Saturday, July 28, 2018

पश्चिम क्षेत्र मे इन्दौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर, वर्षो से लम्बित प्रकरणों के 35 स्थायी वारंटीयों को किया गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को थानों व न्यायालय मे वर्षो से लंम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतू, स्थायी वारन्टीयो की तामिली के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 20.07.18 को पश्चिम क्षैत्र के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश जारी कर, स्थाई वारंटियों को पकड़ने पर - 1. एक वर्ष से तीन वर्ष तक फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 1,000 रूपये, 2. तीन वर्ष से पांच वर्ष तक फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 5,000 रूपये, 3. पांच वर्ष से अधिक अवधि से फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी पर नगद 7,000 रूपये ईनाम की उदघोषणा की गयी है। उक्त आदेश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी के मार्गदर्शन में स्थायी वारंटों की तामिली हेतु गंम्भीरतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु थाना सदर बाजार, मल्हारगंज व एरोड्रम के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
 इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसूचना संकलन कार्य किया गया। पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम, सदर बाजार, तथा मल्हारगंज की टीमों द्वारा कुल 35 स्थायी वारंटियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार किये गये स्थाई वारंटियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया जा रहा है। 
माननीय न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों में उक्त आरोपीगण काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपियों के स्थाई वारंट जारी किये गये थे। उक्त वारंटियों को आज दिनांक 28.07.18 को मल्हारगंज सर्कल के थानो पर से तैयार की गयी पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा 5 स्थाई वारंटी, थाना मल्हारगंज पुलिस टीम द्वारा 5 तथा थाना एरोड्रम पुलिस टीम द्वारा 25 स्थाई वारंटियों सहित कुल 35 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्री शंकर निगवाल, थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री अरविन्द मंचार, थाना प्रभारी एरोड्रम रितेश यादव, उनि.योगेश राज, उनि. एस एस बघेल, उनि. ललीता डाबर, उनि. विवेक यादव, उनि. अर्पीत पाराशर, उनि. राहुल शर्मा, उनि.आलोक राघव, सउनि. कैलाश मिश्रासउनि. एम एल मीणा, सउनि.राजेश गौड़, सउनि.एल एस भदौरिया, प्रआर. प्रमोद सिंह, प्रआर. रज्जाक खान, प्रआर. रमेश चंद्रवंशी, प्रआर. विजय सिंह, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पांडेय, आर. अरविन्द सिंह , आर. रविन्द्र सिंह, आर. जबर सिंह, आर. धर्मेन्द्र शर्मा , आर. संतोष घाटे, आर. जितेन्द्र सांखला ,आर. दीपचंद्र, आर. रामजीलाल , आर. विकास, आर. माखन चौधरी सैनिक अखिलेश सिंह की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।




▪डकैती की योजना बना रहे कुखयात बदमाशों की गैंग, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



मोबाईल छीनने की घटनाओ के देते थे अंजाम
आरोपीयो द्वारा बदल दिये जाते थे छीने हुए मोबाईल फोन के आई.एम.ई.आई नम्बर।
आरोपिगणों के कब्जे से चाकू व देशी पिस्टल भी बरामद  

इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- शहर में लुट/डकैती की वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर, इनकें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांचश्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीमों को ऐसी प्रत्येक आपराधिक गतिविधि जो इंदौर शहर व उसके आसपास घटित हो रही जिनमें लिप्त रहे अपराधियों की धरपकड करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को दिनांक 27.07.18 को मूखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश मिलकर डकैती की योजना बना रहें है। पुलिस टीम द्वारा सूचना की सत्यता की जांच व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मूखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहूचें सूचना मुताबिक बताये स्थान से 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्त में लिया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मो. दाऊद पिता बबलू वकील एहमद जाति मंसुरी उम्र 19 साल नि. छत्रीपुरा दुलदुल घोडा इंदौर 2. सेफु ऊर्फ सर्फराज पिता मो. निशार जाति रहमानी उम्र 19 साल नि. नार्थ हरसिद्धि नाले के किनारे इंदौर 3. शाहिल खान उर्फ आरजू पिता अलाउद्दीन खान उम्र 20 साल नि.7 साउथ गफ्फूर खा की बजरिया मदीना बिल्डीग बडवाली चौकी थाना सदर बाजार इंदौर 4 मो. कैफ पिता शहीद खान उम्र 18 साल नि. 266 आजाद नगर अलफला रोड मुर्गी केन्द्र इंदौर व इनके एक फरार साथी  5. जाविर निवासी सदर बाजार बताया, जो अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।। आरोपिगणों के कब्जे से घातक हथियार पिस्टल व चाकू भी बरामद हुए है। आरोपीगणों से पुलिस पूछताछ की गई जिसमें मालूम हूआ कि आरोपीगण पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे है, आरोपी मो. दाऊद के खिलाफ थाना छत्रीपुरा में लडाई झगडे व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है। अन्य आऱोपी सेफु के खिलाफ भी लडाई झगडा व 307 भादवि जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। उक्त सभी आरोपीगणों से शहर में लगातार हो रही घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, इन आरोपियों पर कई पुरानी घटनाओं को अंजाम देने की भी आशंका है जिसकी भी जांच की जा रही है। ये आरोपी मोबाईल चोरीयां, मारपीट जैसी घटनाओं में भी शामिल है। जिनकी पुष्टि सदर बाजार, भंवरकुआ, छत्रीपुरा थानों में पंजीबद्ध हुए प्रकरणों से की जा चुकी है । 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी दाउद आटो रिक्शा चलाने का काम करता है पिछले कुछ दिनों आटों चालक व उसके साथियों व्दारा लूट की घटनाएं कारित करने की सूचनाए सामने आई है। आरोपियों से इन घटनाओं की पूछताछ की भी की जा रही है। आरोपीयो द्वारा कई क्षेत्रो में मोबाईल छीनने की घटनाओ को अंजाम दिया गया है व मोबाईल छीनने के बाद आई.एम.ई.आई. बदलने का भी काम आरोपीगणो द्वारा किया जा रहा था। सभी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना भंवरकुआ पर अप.क्र. 485/18 धारा 399/402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे सभी आरोपियों से इंदौर शहर मे घटित अपराधो व उनमे शामिल आरोपीयो के अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ कि जा रही है। संभावना है कि आरोपीगणो की शहर मे घटित कई अपराधो मे सलंग्नता की पुष्टी हो सकेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 122 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74 आरोपियों, इस प्रकार कुल 122 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

22 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 64 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 12.20 बजें, लाईफ बेरी स्कुल स्कुल के पीछे इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जफर उर्फ बाबू पिता अय्युब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितेंहुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 22.25 बजें, विजय नगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 40 पटेल नगर वेलोसिटी के पीछे इन्दौर निवासी रामस्वरूप पिता हरिराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी सोलंकी पान सदन के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 12/1 इंदरा एकता नगर मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ केशव पिता राजाराम माजरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गैंदेश्वर मंदिर के सामनें आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,369/11 लाल गली परदेशीपुरा इंदौर निवासी सलमान पिता अब्दुल हमीद कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 07 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विनोद पिता राजाराम कुर्रे, लोकेंद्र पिता बाबूलाल कुर्रे और मोहित पिता कमल मकवाना, धर्मेद्र पिता माणकचंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिल्सी कारखाना जादुगर फैक्ट्री के सामनें द्वारकापुरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 790 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी राहुल पिता कैलाश परेता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2215 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परअजनोद स्टेशन सावेंर रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, प्रकाश पिता श्रीवास्तव और कमल पिता रामेश्वर उर्फ रामाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाशचंद्र की चाय की दुकान अजनोद स्टेशन सांवेर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू पिता नाथूलाल, भेरू पिता रामाजी और ठाकूर पिता कालूसिंह, गौरीशकंर पिता नगजीराम बाछडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गफुर खां की बजरिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 59/3 जूना रिसाला इन्दौर निवासी संदीप पिता धर्मेंद्र पिता मौर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 21.10 बजें, पांच महुआ के पास इन्दौर खंडवा रोड सिमरोल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, उमरीखेडा थाना तेजाजी नगर निवासी विजय पिता रामचंद्र बौरासी और गली न 3 तेजाजी नगर इन्दौर निवासी कमलसिंह पिता गजराजसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुनाला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुनाला इन्दौर निवासी निहांलसिंह पिता हीरासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस सचिन टावर वाली गली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जय गुरूदेव वाली गली श्रद्धा सबुरी इन्दौर निवासी विजय पिता मुकेश पिपलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना हातोदद्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के सामनें कस्बा हातोद इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलाई मोहल्ला हातोद इन्दौर निवासी ममता पति महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालविय नगर टे्रक्टर शो रूम के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 99 मालविय नगर इन्दौर निवासी तरूण पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें मलेंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मलेंडी इन्दौर निवासी तरूण पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बारा भाई कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाराभाई कालोनी इंदौर निवासी चेतन पिता सोहन राजोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2018 को 11.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगौंट मैदान पुलिया के पास गौतमपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम रलायता इंदौर निवासी मुकेश पिता कनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।