Friday, January 19, 2018

एकात्क यात्रा के दौरान, निम्नानुसार होगी मार्ग एंव यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 19 जनवरी 2018- कल दिनांक 20 जनवरी 2018 को एकात्म यात्रा प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ होकर अखण्ड धाम से बडा गणपति, मल्हारगंज थाना गोराकुण्ड शीतलामाता बाजार, जी संचिदानन्द सांठा बाजार, बजाज खाना, बर्तन बाजार, पीपलीबाजार, यशोदामाता मंदिर, सुभाष चौक राजबाडा, मगृनयनी से जेलरोड गांधी हॉल पर समाप्त होगी ।
यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेशानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई हैं।

·         शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्ट्रल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट

·         एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुए पल्हर नगर (60 रोड़) से पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर

·         पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - विजयनगर से बापट चौराहा,सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

·         पश्चिम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वायरलेस टी, बड़ा गणपति की ओर नही आ सकेगें, ये वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।
2.            धार एवं महू, एबी रोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से चंदननगर चौराहा से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से महू, एबीरोड़ की ओर जा सकेगें, महूनाका एवं गंगवाल बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश निषेध रहेगा।
3.            उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता सेएयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

4.            राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            एकांत यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवद्गयकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।
2.            यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से पल्हर नगर 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टे्रनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।


नोट-  आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, साथ ही बाजारी क्षेत्र का कम से कम उपयोग करें ।

No comments:

Post a Comment