Friday, April 4, 2014

खुड़ैल पुलिस द्वारा थाना क्षैत्र के 05 तथा जिला सिहोर का 01 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014-  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल बी.पी. वर्मा व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 04 अप्रेल 2014 को थाना खुड़ैल क्षैत्र के 05 स्थायी वांरट तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त स्थायी वारंटीयों के नाम इस प्रकार है - 1. अनारसिंह पिता प्यारेलाल राजपूत (60) निवासी खंडेल 2. स्माल पिता अनारसिंह राजपूत (25) निवासी सदर तथा 3. दशरथसिंह पिता सज्जन सिंह राजपूत (55) निवासी सदर को गिरफ्तार किया गया। इसमें अनारसिंह तथा स्माल के वर्ष 2004-05 के अलग-अलग प्रकरणों में 02-02 स्थायी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये थे।
             इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी खुड़ैल द्वारा अपनी टीम के साथ जिला सिहोर के स्थायी वारंटी प्रवीण उर्फ टीना पिता परसराम दांगी निवासी तिल्लौर बुजुर्ग को भी गिरफ्तार किया गया, जिसको सिहोर पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त स्थायी वारंटी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे, जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित चल रहा है, जिन्हेगिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

तबादले में हाईकोर्ट में लगी केविएट

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके इसलिये प्रशासन द्वारा हाल ही मे सम्पन्न हुई म.प्र. गृह विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया कि माह अप्रेल व माह मई 2014 में पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी के स्थानांतरण किये जायेगे तो उसे रूकवाने के लिये जो याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लगाई जावेगी तो प्रशासन द्वारा इस संबंध में केविएट दायर की जावेगी, अर्थात स्टे रूकवाने के लिये स्टे नही देने के लिये गृह विभाग द्वारा उच्च न्यायालय में केविएट दायर करने की तैयारी की है।

67 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 76 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

55 स्थायी, 51 गिरफ्तारी, 188 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 55 स्थायी, 51 गिरफ्तारी, 188 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 अप्रेल 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोचीपुरा जवाहरमार्ग तिराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोती तबेला इन्दौर निवासी रफीक पिता इब्राहीम (72) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को शिवपार्वती नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मोहन, बलराम, कमल, वासुदेव तथा सुरेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धनखेड़ी पहाड़ी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मुण्डला हुसैन निवासी राजेश पिता उदयसिंह सोलंकी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपयें कीमत की 350 क्वाटर (7 पेटी) अवैध देशी शराब  जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 22.00 बजे, स्कीम नं-71 झोपड़पट्‌टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली यही की रहने वाली अनिताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3800 रूपयें कीमत की 95 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 19.10 बजे, ग्राम अजनोद रोड़ सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले रविदास मोहल्ला सांवेर निवासी संदीप पिता देवकरण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रेल 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के सामने  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मुराई मोहल्ला निवासी नीरज पिता हरीश तिवारी(24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा (12 बोर )जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 13.00 बजे, नगर निगम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नंदन नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता घनश्याम यादव (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 10.40 बजे, गांधी चौक गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, डाबरी मोहल्ला गौतमपुरा निवासी वसीम अकरम पिता वहीद खान (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना मल्हारगंज़ द्वारा कल दिनांक 03 अप्रेल 2014 को 12.30 बजे, रामनगर के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले, रामनगर निवासी शुभम पिता सुरेश खराटे (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।