Monday, December 21, 2009

धार्मिक स्थलो पर डिस्टरवेन्स करने, वाहनो को जलाने व धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर श्री संजय राणा ने पुलिस थाना महू क्षैत्रान्तर्गत जनवरी २००९ से लगातार धार्मिक स्थलो पर डिस्टरवेन्स करने , वाहनो को जलाने तथा धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने की हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा आज दिनांक २१ दिसम्बर २००९ को दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके अधिनस्थ आरक्षक मुन्नालाल व कुॅवरजी ने जनवरी २००९ से लगातार हो रही घटनाऐं जिसमें १४-१५ वाहनो में आग लगाने की घटनाऐं दो धार्मिक स्थलो को डिर्स्टवेन्स करने की घटनाऐं तथा दो घटनाऐं धार्मिक भडकाऊ परर्चे बाटने की घटनाऐं करने वाले आशुतोष पिता सोहनलाल चौरसिया (२३) निवासी मैन स्ट्रीट महू तथा जाहिद खान पिता सुभान खान (१९) निवासी शंकर बिजली वाले का बगीचा सिमरोैल रोड महू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो को दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इनके द्वारा घटित किये गये करीबन २० मामलो मे विस्तृत पूछताछ की जावेगी।

२३ वर्ष पुराना स्थाई नकबजन वारंटी गिरफ्‌तार

थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं. २७०/८६ धारा ४५७,३८० भादवि का स्थाई फरार वारंटी हमीद हुसैन पिता सफाअत हुसैन नि. ६८,६९ छत्रीबाग इंदौर को गिरफ्‌तार करने में छत्रीपुरा पुलिस को सफलता मिली । आरोपी मरघटिया मंदिर के पीछे म.न. ७ मे भोपाल रहने चला गया था , आरोपी के विरूद्व पूर्व में टी.वी. चोरी करने का आरोप था जो घडी सुधारने का काम करता था, वर्तमान मे अपने लडको के साथ भोपाल मे रहने चला गया था । आरोपी पारिवारिक विवाद में इन्दौर आया था जो मुखबीर की सूचना पर पकडा गया । पुलिस क्षत्रीपुरा द्वारा फरार स्थाई वारंटी हमीद हुसैन पिता सफाअत हुसैन नि. ६८,६९ छत्रीबाग इंदौर को गिरफ्‌तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

ऑइल डिपो के सिक्यूरिटी गार्ड द्वारा डिपो से पेट्रोल चुराने का प्रयास गार्ड गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ के २१ बजे अभिलाश पिता मधुकरराव (४५) निवासी एचपीसीएल डिपो मांगलिया इन्दौर की रिपोर्ट पर एचपीसीएल ऑइल डिपो के सिक्यूरिटी गार्ड संगमनगर इन्दौर निवासी ज्ञानेन्द्रप्रतापसिह पिता छोटेलाल के विरूद्ध धारा ३८१,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० दिसम्बर २००९ के २०.३० बजे ऑइल डिपो के सिक्यूरिटी गार्ड ज्ञानेन्द्रप्रतापसिह द्वारा एचपीसीएल ऑइल डिपो से पेट्रोल चुराने का प्रयास, जिसे मौके पर ही पकड लिया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी ज्ञानेन्द्रप्रतापसिह को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ गिरफ्तारी व १५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं २६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १२९ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १२९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १२९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा व्यवसायिक वाहनों के चालकों की सुविधा के लिए ब्लु कार्ड व सी एन जी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतगर्त सभी यात्री वाहन, माल वाहक वाहन, स्कूल वाहन व समस्त प्रकार के वाहन जिनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है , उनके चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनाये जा रहे है। अतः वाहन संचालको से अनुरोध से है कि वे अपने चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र ३०.१२.२००९ तक बनबा लेवे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट की कॉपी एवं फाटो संलग्न करे। चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक का समय यातायात थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर रखा गया है व २२.१२.२००९ से महू नाका (यातायात) थाने पर यह सुविधा जारी रहेगी।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २० दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को हथियारो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को किबे कम्पाउण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कलाली मोहल्ला छावनी इन्दौर निवासी रवि पिता मोतीलाल वर्मा (१८) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम शायदा लाखन पिता पूनाजी (२३) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक छूरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजादनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नरेन्द्र , अक्कू,राजेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावनानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले महेश व प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर समाजवादनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद शानू, मोहम्मद तारीख, मो० भूरूखान, मो० कयूम, तथा मोह० असरफ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जामली तालाब के पास से अवैध शराब सहित यही ग्राम जामली की रहने वाली शान्तीबाई पति भैरूलाल (६०), रामकन्याबाई पति तेजराम (४५) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २० दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जलोदिया खान से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले अन्तरसिह पिता बोन्दरसिह (४०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से ४ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।