Sunday, July 7, 2013

फर्जी अभ्यार्थियों को एमपी पीएमटी प्रवेश परीक्षा से पूर्व पकड़ा गया, पकड़े गये आरोपियों के नाम व पते





















 इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013 - 1. रमाशंकरलाल पिता लालताप्रसाद वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पोस्ट वेलभरिया थाना इटियाथोक जिला गौण्डा उ.प्र.
2. मोहम्मद रिजवान खान पिता अब्दुल वहीद खॉन उम्र 27 साल निवासी ग्राम चकरिया पोस्ट धरमनपुर थाना रिसिया जिला बहराईच उ.प्र.
3. राहूल कुमार सोनी पिता दिनेश कुमार सोनी, उम्र 24 साल, निवासी मोहल्ला शहजहांपुर, कस्बा शहजादपुर, तहसील अकबरपुर, जिला अम्बेडकर नगर उ.प्र.
4. कृष्णकुमार सिंह पिता जमीदार सिंह बैस उम्र 28 साल निवासी ग्राम 31कौल कस्बा बदलापुर जिला जौनपुर उ.प्र.
5. नितीन यादव पिता राममिलन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रतनपुर पोस्ट सलेम जिला रायबरेली उ.प्र.
6. रामबाबू पिता बब्बन यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम बहुआरा थाना दोकटी जिला बलिया उ.प्र.
7. रूपेन्द्र सिंह पिता श्री शिवरतन सिंह उम्र 25 साल जाति लोधी निवासी ग्राम वर्धा थाना राढ जिला हमीरपुर 304 कंचनपुर आधारताल जबलपुर
8. दिवाकर पाण्डे पिता सुरेन्द्र प्रताप पाण्डे उम्र 23 साल निवासी 270 रसूलाबाद थाना शिवकुटी जिलाइलाहाबाद उ.प्र.
9. संदीप कुमार दुबे पिता रंगनाथ दुबे उम्र 21 साल निवासी एसए-6/2 सत्संग नगर, पहाडिया जिला वाराणसी उ.प्र.
10. विकास सिंह यादव पिता योगेन्द्र यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम व पोस्ट रसूलगढ जिला वाराणसी उ.प्र.
11. वीरेन्द्र कुमारपिता ध्रुवनाथ वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपरी मोहंदी पोस्ट सुरापुर थाना टांडा जिला अम्बेडकर नगर उ.प्र.
12. अभिषेक वर्मा पिता मदनलाल वर्मा उम्र 22 साल निवासी गा्रम पोस्ट कूरवा तेहसील नानापारा जिला बहराईच उ.प्र.
13. अरविन्द कुमार वर्मा पिता बारातीलाल वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम भोपतपूर बेलवा पोस्ट नानापारा जिला बहराईच उ.प्र.
14. अखिलेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 23 साल निवासी बीपीगंज गोरखपुर उ.प्र.
15. अश्विनी कुमार पिता अनिल कूुमार मिश्रा उम्र 21 साल निवासी ग्राम व पोस्ट सघरा जिला हरदोई उ.प्र.
16. नीरज पाठक पिता सुरेन्द्र सिंह पाठक उम्र 24 साल निवासी ग्राम नगलाप्रेम थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद
17. अक्षय कुमार यादव पिता लक्षमण सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी बडा महादेवा पीर नगर गोरा बाजार, गाजीपुर उ.प्रं.
18. अभिषेक सोनी पिता घनश्याम दास सोनी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरादोथाना कटनी जिला कटनी म.प्र.
19. विवेक कुमार पिता सुरेश कुमार राजभर उम्र 21 साल निवासी ग्राम धुधवाना थाना सागर जिला जौनपुर उ.प्र.
20. डॉ. अजय कुमार सिंह पिता स्व. बद्रीप्रसाद सिंह कुशवाह उम्र 32 साल निवासी ग्राम रामनगर भरभरा पोस्ट शिवापार जिला जौनपुर उ.प्र.

