Friday, January 31, 2020

वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में · 05 आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों से बुलेट, स्प्लेण्डर, सीडी डीलक्स, आर-15 सहित चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद। · कुछ आरोपियों का पूर्व का भी दर्ज है आपराधिक रिकार्ड।


·      

इंदौर- दिनांक  31 जनवरी 2020-  शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत  क्राईम ब्रांच द्वारा दोपहिया वाहन चोर गिरोह को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की है।
         क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भवानी नगर बाणगंगा में रहने वाले 1. विशाल पिता राजेश चौहान उम्र 21 साल निवासी 375 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर 2. राजू पिता कमल राठौर उम्र 21 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर,  बदल बदल कर मोटर सायकलों से घूम रहे है जोकि संदिग्ध प्रतीत होती हैं।  चोरी के वाहनों की शंका के आधार पर दोनों आरोपियों को पतासाजी कर पकड़़ा गया जिनसे की गई पूछताछ में उपरोक्त दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला साथ ही वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त अपने अन्य साथियों के नाम बताये। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ज्ञात आरोपी 3. अजय पिता कमल राठौर उम्र 18 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर 4. राहुल पिता विष्णु राठौर उम्र 25 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया 5. संजू पिता अशोक साहू उम्र 21 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया को भी पकड़ा गया।
         पकड़े गये सभी आरोपियों से कुल 05 दो पहिया वाहन चोरी के बरामद हुये हैं जिसमें 03 वाहन थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर से चोरी गये थे, 01 वाहन किशनगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था तथा बरामद वाहनों में से 01 अन्य दो पहिया वाहन कहां से चोरी गया था तथा कहां अपराध पंजीबद्ध है इस संबंध में तस्दीक की जा रही है। चोरी के 04 वाहन जिसमें 02 बुलेट, एक हीरो स्प्लेण्डर, एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल शामिल है वह आरोपीगणों विशाल पिता राजेश चौहान, राजु पिता कमल राठौर , अजय पिता पिता कमल राठौर से बरामद हुई हैं एवं एक आर-15 मोटर सायकल आरोपी विशाल पिता राजेश चौहान व संजू पिता अशोक साहू ने मिलकर, आरोपी राहुल राठौर को 30,000 रू. में बेच दी थी जिसे आरोपी राहुल पिता विष्णु राठौर के पास से बरामद किया गया है।
           आरोपीगण विशाल चौहान एवं राजु राठौर व अजय राठौर पहले भी वाहन चोरी, नकबजनी, डकैती की योजना, आदि प्रकरणों में थाना बाणगंगा एवं थाना गांधी नगर की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये जा चुके है जोकि पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी राहुल ट्रक चालक है एवं आरोपी संजू पिता अशोक साहू इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।

         पॉचों आरोपियों को पकड़कर, चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम इंदौर पुलिस के सुपुर्द किये गये हैं। आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।




आईजी इंदौर जोन इंदौर के द्वारा किया गया राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों का निर्धारण।




इंदौर दिन्नाक 31 जनवरी 2019 -  प्राय : यह देखने में आता है कि थाने पर घटित अपराध , लंबित शिकायते , विभागीय जांच और अपराधियो की धरपकड इत्यादि के सम्बंध मे पर्यवेक्षण अधिकारियो की कोई जवाबदारी नियत नहीं होने से अधिकारियो द्वारा लगातार पर्यवेक्षण नहीं किया जाता है और किस कार्यवाही को सुनिश्चित करने हेतु किस पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी इसका निर्धारण नहीं होने से संतोषजनक परिणाम परिलक्षित नही होते हैं । ऐसे मे आईजी इंदौर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि किस कार्य के लिए प्राथमिक तौर पर कौन सा अधिकारी जिम्मेदार होगा ।
जोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए आईजी ने कहा कि बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित अपराध , चिन्हित अपराध , सीएम हेल्पलाइन , लंबित विभागीय जांच और धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों की सतत मॉनीटरिंग की जाए और उक्त कार्यों में प्रगति से माहवार आईजी कार्यालय को अवगत कराया जाए ।
 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, आईजी ने कहा कि समस्त सीएसपी और एसडीओपी सुनिश्चित करेंगे कि शाम 8 : 00 बजे तक उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों में रात्रि गश्त के दौरान चेक किए जाने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्या प्रतिदिन हुए अपराधों में दर्ज एफ . आई . आर . में सही धाराएं लगाई गई हैं , अपराधियों का कोई पूर्व रिकॉर्ड है अथवा नहीं , यदि हां तो उनके विरुद्ध क्या प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है साथ ही वह क्षेत्र में हुए गंभीर । अपराधों की प्रगति रिपोर्ट माहवार आईजी ऑफिस को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108  अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 136  जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 12  गैर जमानती 37 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम सुखलिया बाणगंगा इंदौर निवासी ललिता बाई पति राकेश चैहान, ग्राम सुखलिया बाणगंगा निवासी सुगन बाई पति राजेश तथा लालू पिता चेताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 2155 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला असरावद खुर्द से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम असरावद खुर्द हरिजन मोहल्ला इंदौर निवासी कृष्णा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
ुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 2000 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा रेलवे ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 126 राधा गोविन्द का बगीचा इंदौर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 1345 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दतोंदा रोड़ हरसोला से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दतोंदा रोड़ हरसोला इंदौर निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह ढाबा के सामने ए.बी. रोड़ मानपुर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कांकरिया थाना मानपुर इंदौर निवासी रामकिशन पिता तेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कैलोद से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कैलोद थाना बड़गौंदा निवासी जीवनलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 00.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा नया ब्रिज रेल्वे क्रासिंग से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, कटकटपुरा पठान मोहल्ला इंदौर निवासी मो. शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी गेट नं.1 के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 104 मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विजय पिता नानूराम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।