बड़ा गणपति की ओर नही आ सकेगें, ये वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।
2.            धार एवं महू, एबी रोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से चंदननगर चौराहा से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से महू, एबीरोड़ की ओर जा सकेगें, महूनाका एवं गंगवाल बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश निषेध रहेगा।
3.            उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता सेएयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

4.            राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            एकांत यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवद्गयकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।
2.            यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से पल्हर नगर 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।


नोट-  आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, साथ ही बाजारी क्षेत्र का कम से कम उपयोग करें ।

जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकांगंज द्वारा एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।  की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र के जिलाबदर बदमाश शुभम उर्फ काला पिता राजेश मेवाती, उम्र 22 वर्ष निवासी 14/4 हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर को 56 दुकान न्यू पलासिया से पकड़ा गया। उक्त आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, आदतन अपराधी है, जिसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये, जिला दण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 15.11.17 को आरोपी को जिला इन्दौर के सीमावर्ती क्षेत्रों से 9 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा आज दिनांक 19.01.18 को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।




इंदौर पुलिस की विशेष महिला सेल द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है, महिलाओ के प्रकरणों का निराकरण


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार और टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान मुंबई के साथ मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के सहयोग से मध्य प्रदेश में महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुये महिलाओं के लिए विशेष सेल की स्थापना पायलट स्टडी के अंतर्गत की गई है।
            इसी के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 5 जिलों - इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर,व सागर में स्थापित किये गई महिलाओं के लिये विशेष कक्ष में दिसंबर 2016 प्रारंभ किये गये हैंं महिलाओं के लिये स्थापित किये गये विशेष कक्ष - मुखयतः हिंसा का सामना कर रही महिलाओं को पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत मनोवैज्ञानिक, सामाजिक, कानूनी सेवा की मदद देते हैं। इससे पहले इस तरह के कक्ष महाराष्ट्र, हरियाणा, राज्यस्थान, गुजरात में पुलिस के साथ मिलकर शुरू किए गए थे जिसकी परिपाटी पर अब राज्य सरकार के अंतर्गत यह मध्यप्रदेद्गा राज्य का विद्गोष कार्यक्रम बन चुका है।

महिलाओं के लिए स्थापित किये गये विशेष कक्ष के मुखय उद्देश्य : -

·         हिंसा से ग्रसित महिलाओं में आत्म विद्गवास, आत्म-सम्मान, स्वयं की बोध का पुनःनिर्माण करना, तथा अन्य आवद्गयक सेवाओं को तत्काल प्रदान करना। जैसे :- काउंसलिंग, मेडिकल सुविधा, अल्पावास, मनोचिकित्सक, शिक्षण व वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए रेफर करना।
·         हिंसा से ग्रसित महिला के लिए पुरुष के साथ कार्य करना व पुलिस मदद दिलवाना तथा कानूनी सहायता की सुविधा प्रदान करना।
·         महिला व समाज को महिला संबंधी कानून के विषयों में जागरूक करना व महिलाओं के लिए विशेष कक्ष में कार्य का दस्तावेजीकरण करना ताकि समय-समयपर अनुसंधान एवं उचित समीक्षा की जा सके।
·         पुलिस व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना।
·         महिलाओं के लिए विशेष कक्ष के माध्यम से, हिंसा से ग्रसित महिलाओं को ना केवल प्रदेश स्तर पर मदद प्रदान करना है, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों, शहरों में जहां पर महिलाओं के लिए विशेष कक्ष कार्यरत है उन से जुड़कर भी ऐसी ग्रसित महिलाओं की सामाजिक तौर पर मदद करने की कोशिश भी महिला सेल के द्वारा की जाती हैं।
·         मध्य प्रदेश के 5 जिलों में स्थापित महिलाओं के लिए विशेष कक्ष के लिए पूर्णकालिक सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं को नियुक्त किया गया है, 5 जिलों में 2-2 सामाजिक कार्यकर्ता कक्ष में कार्यरत है, सभी सामाजिक कार्यकर्ता अनुभवी व टाटा सामाजिक संस्थान द्वारा नियुक्त प्रशिक्षित व शिक्षित हैं।

