Sunday, January 30, 2011

आयषर की बैटरी चुराते आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को ००.३० बजे फरियादी तिलकचंद्र पिता कुंजीलाल कौषल (३०) की रिपोर्ट पर गोपीनाथ स्कूल के सामने महूॅ निवासी गोविंद पिता कैलाष भील के विरूद्व धारा ३७९,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी तिलकचंद्र कौषल की आयषर नं. एमपी-१८/६३५३ हाट मैदान महूॅ पर खडी थी आरोपी गोविंद पिता कैलाष भील मौका पाकर आयषर से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था । फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को ४८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नयापुरा निवासी महेष पिता बाबूलाल भील (२७), काकरिया निवासी मनीराम पिता सुखराम भील (३५) तथा ग्राम चैनपुरा निवासी बलराम पिता भगवानसिंह ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७४० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को १८.३० बजे बजरंग नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले उपेन्द्र पिता सकालू पासवान (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को १३.३५ बजे ११५ बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली संगीता पति मोहन लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११०० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जनवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ जनवरी २०११ को २२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी टंकी के पास से जुऑ खेलते हुए मिले सत्यनारायण, प्रदीप, स्टूफर, गणेष, शषी, जनरेलसिंह तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।