Sunday, March 22, 2015

राज्य स्तरीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का प्रथम बार विजेता बना पश्चिम झोन

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद के अन्तर्गत प्रति वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का खिताब इस बार उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम झोन द्वारा जीता गया।
         श्री संजू कामले, निरीक्षक इन्दौर की कप्तानी में पश्चिम झोन के अन्तर्गत आने वाले इन्दौर झोन व उज्जैन झोन के जिलों की पुलिस, नारकोटिक्स, पीटीएस व जीआरपी के कर्मचारियों में से चयनित अंगद, नितिन, संदीप, रोहित, तिलेश्वर, रायकुमार, योगेश, आशीष, अनिल तथा नितेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुलिस मुखयालय झोन भोपल की टीम को हरा कर, प्रथम बार इस प्रतियोगिता का ताज पश्चिम झोन के नाम किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमेन-संजू कामले व बेस्ट बॉलर-अनिल सोलंकी का खिताब भी इसी झोन के खिलाड़ियो को मिला तथा फायनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी इसी टीम के खिलाड़ी नितेश को मिला। टीम की इस सफलता में श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के नेतृत्व वमार्गदर्शन के साथ-साथ इस टीम के कोच प्रमोद पाण्डे का भी विशेष योगदान रहा।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय  पिता नरेन्द्र ठाकुर निवासी 150 सांई बाबा नगर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय को 21 मार्च 2015 को 19.45 बजे, सांई बाबा नगर चौराहे के पास से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-इन्दौरपुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च को 40 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, अग्रवाल शोरूम के सामने खजराना एव महक वाटिका के पास खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बी सेक्टर कृष्णबाग कालोनी निवासी-राहुल पिता भगवान खरे, श्रर्वण बागकालोनी खजराना निवासी-मुकेद्गा पिता कुंवरजी तथा मुमताज बाग कालोनी खजराना निवासी-सुरेश पिता दशरथ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को बाबा किराना के पास भागीरथपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, गणेश, पप्पू उर्फ महेन्द्र, विनोद तथा नन्दू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को जबरन कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रजंीत, राहुल, मुकेश तथा चिंटू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिन्द रतन ट्रांसपोर्ट के सामने लोहामंडी से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिलें, मयूर नगर मूसाखेड़ी निवासी पप्पू पिता प्रताप पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5760 रूपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को ग्वालू फाटा इन्दौर खण्डवा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम ग्वालू निवासी पेथा पिता बाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।