इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०१०- पुलिस संयोगितागज द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०१० के १७.४५ बजे प्रिया पिता बाबूलाल (१७) निवासी १९ सी वन्दना नगर इन्दौर की रिपोंर्ट पर योगेश पिता जगन्नाथ चौधरी (२३) निवासी १/६ रेसीडेन्सी ऐरिया इन्दौर के विरूद्ध धारा ३९३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २५ फरवरी २०१० के १७ बजे माता मन्दिर कृषि कालेज के पास से फरियादिया प्रिया जा रही थी उसी समय आरोपी योगेश चौधरी द्वारा उससे मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, फरियादिया के चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे लोगो ने मौके पर ही आरोपी योगेश को पकड लिया। पुंलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथ प्रकरण विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Friday, February 26, 2010
किरायेदार की सूचना नही देने पर मकान मालिक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई
इन्दौर-२५ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक राजेन्द्र बाधवानी पिता मनोहरलाल बाधवानी (४१) निवासी सिन्धूनगर इन्दौर ने अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा आरोपी मकान मालिकं राजेन्द्र बाधवानी के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुॅआरी गिरफ्तार
पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को महावीरबाग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज पिता चन्द्रपाल, सुरेश पिता कालूराम, तथा शारदाप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को वेयरहाउस के पीछे खेत गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पवन पिता शिवनारायण तथा आसिक पिता इकबाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ हजार ४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २५ फरवरी २०१० को ग्राम कछालिया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले शकील उर्फ गुड्डा पिता मोहम्मद हुसैन नायता तथा मूलचन्द्र पिता गणपत बलाई (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित १९ गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को रिगंरोड वीरेन्द्र गार्डन के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ८१८ राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मतसिह पिता भगवती कुमावत (४५) तथा गोन्दीवाला कुऑ के पास चन्दननगर निवासी कल्लू पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ५०० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर, तथा ६९ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को तलाई नाका मोहित रेस्टारेन्ट के पास सिमरोल से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही सिमरोल निवासी सतीश पिता शंकरलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ हजार ३७० रूपये कीमत की ५० बाटल बीयर एवं ५५ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को निरंजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पंजाबी ढाबा के पास इन्दौर निवासी राजू पिता भवॅरीलाल, अखिलेश पिता केसरसिह, नरेश उर्फ मोनू पिता संसारसिह (२०) तथा रविदासनगर इन्दौर निवासी तेजूबाई पति प्रभूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपये कीमत की १०१ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को आरटीओ रोड केसरबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही शान्तीनगर महू नाका निवासी आकाश पिता मुकेश धानुक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही कर्मानगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता उदयसिह झााला (२२), तथा वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी बिनोद पिता धन्नूलाल कश्यप (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५ क्वाटर, तथा ६९ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को पटैलनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही की रहने वाली केसरबाई पति जयराम (४५),कालू पिता जालमसिह, तथा बिहारीलाल पिता धुरेलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८ क्वाटर, तथा १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी संजय पिता मनोज (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को गाडराखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोलू पिता पुरूषोतम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को निहालपुरा मुण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाली सीताबाई पति कैलाश, भवरलाल पिता उदयराम (४५) , तथा कमल पिता बाबूलाल (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को श्रीरामनगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रिन्कू पिता सन्तोष जाटव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को ग्राम मौरूद इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम मौरूद निवासीपूनम पिता बैराजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)