Wednesday, December 8, 2010

घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते दो के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर - दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को २०.३० बजे खाद्य विभाग अधिकारी शंकरलाल पिता एच.आर. आडवाडी (५२) की रिपोर्ट पर नौलखा इंदौर निवासी किषोर पिता सुर्दषन चौरसिया (५०) के विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी किषोर चौरसिया अपनी नौलखा बस स्टैण्ड इंदौर स्थित के.के. स्वीट्स नामक दुकान में घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते हुये पाया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को १८.१० बजे खाद्य विभाग अधिकारी संतोष पिता पुरूषोत्तम दुबे (५०) की रिपोर्ट पर १६० ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी पिपल्या राव इंदौर निवासी मोहनलाल पिता कचरू द्विवेदी (५०) के विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी मोहनलाल द्विवेदी अपनी भवरकुऑ चौराहा के पास स्थित गायत्री भोजनालय नामक दुकान में घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते हुये पाया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५७ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५७ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५७ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवास नाका इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मिले संजय नगर इंदौर निवासी वीरू उर्फ वीरेन्द्र पिता कमल सोलंकी, स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी ओमवीर पिता षिवकुमार (२४) तथा सन्जूपाल पिता नाथूराम पाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४०० रूपये कीमत की ७८ क्वाटर देषी शराब तथा २० बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को १२.३० बजे ६४१ भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रतनलाल पिता धन्नालाल (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५००० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को १६.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर छावनी चौराहा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आर.एन.टी. मार्ग इंदौर निवासी लतीफ तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को १३.३० बजे मार्डन चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १४५ नरवल सांवेर रोड इंदौर निवासी अषोक पिता सचिन (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०८ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिरखेडी इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता रामू मराठा (१९), गायत्री नगर इंदौर निवासी युवराज पिता नाथूराम पाटिल (५०) तथा देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी गोविन्द पिता राजू डामोर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ छुरे तथा १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को ११.०० बजे नेहरू नगर रोड नं. ९ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सोमनाथ की चाल इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता रामनारायण बोरासी (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २०१० को १५.२५ बजे चोईथराम मण्डी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजपुर गडबडी इंदौर निवासी राजू पिता जगन्नाथ (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।