        इंदौर महिला विशेष सेल की स्थापना दिनांक 04 जनवरी 2017 को थाना परिसर नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा के निकट की गई. उपरोक्त सेल में 1 वर्ष में कुल प्रकरण 450 प्राप्त हुये इन प्रकरणों में अधिकतर प्रकरण घरेलू हिंसा के 353, संपत्ति विवाद के 44,वरिष्ठ नागरिकता के 40, शादी के नाम पर झांसा देने के 11, एवं कार्यस्थल पर यौन हिंसा के 2 प्रकरण प्रकाश में आये है। उपरोक्त प्रकरणों को शहर के विभिन्न अलग-अलग थानों के द्वारा भेजा गया तथा कुछ प्रकरण सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों के द्वारा भी भेजे गए। महिला सेल में प्राप्त कुल 450 आवेदनों में से 107 प्रकरण में दोनों पक्षों से बात की गई जिसमे हिंसामुक्त समाज बनाने के लिये दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन पाई।
      महिला विशेष सेल में कार्य के दौरान अन्य विभागों के साथ मिलकर भी कार्य किया गया जैसे कि क्ल्लेक्ट्रेट कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ के साथ सामूहिक चर्चा भी की गई. वर्ष 2017 में प्रत्येक मंगलवार को डीआईजी/एसपी महोदय के समक्ष पुलिस जनसुनवाई में भी भागीदारी महिला विशेष सेल द्वारा निभाई गई।
जिसमें
1.            26 वर्षीय महिला जो पिछले 6 माह से अलग रह रही थी, जिसके पति व सास के द्वारा 9 सालों से घरेलु हिंसा की जा रही थी. उपरोक्त महिला के द्वारा महिला सेल में आवेदन देने के पश्चात्‌ पति व सास को बुला कर बात की गई और ससुराल पक्ष को महिला हिंसा व महिला अधिकारों के विषयमें जागरूक किया गया जिसके परिपेक्ष्य में पुरुष ने पत्नी की परेशानी को समझा और जिम्मेदारी ली है की वह भविष्य में हिंसा नही करेगा . महिला भी अब पहले से ज्यादा सशक्त है और परिवार के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी सेल से जोड़ रही है आज महिला अपने ससुराल में हिंसा मुक्त जीवन जी रही हैं। 

2.            इसी प्रकार एक अन्य महिला उम्र 28 वर्ष निवासी इंदौर ने शिकायत की थी जिसमे उसके मायके पक्ष के चाचा/ चाची द्वारा हिंसा कर सम्पति संबंधी विवाद किया जा रहा था जिसके कारण वह मानसिक और शाब्दिक हिंसा 1 साल से सहन कर रही थी । महिला को पुलिस जनसुनवाई के माध्यम से सेल भेजा गया जिसमे दुसरे पक्ष को सेल बुलाकर बात की गई दुसरे पक्ष ने सम्पति से सम्बंधित कानून को समझा और सहमति बनाई कि दूसरा पक्ष मानसिक और शाब्दिक हिंसा नही करेगा तथा दोनों पक्षो ने किसी भी प्रकार की हिंसा ना करने के लिए अपनी- अपनी जिम्मेदारी ली. अब महिला ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओ के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन करने में मदद कर रही है व सेल से दूसरी महिलाओ को लाभान्वित कर रही है ।



अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ, इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गांजा बेंचने वाला एक और आरोपी क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी, कि थाना जूनी इंदौर मे स्नेह-नगर झोपड़ पट्‌टी मंदिर के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर आने वाला है। सूचना प्राप्त होने पर थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक की गई, मुताबिक सूचना के क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी प्रकाश निगम पिता गणेश निगम जाति भिलाला उम्र 22 साल नि ग्राम धनोरा निकमपुरा तहसील मनावर जिला धार को स्नेह नगर झोपड पट्‌टी मंदिर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बैग सें करीबन 2.5 किग्रा गांजा अवैध रूप से पाया गया।  आरोपी ने पूछताछ मे बताया की वह सातवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है एवं ड्रायवरी का काम करता है इस कारण उसका कई जगहों पर आना-जाना होता है, ड्रायवरी के काम के दौरान ही उसकी मुलाकात ग्राम अंजनवेड़ा निवासी कमल से हुई थी जो गांजा खरीदकर बेंचने का काम करता था। कमल के संपर्क मे आने पर गांजा बेचने से होने वाले फायदे को देखकर ही वह उसके गॉव के पास के भानपुरा मनावर के रहने वाले रमेश से गांजा खरीदने लगा और खरीदकर, करीब 7-8 माह से इंदौर के जूनी इंदौर, चंदन नगर, भवरकुआ, खुडैल, खजराना क्षेत्र मे अवैध गांजा सप्लाय करने लगा। वह भानपुरा धार के रहने वाले रमेश से 2 हजार रुपये प्रतिकिलो मे गांजा खरीदकर लाता था एवं इंदौर मे 5-6 हजार रुपये किलो मे बेंच देता था।

          शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ  कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ कर अन्य आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।  


लाटरी खुलने के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की ठगी कर धोखाधडी के मामले में फरार व ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी अपने साथियों के साथ दूरसंचार कंपनी (आईडिया, एयरटेल व अन्य) का कर्मचारी बन करता था फोन, आरोपी था ठगी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना, हजारों लोंगों से कर चुकी है यह गैंग ऑनलाईन ठगी


