Monday, January 10, 2011

थाना हातोद क्षेत्र की ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक १२.०१.११ से १४.०१.११ के मध्य संपन्न होगी

इन्दौर -दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत म.प्र. के गॉवो में ग्रामिण खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में थाना स्तर के ग्रामो की टीमो के मध्य प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्साकसी एवं मिनी मैराथन दौड १० किमी., थाना हातोद क्षेत्र के ग्रामिणो के लिये दिनांक १२.०१.११ से प्रारंभ होगी जिसका उद्घाटन दिनांक १२.०१.११ के प्रातः ०८.०० बजे ग्राम काकरिया हातोद क्षेत्र में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के साथ होगा। क्रिकेट के आयोजन काकरिया मैदान, कबड्डी, वॉलीबाल का आयोजन ग्राम पालिया रेल्वे स्टेषन ग्राउन्ड पर दिनांक १३.०१.११ के ०८.० बजे दोपहर ०२.०० बजे तक तथा मिनी मैराथन दौड हातोद जीन मैदान में दिनांक १४.०१.११ को प्रातः ०८.०० बजे व रस्साकसी दोपहर ०२.०० बजे आयोजित होकर दिनांक १४.०१.११ मकर संक्रांति के दिन दोपहर ०२.०० बजे पुरूस्कार वितरण किया जावेगा।
        इन प्रतियोगिता में थाना हातोद के अलग-अलग गॉवो के लोग अपने गॉव की टीम में भाग ले सकते है जिसके लिये राषन कार्ड, वोटर कार्ड प्रति के साथ दिनांक ११.०१.११ शाम ०५.०० बजे तक थाना हातोद थाना प्रभारी एम.ए. सैय्‌यद व उपनिरीक्षक यादव को अपनी व गॉव की टीम की प्रविष्टि दे सकते है। निवासी प्रमाण हेतु संबंधित सरपंच से अग्रेषण कराना होगा। प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान पर आने वाली टीमो को थाना हातोद आयोजन समिती की ओर से शील्ड व ईनाम दिये जायेगें।
        आज दिनांक ०९.०१.११ को थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्‌यद द्वारा आयोजन संबंधी मिटिंग ली गई जिसमें सभी प्रतिष्ठित नागरिक जिला पंचायत मेम्बर, सरपंच, पंच आदि सम्मिलित हुये, जिसमें संजय सोनी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, बलवंतसिंह को रस्साकसी आयोजन, सरपंच दिलीपसिंह, रूपसिंह को क्रिकेट का आयोजन, सरपंच माखनलाल, अनिल, आजाद को वालीबॉल का आयोजन व अरूण शर्मा, धनसिंह दरबार व रामलाल को कबड्डी का आयोजन व प्रकाष पटेल, शहजाद खान, सुनिल चौकसे को मिनी मैराथन के आयोजन का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया।
        राज्य स्तर पर उपरोक्त स्पर्धाओ में किसी भी ग्राम की टीम को प्रथम आने पर ०२ लाख रूपये, द्वितिय आने पर ०१ लाख रूपये व तृतीय आने पर ५० हजार रूपये पुरूस्कार दिया जावेगा व पुलिस अधीक्षक को १० हजार रूपये, जिला न्यायाधिष को १० हजार रूपये, थाना प्रभारी को १५ हजार रूपये व सरपंच को १० हजार रूपये पुरूस्कार दिया जावेगा।

एक ही रजिस्ट्रेषन नंबर पर दो मोटरसायकल चलाते दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की १२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०४ लाख रूपये से अधिक की बरामद

इन्दौर -दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि विगत दिनांक ०८.०१.११ से १०.०१.११ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्रसिंह चौहान के मार्गदर्षन में वाहन चोरो के विरूद्व चलायी गई मुहिम के दौरान थाना एरोड्रम क्षेत्र में आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी भूरा पिता गोपालसिंह छारी (२४) निवासी ग्राम रनोद थाना षिवपुरी एवं विपिन पिता राजेन्द्र वर्मा (२४) निवासी १२५ कंडिलपुरा इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के कब्जे से चुराई गई १२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०४ लाख रूपये से अधिक की जप्त की गई, पूछताछ में आरोपियान द्वारा उक्त मोटरसायकल स्कीम नं. ७१, क्लाथ मार्केट, मल्हारगंज, छोटा बांगडदा आदि क्षेत्रो से चुराना कबूल किया है।
        उल्लेखनिय है कि आरोपियान एक रजिस्ट्रेषन पर दो मोटरसायकल चला रहे थे जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उक्त आरोपियान को पकडा गया। वाहन चोरो को पकडने में थाना एरोड्रम के प्रआर. रामसेवक, आरक्षक भागवत, जितेन्द्र तथा प्रवेषसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आरोपियान से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही इनसे अभी और भी चोरी के वाहन बरामद होने की प्रबल संभावना है।

चोरी करने की नियत से घर में घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ के ०१.१५ बजे फरियादी नरेन्द्र पिता रामप्रसाद शर्मा (४९) निवासी ७/१ छत्रीबाग इंदौर की रिपोर्ट पर १६३/१ छत्रीबाग इंदौर निवासी तोल उर्फ राहुल पिता प्रकाष शर्मा के विरूद्व धारा ४५६ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ के रात्री ०१.०० बजे फरियादी नरेन्द्र सो रहा था तभी चोरी करने की नियत से आरोपी तोल उर्फ राहुल ने फरियादी के घर में प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी तोल उर्फ राहुल भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस पंढरीनाथ द्वारा आरोपी तोल उर्फ राहुल पिता प्रकाष शर्मा (२१) निवासी १६३/१ छत्रीबाग इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १० जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को ३१ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली मांगूबाई पति विनय भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये २४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७१ झुग्गीझोपडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जय, नितिन, सुदंरलाल तथा सुल्तान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १९.०० बजे मोरोद इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ब्रजेष, सुमित, मोहन, सुनिल, संदीप तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५२० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १९.३० बजे रविदासपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद शाहरूख, इरफान, वसीम तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५४० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १५.४५ बजे रोड नं. ९ नेहरूनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज, रवि तथा सुनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १६.०० बजे न्यू एकता इन्द्रानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेष, रामेष्वर, अमरसिंह, सुरेष तथा प्रताप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को १५.१० बजे ग्राम दोलताबाद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कालू तथा सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५ रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २२६/३ स्लाईस ७८ इंदौर निवासी पवन उर्फ सुनिल पिता जगदीष कोहली (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ जनवरी २०११ को २२.३० बजे बियाबानी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/२ बियाबान कंजर मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता बच्चूलाल सूद (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।