इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद के अन्तर्गत प्रति वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का खिताब इस बार उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम झोन द्वारा जीता गया।
श्री संजू कामले, निरीक्षक इन्दौर की कप्तानी में पश्चिम झोन के अन्तर्गत आने वाले इन्दौर झोन व उज्जैन झोन के जिलों की पुलिस, नारकोटिक्स, पीटीएस व जीआरपी के कर्मचारियों में से चयनित अंगद, नितिन, संदीप, रोहित, तिलेश्वर, रायकुमार, योगेश, आशीष, अनिल तथा नितेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुलिस मुखयालय झोन भोपल की टीम को हरा कर, प्रथम बार इस प्रतियोगिता का ताज पश्चिम झोन के नाम किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमेन-संजू कामले व बेस्ट बॉलर-अनिल सोलंकी का खिताब भी इसी झोन के खिलाड़ियो को मिला तथा फायनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी इसी टीम के खिलाड़ी नितेश को मिला। टीम की इस सफलता में श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के नेतृत्व वमार्गदर्शन के साथ-साथ इस टीम के कोच प्रमोद पाण्डे का भी विशेष योगदान रहा।
श्री संजू कामले, निरीक्षक इन्दौर की कप्तानी में पश्चिम झोन के अन्तर्गत आने वाले इन्दौर झोन व उज्जैन झोन के जिलों की पुलिस, नारकोटिक्स, पीटीएस व जीआरपी के कर्मचारियों में से चयनित अंगद, नितिन, संदीप, रोहित, तिलेश्वर, रायकुमार, योगेश, आशीष, अनिल तथा नितेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुलिस मुखयालय झोन भोपल की टीम को हरा कर, प्रथम बार इस प्रतियोगिता का ताज पश्चिम झोन के नाम किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमेन-संजू कामले व बेस्ट बॉलर-अनिल सोलंकी का खिताब भी इसी झोन के खिलाड़ियो को मिला तथा फायनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी इसी टीम के खिलाड़ी नितेश को मिला। टीम की इस सफलता में श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के नेतृत्व वमार्गदर्शन के साथ-साथ इस टीम के कोच प्रमोद पाण्डे का भी विशेष योगदान रहा।