Monday, October 12, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 12 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

     03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 13 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को 06 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 12 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

   17 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतनव 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को 16 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 58 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

         अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बक्षीबाग मल्हार आश्रम पानी की टंकी के पास, इंदौर अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले विशाल पिता कृष्णराव दातिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
   
      अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को 22.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेद्गा चिप्स के सामने जनता कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, शंकरगिरी महाराज का बगीचा कण्डीलपुरा इंदौर निवासी कालू उर्फ सतीश उर्फ नेपाली उर्फ कृष्णा पिता कैलाद्गा लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
     पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 अक्टूबर 2015 को 23.50 बजे, कुडाना फांटा सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, बडोदियाखान सांवेर निवासी गोलू उर्फ रोहित पिता धनंिसह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय दो कारतूस के जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

युवती को फेसबुक पर परेशान करने वाला मनचला वी केयर फॉर यू की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015- पुलिस थाना ऐरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने लिखित में शिकायत की थी कि उसने किसी व्यक्ति ने लडकी बनकर फेसबुक पर फ्रेण्डशिप कर ली थी तथा उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया था। जिस पर अनावेदक ने आवेदिका से न्यूड फोटो/पिक्चर की मांग की थी, ऐंसा नही करने अनावेदक द्वारा फेसबुक पर आवेदिका का मोबाईल नंबर डाल देने पर आवेदिका को अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे थे। अनावेदक द्वारा पुनः आवेदिका को वाट्‌स-अप नं. पर चेट कर बोला कि यदि वह उसकी डिमाण्ड पूरी कर देती है तो वह उसका नंबर फेसबुक से हटा देगा।
आवेदिका की  शिकायत पर अनावेदक रोहित उर्फ़ रोहतास पिता बसंतलाल सेवदा (26) निवासी ग्राम व्यामपुरा पोस्ट नुआ जिला झुनझुनु राजस्थान हाल संगमनेर अहमदनगर नासिक महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2011 से 2015 तक दुबई में रहा तथा वहॉ रहते हुये उसके द्वारा फेसबुक खाता बनाया गया था। तब से आरोपी कई महिलाओं को फेसबुक पर परेशान कर चुका है। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया है कि वह हर बार फेक आईडी बनाकर महिलाओं को फांस लेता था एवं उन्हे ब्लेक मेल कर परेशान करता था। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस थाना ऐरोड्रम के सुपुर्द किया गया।