Friday, August 5, 2011

थाना एरोड्रम क्षेत्र के शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में नकबजनी की ५ वारदातों का खुलासा, ३ लाख का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में बढती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व नकबजनों की पतारसी व गिरफतारी हेतु क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधीनस्थ कर्मचारी/अधिकारियों को आदेशित किए जाने पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उनि किशन पंवार की टीम के प्रआर. गणेशराम सोलंकी, ओमप्रकाश तिवारी, आर महेन्द्रसिंह, विजयसिंह, जितेन्द्रसिंह, रामपाल, सुभाष सुर्यवंशी, रविंदसिंह एवं प्रेमचंद्र प्रजापति ने एरोड्रम क्षेत्र के नकबजन गणेश पिता सरदारसिंह भिलाला नि-ग्राम कटोरा थाना कसरावद, खरगौन हॉल बिचौली व उसके साथी पप्पु उर्फ प्रवीन पिता कैलाश शर्मा, नि-अंजनी नगर, मालवा हॉस्पिटल के सामने एरोड्रम रोड, इंदौर को पकडकर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपी द्वारा थाना एरोड्रम क्षेत्र में अंबिकापुरी, कालानी नगर, सोमानी नगर, गुरूकृपा कॉलोनी, व्यंकटेश विहार, अशोक नगर व सुखदेव नगर इलाके में पिछले ७-८ महीने से रात्रि में एक से चार बजे के बीच खिडकी से हाथ डालकर दरवाजे की चिटकनी खोलकर दरवाजे में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन, नगदी तथा हाथघडी आदि चुराना कबुल किया।
        आरोपी गणेश व उसका साथी बडा गणपति से गांधीनगर तक दिन में टाटा मैजिक सवारी गाडी चलाते है। रात में एरोड्रम क्षेत्र में गाडी खडी कर मकान में घुसकर चोरी करते थे। उक्त दोनों आरोपी शराब पीने एवं लजीज खाने के शौकीन है। चोरी के सामान व नगदी मिले पैसो से दोनो आरोपी अय्याशी करते थे।
        पकडे गए आरोपीयों से एरोड्रम थाना क्षेत्र की पांच नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ, इनसे तीन लाख रू के सोने-चांदी के जेवरात व मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अन्य नकबजनी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं।
आरोपी द्वारा एरोड्रम क्षेत्र में की गई वारदातों का विवरण :-
क्रं.    थाना    अपराध क्रं.    दिनांक    धारा                      फरियादी का नाम/पता
१    एरोड्रम    ४२९/११    ०९.०७.११    ३८० भादवि    दिनेश पिता गिरधारी लाल वर्मा नि-२५७ ए बी अंबिकापुरी, कालोनी, इंदौर
२    एरोड्रम    २४६/११    २२.०४.११    ४५७.३८० भादवि    राजेश पिता प्रहलाद शर्मा नि-१७३, पलहर नगर, इंदौर
३    एरोड्रम    २५७/११    २५.०४.११    ४५७.३८० भादवि    चेतन पिता प्यारेलाल सिसौदिया, नि-२८ मनपसंद कालोनी, एरोड्रम रोड, इंदौर
४    एरोड्रम    ४४८/११    १८.०७.११    ४५७,३८० भादवि    अमरीश पिता अशोक कुमार चौरसिया, नि-१०२ व्यंकटेश विहार इंदौर
५    एरोड्रम    ३५०/११    २८.०५.११    ४५७, ३८० भादवि    मनोज पिता कालिका प्रसाद मिश्रा नि-१४३ कालानी नगर, इंदौर

०५ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को ०४ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २५ भिस्ती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अहमद, अब्दुल माजिद, हुसैन, सराफत खान, बाबूलाल, साकेत तथा कमल जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को १५.०० बजे अलकापुरी मूसाखेड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहराज, राहुल, आषीष, राजू तथा सुनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कैलोद निवासी रोहित पिता नारायण जायसवाल (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९४० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को २१.०० बजे आईआईएम कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले रंगवासा निवासी राधेष्याम पिता रामरतन (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबीरोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम रसूलपुर देवास निवासी इरफान पिता वारिस अली (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ अगस्त २०११ को १२.०५ बजे लवकुष विहार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी विट्ठल पिता अर्जुन मराठा (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।