इन्दौर-दिनांक 12 अक्टूबर 2015- पुलिस थाना ऐरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने लिखित में शिकायत की थी कि उसने किसी व्यक्ति ने लडकी बनकर फेसबुक पर फ्रेण्डशिप कर ली थी तथा उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया था। जिस पर अनावेदक ने आवेदिका से न्यूड फोटो/पिक्चर की मांग की थी, ऐंसा नही करने अनावेदक द्वारा फेसबुक पर आवेदिका का मोबाईल नंबर डाल देने पर आवेदिका को अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे थे। अनावेदक द्वारा पुनः आवेदिका को वाट्स-अप नं. पर चेट कर बोला कि यदि वह उसकी डिमाण्ड पूरी कर देती है तो वह उसका नंबर फेसबुक से हटा देगा।
आवेदिका की शिकायत पर अनावेदक रोहित उर्फ़ रोहतास पिता बसंतलाल सेवदा (26) निवासी ग्राम व्यामपुरा पोस्ट नुआ जिला झुनझुनु राजस्थान हाल संगमनेर अहमदनगर नासिक महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2011 से 2015 तक दुबई में रहा तथा वहॉ रहते हुये उसके द्वारा फेसबुक खाता बनाया गया था। तब से आरोपी कई महिलाओं को फेसबुक पर परेशान कर चुका है। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया है कि वह हर बार फेक आईडी बनाकर महिलाओं को फांस लेता था एवं उन्हे ब्लेक मेल कर परेशान करता था। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस थाना ऐरोड्रम के सुपुर्द किया गया।
Monday, October 12, 2015
युवती को फेसबुक पर परेशान करने वाला मनचला वी केयर फॉर यू की गिरफ्त में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment