Friday, June 26, 2020

लंबे समय से फरार व दो हजार रूपयें का इनामी बदमाश इम्तियाज, पुलिस थाना पंढरीनाथ की गिरफ्त में




इंदौर- दिनांक 26 जून 2020- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

        उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरार व इनामी बदमाश इम्तियाज पिता मोहम्मद अनवर उर्फ उर्फ अकबर उम्र 48 साल निवासी 77 कबूतरखाना इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी इम्तियाज थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो कि अपराध क्रमांक 19/20 एवं अपराध क्रमांक 80/20 धारा 452, 294, 323 506 भादवि में लम्बे से समय से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा 2000 रू. का इनाम घोषित किया था। आरोपी शातिर व आदतन प्रवृत्ति का बदमाश होकर, उपरोक्त अपराधों में फरार चल रहा था,  जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी जिसमें आज सफलता हाथ लगी। पुलिस थाना पंढरीनाथ की टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी इम्तियाज को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है।

            उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक पीएस निगवाल, प्रधान आरक्षक पदम सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं आरक्षक चरण सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



चाकू अड़ा कर सनसनीखेज लूट करने वाले 4 बदमाशों को, पुलिस थाना छत्रीपुरा ने चंद घंटो में ही धर दबोचा




इंदौर- दिनांक  26 जून 2020- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रअंतर्गत 25 जून 2020 की रात्रि 20:30 बजे फरियादी दिनेश अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स एमपी 09 बीडी 3732 से कपड़ा मार्केट होकर अपने घर द्वारिकापुरी जा रहा था, तभी चार बदमाशों ने अर्जुनपुरा मल्टी के पास चाकू अड़ा कर फरियादी दिनेश चौहान को रोका गया तो फरियादी मोटरसाइकिल से जोशी मोहल्ला छत्रीपुरा की तरफ जान बचाकर भागा । जोशी मोहल्ला में बेरीकेटस लगे होने के कारण फरियादी रुका तो चारों बदमाशों ने चाकू दिखाकर फरियादी की मोटरसाइकिल छीन कर भाग गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छत्रीपुरा पर 259 /2020 धारा 392, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

            घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त मामले आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिसे चुनौती मानकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री आशुतोष मिश्र को बदमाशो की अविलंब पतासाजी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
            जिस पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.एन.एस. भदौरिया द्वारा सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस बल के साथ घेराबंदी करते हुए आरोपीगणों को गोडबोले धाम के पास थाना द्वारकापुरी क्षेत्र से आरोपी 1. टोनी उर्फ जयंत पिता अर्जुन मराठी उम्र 35 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी कॉलोनी इंदौर 2. सोनू पिता गणपत वानखेडे उम्र 23 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी कॉलोनी द्वारकापुरी इंदौर 3. राहुल पिता अशोक गवली उम्र 31 वर्ष निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर, 4. सतीश पिता तुलसीराम भील उम्र 19 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी द्वारकापुरी इंदौर को पकड़ा। पुलिस द्वारा बदमाशो से 3 चाकू जिसमें दो तड़तड़ी वाले धारदार एवं एक स्प्रिंगवाला धारदार तथा घटना में लूटी गयी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई । घटना में प्रयुक्त सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी जप्त  की गई ।
            पकडे गए चारों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के आदतन अपराधी एवं धारदार हथियारों से लैस थे समय रहते आरोपीगणों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो निश्चित ही चारों बदमाश कोई गंभीर घटना घटित कर सकते थे।
                                   
            अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 1 एवं नपुअ सराफा श्री आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में घटना के चंद घंटो में आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफतारी एवं लूटा गया मश्रुका बरामद करने में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.एन.एस. भदौरिया, उप निरी. एस.एस. राजपूत, सउनि राजेंद्र मरमट, प्र.आर. सुभाष, तथा थाना द्धारकापुरी के आरक्षक तन्मय एवं आरक्षक सुदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।



· डरा धमका कर मोबाइल की लूट करने वाले आरोपीगणो को थाना संयोगितागंज पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।



·        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूटे गए मश्रुका सहित चाकू भी किया बरामद।