चैन एवं मोबाईल स्नेचर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफत में

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013 - श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर द्वारा विगत दिनों अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक आहूत कर चैन स्नेचर्स पर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा अधीनस्थ टीमों को चैन स्नेचर्स पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 
श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा अपराध शाखा की टीमों को चैन स्नेचिंग के घटना स्थलों को चिन्हित कराया जाकर, टीमों को चिन्हित स्थानों के आसपास मुखबिर तैनात किये गये। इसी तारतम्य में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित एवं सउनि रोहित डेविड की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि संजय गांधी नगर एवं डॉक्टर कालोनी के कुछ लडके मोटर सायकल पर शाम को अंधेरे के समय विजय नगर क्षेत्र में घूमते है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। 
सूचना की तस्दीक करने पर, पाया कि संजय गांधी नगर निवासी अभिषेक उर्फ बिटटू एवं डॉक्टर कालोनी का विवेक उर्फ बिटटू अपनी सीडीडॉन एवं पल्सर मोटर सायकल पर शाम के समय गाडियां बदल-बदल कर जाते है एवं रात्रि को गाडियों को छुपाकर रख देते है। संदिग्ध लडकों को हिरासत में लेने एवं कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चैन स्नैचिंग एवं मोबाईल स्नेचिंग की वारदाते करना स्वीकार की है। आरोपियों द्वारा अपने साथ अपराध में अन्य सहयोगियों का होना कबूल गया जिन्हे गिरफतार किया गया। अपराध शाखा द्वारा हिरासत में लिये गये अभिषेक उर्फ बिटू भास्कर पिता राकेद्गा भास्कर (18) नि0 247 संजय गांधी नगर अनूप टॉकीज के पीछे इंदौर, विवेक उर्फ बिटू खरे पिता संजय खरे (18) नि0 32/23 डॉक्टर कॉलोनी बीमा अस्पताल के पीछे नंदानगर इंदौर, मोहित चौहान पिता मुकेद्गा चौहान नि0 2/2 परदेद्गाीपुरा तुलसी कॉम्पलेक्स के पास इंदौर, प्रणय स्वामी उर्फ लक्की पिता राजेद्गा स्वामी (18) नि0 के-94 एमआईजी अनूप टॉकजी के पीछे इंदौर, रोहित विद्गवकर्मा पिता महेन्द्र कुमार विद्गवकर्मा (18) नि0 91 भाग्यश्री कॉलोनी विजयनगर चौराहे के पास इंदौर ने बताया कि वे अंधेरे का लाभ उठाकर चैन स्नेचिंग एवं मोबाईल स्नेचिंग की वारदाते किया करते थे। आरोपियों द्वारा थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 599/13 केफरियादी राकेश पिता रामस्वरूप शर्मा (29) नि0 सीएच 130 स्कीम नं. 74 से दिनांक 12.6.2013 को लूटी गई चैन, थाना विजय नगर के अप. क्र. 656/13 के 80 वर्षीय फरियादी समीर पिता सूर्यकांत राय निवासी एजी 237 स्कीम नं. 54 विजयनगर से लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीडी डॉन नम्बर एमपी-09/एलबी/9687 एवं बजाज पल्सर एमपी-09/एनवी/1806 भी जप्त की गई है। ़
आरोपीगणों के कब्जे से 08 अन्य मोबाईल भी जप्त किये गये है जिनकी तकनीकी जांच कराई जा रही है। आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है जो थाना विजय नगर के अपराध क्रमांक 476/13 मे संलिप्त रहे है। आरोपियों की अन्य वारदातों में संलिप्तता की सूक्ष्म जांच कराई जा रही है। 
आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोंलकी, एवं आरक्षकद्वय महेन्द्र, दीपक, जितेन्द्र परमार, सुभाष सूर्यवंशी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

फर्जी अभ्यार्थियों को एमपी पीएमटी प्रवेश परीक्षा से पूर्व पकड़ा गया, अन्तर्राज्जीय गिरोह मूल अथ्यार्थियों से रूपयें लेकर एमपी पीएमटी में प्रवेश दिलाने की फिराक में था



इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर श्री विपिन कुमार माहेश्वरी, को गुप्त तौर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, दिनांक 07 जुलाई 2013 को प्रदेश स्तर पर सम्पन्न होने वाली प्री-मेडिकल-टेस्ट में फर्जी अभ्यर्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने की संभावना है जिसके तहत प्रदेश के बाहर से कई संखया में छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने इन्दौर आ रहे है। 
सूचना पर संज्ञान लेते हुए श्री माहेश्वरी द्वारा इस बाबत श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, शहर को निर्देशित किया गया। श्री गुप्ता द्वारा इस विशेष गोपनीय अभियान की कमान श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को सौंपी जाकर राष्ट्र्रस्तरीय रेकेट के भण्डाफोड की महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई। 
श्री सोनी द्वारा इस महत्वपूर्ण सूचना की कमान संभालते हुए एक कार्य योजना तैयार की जाकर अपराध शाखा के समस्त अधिकारियों की टीमों को एक विशेष प्रारूप तैयार कीगयी।
अपराध शाखा के उप निरीक्षक श्री कैलाश पाटीदार को सूचना प्राप्त हुई कि, राऊ बायपास स्थित पथिक होटल में कुछ संदिग्ध छात्र रूकें हुए है। दौराने चेकिंग एक ही कमरे में रूके 6 छात्रों को चेक करने पर एक छात्र रमाशंकरलाल पिता लालताप्रसाद वर्मा (25) निवासी ग्राम पोस्ट वेलभरिया थाना इटियाथोक जिला गौण्डा उ.प्र. के पास से रिषिकेश त्यागी के नाम का पीएमटी परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं रिषिकेश त्यागी के नाम से म.प्र के जौरा जिला भिण्ड म.प्र. के नाम का वोटर आय.डी. भी प्राप्त हुआ। एक ही छात्र के पास से दो अलग-अलग फोटो परिचय पत्र प्राप्त होने से, संदिग्ध को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, उसे परीक्षा देने एवं पास होने के लिए 50,000-00 की राशि देने का प्रलोभन दिया गया था। रमाशंकरलाल ने आगे बताया कि इस कार्य के लिए पवन नामक व्यक्ति ने उसे प्रलोभन दिया था एवं उ.प्र. से उसने ही बुलवाकर राऊ स्थित होटल पथिक में रूकवाया था। रमाशंकरलाल ने बताया कि एकमात्र वह ही नहीं है, बल्कि और भी छात्र इसी कार्य के लिए आये हुए है। होटल में अन्य छात्रों की तलाशी लेने पर रमाशंकरलाल के एक साथी मोहम्मद रिजवानखान पिता अब्दुल वहीद खॉन (27) निवासी ग्राम चकरिया पोस्ट धरमनपुर थाना रिसिया जिला बहराईच उ.प्र. के पास से कूटरचित प्रवेश पत्र प्राप्त हुआ। दोनो छात्रों को हिरासत में लिया जाकर थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि, उनके कुछ साथी इन्दौर शहर में विभिन्न होटल एवं लॉज में इसी कार्य के लिए रूके हुए है। 
आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के उप निरीक्षक आमोद सिंह राठौर की टीम को सयाजी होटल के सामने स्थित होटल पार्क में रूके एक छात्र राहूल कुमार सोनी पिता दिनेश कुमार सोनी (24) निवासी मोहल्ला शहजहांपुर, कस्बा शहजादपुर, तहसील अकबरपुर, जिला अम्बेडकर नगर उ.प.्र के पास से पीएमटी परीक्षा का प्रवेश पत्र प्राप्त हुआ जिसमें राहुल कुमार सोनी पिता श्यामजी शुक्ला लिखा होने से संदिग्ध पाया गया। जिससे बारिकी से पूछतांछ करने पर उसने बताया कि, कानपुर निवासी राहुल ओझा नामक छात्र ने उसे म.प्र. पीएमटी में परीक्षा देने हेतु 50,000-00 से 1,00,000-00 की राशि का प्रलोभन दिया था। राहुल सोनी मूलतः अम्बेडकर नगर उ0प्र0 कानिवासी है जो वर्ष 2013 में ही उत्तर प्रदेश पीएमटी परीक्षा उर्त्तीण की है। राहुल सोनी का मुखय कार्य अलवर निवासी एक छात्रा को नकल कराना था। इस सूचना पर छात्रा के रूकने की होटल पर उसके पिता से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि, कसरावद निवासी रवि कुशवाह ने उन्हे 20,00,000-00 रूपयें में उनकी पुत्री का पीएमटी में सौ प्रतिशत प्रवेश दिलाये जाने का विश्वास दिलाया जाकर मात्र ऑनलाईन फार्म भरकर केवल रोल नम्बर एवं फार्म नम्बर देने के लिए कहा गया था। इसलिए उनके द्वारा अलवर से ऑनलाईन फार्म भरकर इन्दौर सेन्टर चुना गया था।