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- शहर में पंजीबध्द अपराधों में फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की धरपकड़ कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्रसिहं चौहान द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया था।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच थानें पर पंजीबद्ध अप.क्र. 05/17 धारा 406, 419, 420, 120-बी भादवि में फरार चल रहे आरोपी 1. हरिओम यादव नि. ग्राम थोना तह. निवारी जिला टिकमगढ 2. मोचनसाहू नि. 3. कैतकी साहू की तलाश कर गिरफ्तारी हेतू एक पुलिस टीम गठित कर जिला टीकमगढ रवाना किया। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम व्दारा उक्त फरार आरोपियों की पतारसी के भरसक प्रयास किये गये जिसके परिणामस्वरुप पुलिस टीम व्दारा उक्त अपराध में फरार चल रहे आरोपी हरिओम यादव पिता थानसिहं यादव उम्र 22 साल नि. ग्राम थोना तहसील निवाड़ी जिला टीकमगढ म.प्र. को ग्राम थौना से पकडा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने स्वीकार किया कि लोगों से, लाट्री खुलने के एवज में टैक्स के नाम पर ठगी का पैसा स्वंय के खाते में अन्य सदस्यों की मदद से जमा करवाता था, तथा इन जमा हुए पैसों को ठगी करने वाली गिरोह व्दारा आपस में बांट लेते थे। आरोपी के बैंक खाते में कई लोगों व्दारा जमा कराये पैसों की जानकारी मिली है। ठगी करने वाली गिरोह में आरोपी हरिओम यादव की भूमिका मूखय रही है।     पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने बताया कि वह कक्षा 12 वीं तक पढ़ा है व वर्तमान में घर रहकर अन्य प्राईवेट परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है। आरोपी के पिता दुध का व्यापारी है, किन्तु कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में आरोपी इन आपराधिक कार्यों मे लिप्त हो गया।
                पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने बताया कि उसनें शैलेन्द्र के साथ दिल्ली जाकर काम सीखा है तथा जिला टीकमगढ के कई गांव थौना, अस्तारी, चौमो, गोबा आदि में इस तरह के कई गिरोह बडे पैमाने पर ऐसी गतिविधियों में सक्रिय है जो ठगी करने का काम करते है। इन गिरोह के सदस्य टेलीकाम कंपनी आईडिया, एयरटेल व अन्य मोबाईल कंपनी की ओर से लाखों रुपये का लकी ड्रा खुलने का मैसेज करते है जिसके बाद जिन्हें मैसेज भेजा गया उन्हें संबंधित टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन किया जाता है व टैक्स के नाम पर हजारों रुपये स्वयं के खातों में जमा करवा लिये जाते है। ये ठगी करने वाले गिरोह मध्यप्रदेश के कई शहरो इंदौर, नीमच, सागर व अन्य शहरों के लोगों को ही अपना निशाना नही बनाते बल्कि राजस्थान, छत्तीगढ, उत्तरप्रदेश के भी कई शहरों के लोगों को भी अपना शिकार बनाते है। पूछताछ में यह भी मालूम हुआ कि ठगी करने की ट्रेनिंग शेलेन्द्र यादव नाम का व्यक्ति दिल्ली से लेकर आया था व जिसके बाद वह अन्य लोगों को इस प्रकार के प्रशिक्षण देता रहा ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी हरिओम यादव से पुलिस पूछताछ की जा रही है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर टीकमगढ जिले के ग्राम थोना व अन्य आसपास के गांव में ठगी कर रहे सक्रिय गिरोह व उनके सदस्यों की जानकारी हासिल कर आरोपियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

                क्राईम ब्रांच पुलिस टीम द्वारा आम जनता से प्रलोभन, छलकपट व धोखाधड़ी से ठगी कर रहे गिरोहों पर लगातार धरपकड की जा रही है, जिससे संभावना है कि भविष्य में इस प्रकार के अपराधों में कमी आयेगी।  


आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश मनोज पिता भैरूलाल राठौर पर की गई रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश मनोज पिता भेरूलाल राठौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश मनोज पिता भैरूलाल राठौर उम्र 45 वर्ष निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कियें जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। बदमाश मनोज पिता भैरूलाल राठौर पर हत्या का प्रयास, चाकूबाजी कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसुली तोड़फोड़ करने एवं अवैध हथियार रखने तथा अवैध शराब जैसे कुल दो दर्जन से अधिक अपराध इंदौर शहर के अन्य थानों में पंजीबध्द है। थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा बदमाश मनोज राठौर की आपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 18.01.2018 के परिपालन में आरोपी मनोज को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।

             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमरउनि. विरेन्द्र कुमार बरकरे, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खानरतन सिंह भदौरिया की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।


अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 03 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18.01.19 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत रंगवासा फाटा  हनुमान मंदिर से अवैध रूप से मादक पदार्थब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, गुरूकुल कालोनी इन्दौर निवासी शिशुपाल उर्फ राजेश पिता भारत यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 18.01.19 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत निचवासा गुजरखेडा अंबेडकर मंदिर के पास मंहू से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें निचवासा गुजरखेडा इन्दौर निवासी विश्वनाथ पिता किशन मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
                इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18.01.19 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत शनि मंदिर के पास मंहू पिथमपुर रोड सेअवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते हुए मिलें डांक बंगले के पास ग्राम अकोदिया थाना पिथमपुर जिला धार निवासी अशोक पिता राधेलाल कुर्मी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।     

                पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।