इंदौर- दिनांक 26 जून 2020- थाना संयोगितागंज पर दिनांक 25.06.2020 को फरियादी मोईन पिता इकबाल खान उम्र 18 साल नि , 20 , धार कोठी इन्दौर ने  उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मै मोईन पिता इकबाल खान उम्र 18 साल नि . 20 , धार कोठी इन्दौर में रहता हुँ तथा कक्षा 12 वीं में पढता हुँ ।
            दिनांक 24/06/2020 को रात करीबन 11.00 बजे मेरे चचेरे भाई उस्मान को कुछ पैसो की जरुरत होने से में उसे 1000 रुपये देने अपनी साईकिल से उस्मान के घर जीपीओ चौराहा मस्जिद के पास जा रहा था । जैसे ही मै शिवाजी वाटिका चौराहा क्रास करके रांग साईड से जीपीओ की तरफ जा रहा था । तभी एम.वाय . ऑटो स्टैण्ड शिवाजी वाटिका के पास एक रेड एंड ब्लैक कलर की पल्सर बाईक से दो लोग मेरे पास आये जिनमे से मो.सा चलाने वाले ने नीले पीले रंग की टीशर्ट पहने रखी थी व मुँह पर काले रंग का कपडा बाँध रखा था व बाल लम्बे व रंगे हुए थे जिसने मुझे दाहिने गाल पर थप्पड़ मार दिया । मैने कहा कि मारपीट क्यो कर रहे हो , तो उसने मेरे ऊपर चाकू निकाल लिया दूसरा साथी जो मो.सा पर पीछे बैठा था । मेरे पास आया और दोनो ने मुझे डरा धमकाकर मेरी जेबो से दोनों मोबाईल जिसमे से एक मोबाईल एप्पल कम्पनी का जिसका IMEI न . 354452061559303 किमती करीबन 15,000 और एक ब्लैक बेरी कम्पनी का जिसका IMEI न . 356712.06.321797.01000 रु . नगद थे मुझसे छीन लिये रिपोर्ट पर थाना सयोगितागंज पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

           अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगणो पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा , पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौरपूर्व ) श्री विजय खत्री द्वारा अपने मार्गदर्शन में प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -01 जिला इन्दौर श्री जयवीर सिंह भदौरिया व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज इन्दौर श्री बीपीएस परिहार के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । प्रकरण की विवेचना के क्रम में घटना मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP09 - QU - 7317 बजाज पल्सर लाल रंग की माझीराम इश्के पिता रूपालाल इश्के नि . Old 21 / New 423 कांकड़ बिचोली हप्सी पिपलियाहाना आपोसिट हैड पंप इदौर के नाम से रजिस्टर्ड होना पाई गई वाहन स्वामी से पुछताछ करते घटना दिनांक एवं समय को अपना वाहन अपने साले सूरज पिता दयाराम कोगले उम्र 23 साल नि . 56 न्यू इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर को देना बताया । पुलिस द्वारा अमन तो पकङकर पुछताछ करते घटना वाहन क्रमांक MP09 - QU - 7317 बजाज पल्सर लाल रंग की से अपने साथी अमन पिता नरसिंह देवड़ा उम्र 21 साल नि . 50 पिपलियाहाना काकड इन्दौर के साथ मिलकर करना बताया। जो पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर  घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP09 - QU - 7317 बजाज पल्सर लाल रंग की तथा लूटा गया मश्रुका एक मोबाईल एप्पल कम्पनी का एक मोबाईल ब्लैक बेरी कम्पनी का तथा 1000 रु . तथा घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू बरामद किया गया ।
            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी , उप निरी मनीष सिंह गुर्जर , प्रआर 80 हरीश पटेल व आरक्षक आरक्षक 3605 नागेन्द्र सिंह , आरक्षक 3625 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 26 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन एंव 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तार ,02 गैर जमानती व 06 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2020 को 01 गिरफ्तार ,11 गैर जमानती व 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी




अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को, 0.0 बजे  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी नगर पुलिया मेन रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तुलसी नगर निवासी मोहित पिता नीरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30000 रुपयें कीमत की 17.250 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर के पास परदेशीपुरा और पुरानी कलाली के सामने परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80/2 नंदा नगर निवासी सुरज और 3 तंबोली बाखल मल्हारगंज नगर निवासी हुकुम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  प्रदीप उर्फ सुमित पिता राजू कताला ,ब्रजेश दोहरे , किशोर, विपिन, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर व 07 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास राऊ बायपास रोड बाबा का ढाबा के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 29 ब्रम्हाबाग काॅलोनी मरीमाता निवासी सुरेन्द्र पिता मथुरादास उदासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेण्ुाका टेकरी खदान दधिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रेण्ुाका टेकरी खदान दधिया निवासी विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।



                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 जून 2020 को 11.25 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीपल के पेड के नीचे भील मोहल्ला निवासी ग्राम जोशी गुराडिया सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, भील मोहल्ला निवासी गोपाल पिता सूरजमल मुनिया  भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

               

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।