आरोपियों द्वारा प्रदत्त जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के सउनि नाथूराम दुबे की टीम ने एमवायएच क्षेत्र की वैभव लॉज एवं शर्मा लॉज में सूक्ष्मता से चेकिंग करने पर उत्तरप्रदेश के बहराईच, गौण्डा, वाराणसी, अम्बेडकर नगर इत्यादि जिलो से पीएमटी प्रवेश परीक्षा देने के लिए इन्दौर आये छात्रों को हिरासत में लिया। छात्रों से सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर विनीत यादव पिता राममिलन यादव (25) निवासी ग्राम रतनपुर पोस्ट सलेम जिला रायबरेली उ.प्र. को हिरासत में लिया गया जिसने बताया कि, विकल्प सिंह राजपुत निवासी हमीरपुर उ.प्र. नामक व्यक्ति नेकुछ लडकों को परीक्षा देने हेतु इन्दौर भेजा था और यह बताया कि, यदि तुम्हारा प्रवेश हो जाता है तो कांउसलिंग के बाद अपना नाम वापस लेने पर तुम्हे 50,000-00 से 1,00,000-00 के बीच की राशि प्रदान की जावेगी। श्री दुबे द्वारा वैभव लॉज से एक और अन्य छात्र कृष्णकुमार पिता जमीदार सिंह बैस (27) निवासी ग्राम 31 कौल कस्बा बदलापुर जिला जौनपुर उ.प्र. को चेक किया तो उसने बताया कि, वह इन्दौर निवासी एक शासकीय चिकित्सक के इशारे पर कार्य करता है एवं उत्तरप्रदेश से लडकों को फर्जी तौर पर पीएमटी प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने हेतु लाया है।  
इस प्रकार अपराध शाखा की टीमों द्वारा सतत पूर्ण रात्रि कार्य करते हुए प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्र्रस्तरीय पीएमटी प्रवेश परीक्षा के रैकेट का पर्दाफाश किया गया। अपराध शाखा द्वारा छात्रों से सूक्ष्मता से पूछतांछ करने पर निम्न 03 प्रकार की कार्यप्रणाली सामने आयी है जिसके तहत यह रैकेट अपना कार्य करता रहा है :- 
1. सही छात्र को किसी दूसरे छात्र के पहले रोल नम्बर आवंटित कराया जाकर, पीछे वाले को नकल कराने के लिए, 20-25 लाख की राशि प्राप्त की जाना।
2. किसी एक छात्र के नाम से, दूसरे छात्र का फोटो लगाकर, प्रवेशपत्र प्राप्त किया जाना एवं परीक्षा में सफल होने पर मूल छात्र का फोटो एवं अंगुष्ठ चिन्ह को बदल दिया जाना।
3. मूल छात्र को ही पीएमटी में परीक्षा दिलाया जाना एवं परीक्षा में सफल होने के उपरांत, कांउसलिंग के बाद कालेज से किसी भी कारण का उल्लेख करते हुए अपना नाम वापस लिया जाना एवं इसके ऐवज में कालेज से सांठगाठ कर किसी अन्य छात्र को भारी राशि लेकर सीधे प्रवेश दिलाया जाना। 
पीएमटी फार्म भरने की प्रक्रियाः-
1. आवेदक को एम.पी. ऑनलाईन के ऑनलाईन पोर्टल पर रजिस्ट्र्रेशन करना अनिवार्य था।
2. ऑनलाईन फार्म के साथ ही, आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर एवं अंगुष्ठ चिन्ह स्केन कर फार्म के साथ अपलोड किया जाना था। 
3. परीक्षा के दौरान परीक्षक द्वारा आवेदक का फोटोयुक्त परिचय पत्र चेक किया जाना।
इस प्रकरण में थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। इस गिरोह से संबंधित अन्य कई लोगो से लगातार पूछताछ की जाकर गिरोह के मुखय सरगना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
          इस राष्ट्र्रस्तरीय पीएमटी प्रवेश परीक्षा रैकेट का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के उप निरीक्षक कैलाश पाटीदार, आमोद सिंह राठौर, विनोदसिंह राठौर, सउनि नाथूराम दुबे, भारत सिंह यादव, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. चन्दर सिंह, तेज सिंह, राजकुमार, गोविन्द कुशवाह, दीपक, रज्जाक, अनिल सिलावट, ब्रजभूषण, आरक्षकद्वय रमेश योगेश्वर, योगेश, रणवीर सिंह, अजीत यादव, आभाराम, योगेन्द्र जायसवाल, सन्दीप यादव, जितेन्द्र परमार, देवेन्द्र परिहार, मनीष तिवारी, भगवानसिंह, श्याम पटेल, जितेन्द्र सेन, विष्णु मीणा, सुनिल बिसेन, विशाल दीक्षित की उल्लेखनीय भूमिका रही है जिन्हे पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

02 आदतन व 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को 05 स्थायी, 22 गिरफ्तारी व 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को 16.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कन्या शाला स्कूल के पास मैदान हरसोला से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीश पिता जगदीश तथा राधेश्याम तथा सालकराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मानपुर निवासी राकेश पिता उमराव सिंह परनार (34) तथा मानपुरनिवासी संतोष पिता वजिया (30) तथा मानपुर निवासी सत्यनारायण पिता बाबूलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1850 रूपये कीमत की 62 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को 16.30 बजे ग्राम बावलिया खुर्द से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मनोहर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जुलाई 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2013 को 10.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलियाहाना कांकड आमरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेन्द्र उर्फ बिहारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।