Monday, March 18, 2013

माणिकबाग पुल मार्ग डायवर्सन



इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013-  इन्दौर के विकास के लिए माणिकबाग पुल (टी-चौइथराम पुल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है, दिनांक 19.3.2013 से इस मार्ग को पूर्णतः बन्द किया जा रहा है, सुगम यातायात संचालन एवं दुर्घटना रहित बनाने के लिए यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार यातायात डायवर्सन किया जायेगाः-
1. माणिक बाग से चौईथराम अस्पताल की ओर जाने वाला यातायातः- यह यातायात माणिक बाग ब्रिज से ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुए भंवरकुआ रोड़ से भंवरकुआ चौराहा होते हुए ए.बी.रोड़, राजीव गॉधी चौरहा से चौईथराम मंडी ,टी-चौईथराम अस्पताल जावेगा।
2. चौईथराम मण्डी से माणिकबाग ब्रिज की ओर जाने वाला यातायातः- यह यातायात चौईथराम मंडी चौराहे से राजीव गॉधी चौराहा,ए.बी.रोड़,भवरकुंआ चौराहा होते हुए ट्रान्सपोर्ट नगर से माणिकबाग ब्रिज की ओर आवागमन करेंगे। केवल चौईथराम अस्पताल एवं स्कूल की ओर आवागमन करने वाले इस मार्ग से प्रवेश कर संकेगें एवं पुलिया से वापस लौटेगें।

नकबजनी का फरारी बदमाश क्राईम ब्रांच ने पकडा


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- इंदौर शहर में फरार आरापियों की धडपकड हेतुपुलिस अधीक्षक मुखयालय डा. आशीष ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. यादव एवं अजीम खान के मार्गदर्द्गान में, सउनि उमाशंकर यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना राजेन्द्र नगर जिला इंदौर के अप क्रमांक 578/10 धारा 380,457 में भादवि में नकबजनी का फरार आरोपी राकेश उर्फ जाली पिता मांगीलाल (30) नि नंदबाग कालोनी बाणगगा को पश्चिम इंदौर क्षेत्र में घूमते देखा गया है। इस सूचना पर टीम द्वारा उक्त नकबजनी में फरार आरोपी को पकडा। आरोपी के खिलाफ थाना बाणगंगा के प्रकरण में 1 वारंट एवं थाना क्षिप्रा में 4 स्थाई वांरट होना पाये गये। आरोपी को फरारी हालात मे पकडा गया और थाना बाणगंगा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। आरोपी से अन्य नकबजनी के प्रकरण में पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्रआर ओम प्रकाश तिवारी, विजय सिंह, ओमप्रकाश सोलंकी, राजभान, आर रविन्द्र सिंह कुशवाह, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा। 

27 आदतन व 17 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 222 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 16 स्थायी, 24 गिरफ्तारी व 222 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 19 आरोपीगिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को े मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर रोड दीपमाला ढाबा के पीछे से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें अद्गाोक, मनोहर, लखन, कालू तथा एक अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3085 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें अनिल, गोलू, विजय, कन्हैयालाल तथा अन्य दो को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें अ.वहीद, फरयाद, मोह इरफान, सलीम, रफीक तथा एक अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 15.15 बजे बाबा की बाग खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें फिरोज तथाशाकिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले छोटा बागंडदा गरीब नवाज निवासी रोहित पिता रमेद्गा (18) तथा 34 बक्षीबाग निवावासी गोलू पिता हजारीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार रूपये कीमत की 200 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 18 मार्च 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जगदीद्गा पिता कचरामल (48) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 10.50 बजे मजदूर, चौक बजरंग नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2/4 लालगली परदेद्गाीपुरा निवासी प्रकाद्गा पिता जगदीद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 10.00 बजे लाला का बगीचा छोटा कुंआ के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 275 अमर टेकरी इंदौर निवासी गौतम पिता गोवर्धन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 19.30 बजे इन्दिरा नगर मांगलिया रेल्वे स्टेद्गान रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले नरेन्द्र पिता मेकूलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2013 को 17.00 बजे छात्रावास के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता किरणलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 धारदार बल्लम जप्तकिया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।