इन्दौर -दिनांक १० जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत म.प्र. के गॉवो में ग्रामिण खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में थाना स्तर के ग्रामो की टीमो के मध्य प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्साकसी एवं मिनी मैराथन दौड १० किमी., थाना हातोद क्षेत्र के ग्रामिणो के लिये दिनांक १२.०१.११ से प्रारंभ होगी जिसका उद्घाटन दिनांक १२.०१.११ के प्रातः ०८.०० बजे ग्राम काकरिया हातोद क्षेत्र में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के साथ होगा। क्रिकेट के आयोजन काकरिया मैदान, कबड्डी, वॉलीबाल का आयोजन ग्राम पालिया रेल्वे स्टेषन ग्राउन्ड पर दिनांक १३.०१.११ के ०८.० बजे दोपहर ०२.०० बजे तक तथा मिनी मैराथन दौड हातोद जीन मैदान में दिनांक १४.०१.११ को प्रातः ०८.०० बजे व रस्साकसी दोपहर ०२.०० बजे आयोजित होकर दिनांक १४.०१.११ मकर संक्रांति के दिन दोपहर ०२.०० बजे पुरूस्कार वितरण किया जावेगा।
इन प्रतियोगिता में थाना हातोद के अलग-अलग गॉवो के लोग अपने गॉव की टीम में भाग ले सकते है जिसके लिये राषन कार्ड, वोटर कार्ड प्रति के साथ दिनांक ११.०१.११ शाम ०५.०० बजे तक थाना हातोद थाना प्रभारी एम.ए. सैय्यद व उपनिरीक्षक यादव को अपनी व गॉव की टीम की प्रविष्टि दे सकते है। निवासी प्रमाण हेतु संबंधित सरपंच से अग्रेषण कराना होगा। प्रथम, द्वितिय व तृतिय स्थान पर आने वाली टीमो को थाना हातोद आयोजन समिती की ओर से शील्ड व ईनाम दिये जायेगें।
आज दिनांक ०९.०१.११ को थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्यद द्वारा आयोजन संबंधी मिटिंग ली गई जिसमें सभी प्रतिष्ठित नागरिक जिला पंचायत मेम्बर, सरपंच, पंच आदि सम्मिलित हुये, जिसमें संजय सोनी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, बलवंतसिंह को रस्साकसी आयोजन, सरपंच दिलीपसिंह, रूपसिंह को क्रिकेट का आयोजन, सरपंच माखनलाल, अनिल, आजाद को वालीबॉल का आयोजन व अरूण शर्मा, धनसिंह दरबार व रामलाल को कबड्डी का आयोजन व प्रकाष पटेल, शहजाद खान, सुनिल चौकसे को मिनी मैराथन के आयोजन का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया।
राज्य स्तर पर उपरोक्त स्पर्धाओ में किसी भी ग्राम की टीम को प्रथम आने पर ०२ लाख रूपये, द्वितिय आने पर ०१ लाख रूपये व तृतीय आने पर ५० हजार रूपये पुरूस्कार दिया जावेगा व पुलिस अधीक्षक को १० हजार रूपये, जिला न्यायाधिष को १० हजार रूपये, थाना प्रभारी को १५ हजार रूपये व सरपंच को १० हजार रूपये पुरूस्कार दिया जावेगा।
No comments:
Post a Comment