इंदौर- दिनांक 26 जून 2020- शहर
में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़
हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति.
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में
नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में
विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा
द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध
तरीके से लगया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त
सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरार व इनामी बदमाश इम्तियाज पिता मोहम्मद अनवर
उर्फ उर्फ अकबर उम्र 48 साल निवासी 77
कबूतरखाना इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी इम्तियाज थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो
कि अपराध क्रमांक 19/20 एवं अपराध क्रमांक 80/20
धारा 452, 294, 323 506 भादवि में लम्बे से समय से फरार चल रहा था, जिसकी
गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा 2000 रू. का इनाम
घोषित किया था। आरोपी शातिर व आदतन प्रवृत्ति का बदमाश होकर, उपरोक्त
अपराधों में फरार चल रहा था, जिसकी
गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी जिसमें आज सफलता हाथ लगी। पुलिस थाना पंढरीनाथ
की टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी इम्तियाज को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार किया गया
है जिसके विरुद्ध वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त
आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक पीएस निगवाल, प्रधान
आरक्षक पदम सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं आरक्षक चरण
सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment