·
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर
साइकिल व लूटे गए मश्रुका सहित चाकू भी किया बरामद।
इंदौर-
दिनांक 26 जून 2020- थाना
संयोगितागंज पर दिनांक 25.06.2020 को फरियादी मोईन पिता इकबाल खान उम्र 18
साल नि , 20 , धार कोठी इन्दौर ने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मै मोईन पिता
इकबाल खान उम्र 18 साल नि . 20 , धार कोठी इन्दौर
में रहता हुँ तथा कक्षा 12 वीं में पढता हुँ ।
दिनांक 24/06/2020 को
रात करीबन 11.00 बजे मेरे चचेरे भाई उस्मान को कुछ पैसो की
जरुरत होने से में उसे 1000 रुपये देने अपनी साईकिल से उस्मान के
घर जीपीओ चौराहा मस्जिद के पास जा रहा था । जैसे ही मै शिवाजी वाटिका चौराहा क्रास
करके रांग साईड से जीपीओ की तरफ जा रहा था । तभी एम.वाय . ऑटो स्टैण्ड शिवाजी
वाटिका के पास एक रेड एंड ब्लैक कलर की पल्सर बाईक से दो लोग मेरे पास आये जिनमे
से मो.सा चलाने वाले ने नीले पीले रंग की टीशर्ट पहने रखी थी व मुँह पर काले रंग
का कपडा बाँध रखा था व बाल लम्बे व रंगे हुए थे जिसने मुझे दाहिने गाल पर थप्पड़
मार दिया । मैने कहा कि मारपीट क्यो कर रहे हो , तो उसने मेरे
ऊपर चाकू निकाल लिया दूसरा साथी जो मो.सा पर पीछे बैठा था । मेरे पास आया और दोनो
ने मुझे डरा धमकाकर मेरी जेबो से दोनों मोबाईल जिसमे से एक मोबाईल एप्पल कम्पनी का
जिसका IMEI न . 354452061559303
किमती करीबन 15,000 और एक ब्लैक बेरी कम्पनी का जिसका IMEI न .
356712.06.321797.0 व 1000 रु . नगद थे
मुझसे छीन लिये रिपोर्ट पर थाना सयोगितागंज पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया
गया ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ
अधिकारीगणो पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा , पुलिस
उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस अधीक्षक जिला
इन्दौरपूर्व ) श्री विजय खत्री द्वारा अपने मार्गदर्शन में प्रकरण मे त्वरित
कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -01 जिला इन्दौर
श्री जयवीर सिंह भदौरिया व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज इन्दौर श्री
बीपीएस परिहार के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा थाना प्रभारी
संयोगितागंज श्री राजीव त्रिपाठी को प्रकरण में तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया
गया । प्रकरण की विवेचना के क्रम में घटना मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MP09 - QU -
7317 बजाज पल्सर लाल रंग की माझीराम इश्के पिता रूपालाल इश्के नि . Old 21 /
New 423 कांकड़ बिचोली हप्सी पिपलियाहाना आपोसिट हैड पंप इदौर के नाम से
रजिस्टर्ड होना पाई गई वाहन स्वामी से पुछताछ करते घटना दिनांक एवं समय को अपना
वाहन अपने साले सूरज पिता दयाराम कोगले उम्र 23 साल नि . 56
न्यू इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी इंदौर को देना बताया । पुलिस द्वारा अमन तो पकङकर
पुछताछ करते घटना वाहन क्रमांक MP09 - QU - 7317 बजाज पल्सर लाल रंग की से अपने साथी
अमन पिता नरसिंह देवड़ा उम्र 21 साल नि . 50
पिपलियाहाना काकड इन्दौर के साथ मिलकर करना बताया। जो पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों
को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन
क्रमांक MP09 - QU - 7317 बजाज पल्सर लाल रंग की तथा लूटा गया
मश्रुका एक मोबाईल एप्पल कम्पनी का एक मोबाईल ब्लैक बेरी कम्पनी का तथा 1000 रु
. तथा घटना में प्रयुक्त खटकेदार चाकू बरामद किया गया ।
उक्त कार्यवाही
मे वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री राजीव
त्रिपाठी , उप निरी मनीष सिंह गुर्जर , प्रआर
80 हरीश पटेल व आरक्षक आरक्षक 3605 नागेन्द्र सिंह , आरक्षक
3625 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका
रही ।
No comments:
Post a Comment