Wednesday, February 13, 2013

02 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवाल्वर तथा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का पिस्टल व देशी कट्‌टे की डिलेवरी देने की फिराक में हुकुमचंद मील क्षैत्र में घूम रहा है, जिस पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा ए.एच.खान को निर्देशित किया गया, थाना प्रभारी द्वारा उनि. एल. एस. सिसोदिया, प्रआर देवेन्द्र, आरक्षक गोविन्द, दिलीप की टीम बनायी गयी। टीम द्वारा हुकुमचंद मील गेट के सामने से आरोपी बबलू उर्फ दिलीप पिता केरिया सिंघारे जाति भील (22) निवासी ग्राम सिंघाना तहसील मनावर जिला धार को पकड़ा जिसकी तलाशी लेते दो 9 एमएम देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर तथा एक जिन्दा कारतूस 32 बोर का मिला जिन्हे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रं. 98/13 धारा 52/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

03 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 03 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/ सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 15.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सारवन मोह. आम चौक महूं से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले रेवाराम, राजू, राजा,संजू तथा अन्य एक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 19.30 बजे जल्ला कॉलोनी बिजली खम्बे के नीचे से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले नासिर, सैयद तथा मो. अखतर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 16.45 बजे रोड नं. 9 नेहरूनगर चारभुजा के पास इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हाज-जीत का जुआ खेलते हुए मिले हरीद्गा, कपिल, राहुल तथा रणजीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 14.30 बजे देद्गाी शराब की दुकान मेकेनिक नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 130 राजनगर चंदननगर मनीष पिता राजू साहू (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 920 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये। 
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 21.15 बजे सोनकर धर्मद्गााला के सामने बजरंग कॉलोनी से सट्‌टे कीगतिविधि मे लिप्त मिले 63 हरि कॉलोनी इंदौर निवासी बाबूलाल पिता बंद्गाीलाल (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 465 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये।   
  पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 12.10 बजे ग्राम रेद्गामीपुरा से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले निवासी जयप्रकाद्गा पिता तुकाराम (36) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण किये गये।   
  पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 16.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देद्गाी कलाली मालवा मील इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी राहुल उर्फ छोटू पिता नंदकिद्गाोर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2013 को 12.00 बजे स्कीम नं. 78 टेम्पो स्टेण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकरघूमते हुये मिले 2 क्रिद्गिचयन क्वाटर स्कीम नं. 78 निवासी रवि चौहान पिता गोविन्द (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।