Friday, June 26, 2020

चाकू अड़ा कर सनसनीखेज लूट करने वाले 4 बदमाशों को, पुलिस थाना छत्रीपुरा ने चंद घंटो में ही धर दबोचा




इंदौर- दिनांक  26 जून 2020- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रअंतर्गत 25 जून 2020 की रात्रि 20:30 बजे फरियादी दिनेश अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स एमपी 09 बीडी 3732 से कपड़ा मार्केट होकर अपने घर द्वारिकापुरी जा रहा था, तभी चार बदमाशों ने अर्जुनपुरा मल्टी के पास चाकू अड़ा कर फरियादी दिनेश चौहान को रोका गया तो फरियादी मोटरसाइकिल से जोशी मोहल्ला छत्रीपुरा की तरफ जान बचाकर भागा । जोशी मोहल्ला में बेरीकेटस लगे होने के कारण फरियादी रुका तो चारों बदमाशों ने चाकू दिखाकर फरियादी की मोटरसाइकिल छीन कर भाग गए । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छत्रीपुरा पर 259 /2020 धारा 392, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

            घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त मामले आरोपियों का शीघ्र पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। जिसे चुनौती मानकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री आशुतोष मिश्र को बदमाशो की अविलंब पतासाजी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
            जिस पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.एन.एस. भदौरिया द्वारा सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस बल के साथ घेराबंदी करते हुए आरोपीगणों को गोडबोले धाम के पास थाना द्वारकापुरी क्षेत्र से आरोपी 1. टोनी उर्फ जयंत पिता अर्जुन मराठी उम्र 35 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी कॉलोनी इंदौर 2. सोनू पिता गणपत वानखेडे उम्र 23 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी कॉलोनी द्वारकापुरी इंदौर 3. राहुल पिता अशोक गवली उम्र 31 वर्ष निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी इंदौर, 4. सतीश पिता तुलसीराम भील उम्र 19 वर्ष निवासी श्रद्धा सबुरी द्वारकापुरी इंदौर को पकड़ा। पुलिस द्वारा बदमाशो से 3 चाकू जिसमें दो तड़तड़ी वाले धारदार एवं एक स्प्रिंगवाला धारदार तथा घटना में लूटी गयी सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई । घटना में प्रयुक्त सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल भी जप्त  की गई ।
            पकडे गए चारों बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के आदतन अपराधी एवं धारदार हथियारों से लैस थे समय रहते आरोपीगणों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो निश्चित ही चारों बदमाश कोई गंभीर घटना घटित कर सकते थे।
                                   
            अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन- 1 एवं नपुअ सराफा श्री आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में घटना के चंद घंटो में आरोपियों की पतासाजी कर उनकी गिरफतारी एवं लूटा गया मश्रुका बरामद करने में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.एन.एस. भदौरिया, उप निरी. एस.एस. राजपूत, सउनि राजेंद्र मरमट, प्र.आर. सुभाष, तथा थाना द्धारकापुरी के आरक्षक तन्मय एवं आरक्षक सुदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।



No comments:

Post a Comment