Tuesday, October 18, 2016

बीमारी ठीक करने के नाम पर झाड़ फूंक कर, लोगों से ठगी करने वाला बाबा, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से ठगी के सोने-चांदी के जेवरात सहित दो लाख रूपये का माल बरामद


इन्दौर 18 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना चंदन नगर पर फरियादिया मंजू सिंगार पति गोमा सिंगार निवासी भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर द्वारा रिपोर्ट की गई कि वह अक्सर बीमार रहती थी तो, आसपास के लोगो एवं उसके काका की लड़की पवित्रा से सुना की चंदन नगर नालेपार रहने वाले मोहसीन बाबा नाम का व्यक्ति दुआ, ताबीज, जडी बूटियों एवं झाड फूंक से बीमारी ठीक कर देता है। तब वह अपने पति गोमा के साथ मोहसीन बाबा से मुलाकात की तो, मोहसीन बाबा आसन पर बैठे हुऐ थे। फरियादिया द्वारा बाबा को अपनी बीमारी के बारे में बताया तो उनके द्वारा उससे ईलाज के नाम पर सोने चादी के जेबरात ले लिये गये, जब बाद में फरियादिया ठीक नही हुई तो उसके द्वारा अपने जेबरात मोहसीन बाबा से वापस मांगे जाने पर मोहसीन बाबा द्वारा जेबर देने से इंकार कर दिया। फरियादिया कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकार के ठगी के प्रकरणों में, ठगी के शिकार हुए लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा, ऐसे ठगी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सखत कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के देखरेख में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, प्रकरण के आरोपी मोहसीन बाबा पिता बब्बू खां निवासी नालेपार चंदन नगर इंदौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब दो लाख रूपये का माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य लोगों के साथ की गयी ठगी व माल बरामदगी के बारें में पूछताछ की जा रही है। आरोपी मोहसीन बाबा एक शातिर अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसके विरूद्ध पूर्व में पुलिस थाना एमआईजी में भी एक प्रकरण पंजीबध्द होना ज्ञात हुआ है तथा थाना चंदन नगर में भी पूर्व में 420 भादवि के अपराध में गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनमें, थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. अशरफ अली अंसारी, आर पंकज सावरिया, आर. आरिफ खान, आर. संजीव शर्मा तथा आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


गुम हुए मोबाईल से फोटो एडिट कर, महिला की फोटो अपनी डीपी पर लगाकर, मैसेज करने वाला, वी. केयर फॉर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 18 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को, उसका फोटो एडिट कर, एक लड़के के साथ का फोटो अपनी व्हाट्‌सअप डीपी पर लगाकर,  मैसेज करने वाले, युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका के पति ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा मोबाईल कहीं गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसके पति द्वारा एरोड्रम थाने व सिटीजन कॉप पर की गयी थी। कुछ दिनों पहले आवेदिका के पास उसकी दोस्त का फोन आया कि, उसके पास किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से व्हाट्‌सअप मैसेज आ रहे है और उस अज्ञात नम्बर की डीपी पर आवेदिका व एक लड़के की फोटो लगी है। यह बात आवेदिका द्वारा अपने पति को बताने पर, उन्होने शिकायत दर्ज कराई गयी।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक विक्रम खाड़े पिता समरथ खाड़े (18) निवासी डाबा, खामखेड़ा तहसील कसरावद जिला खरगोन को नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपी विक्रम खरगोन का रहने वाला होकर वर्तमान में इन्दौर में नवलखा बस स्टेण्ड पर सिक्युरिटी की जॉब कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी विक्रम को पकड़कर, पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 702/16 धारा 403,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


नकली बम रखकर सनसनी फैलाने वाला बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13.10.16 को नगीन नगर मे स्थित रंगोली व्यवसायी अमृतलाल मारु के कारखाने पर खडी महिंद्रा पिकअप (लोडिंग) में बम रखे होने की सूचनाप्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना एरोड्रम की टीम एवं बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियत्रंण में लेते हुए, निरीक्षण के दौरान पाया कि, किसी ने नकली बम रखकर, भय फैलाने की साजिश की गयी है।
            उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा तत्काल जांच प्रारंभ की गयी। जांच के दौरान रंगोली व्यवसायी अमृतलाल मारु द्वारा बताया गया कि 25.09.16 को और दिनांक 13.10.16 को भी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे मोवाईल फोन करके रुपये पैसों के लिये मुझे डराने के लिये भय जैसा माहौल बनाया जा रहा है। और दिनांक 13.10.16 को भी मोवाईल फोन वाले व्यक्ति द्वारा ही बम रखकर मुझे डराने का काम किया गया है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा लगन व तत्परता से कार्य करते हुए मामले का पर्दाफाश कर, प्रकरण के  अज्ञात आरोपी गणेश पिता ओमप्रकाश जोनवाल (23) निवासी 181-बी राजनगर थाना चंदननगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह के नेतृत्व में, उनि. एस.एस.बघेल, सउनि एम.एल. मीणा, आर. कमलेश, आर. दीनदयाल, आर. पंकज शुक्ला, आर. माखन चौधरी तथा आर. आशीष का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 102 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को 03 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिट्‌टी खदान बिचौली मर्दाना बिजली पुल के नीचे, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, दुर्गेश पिता ओमप्रकाश दीवान, ओमप्रकाश पिता जोखिलाल गुर्जर, गोलू पिता राजधर रावत, अशोक पिता बाबूलाल सोनी कंडलपुरा, खिलान पिता राजाराम राजपूत तथा दीपेन्द्र पिता राममिलन चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2057 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।         
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को 00.30 बजे, 12/10 रोहित किराना स्टोर के सामने लाइट के खंभे के नीचे परदेशपुरा,इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, ऋतिक जैन पिता सुनील जैन, सुशील पिता यशवंत शाक्यवार, शुभम पिता मनोहर कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 560 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।             
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रतवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अक्टूबर  2016 को 08 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सार्वनिक स्थान पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर  2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी पुल के पास मार्तण्ड नगर टर्निंग, इंदौर से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर, ओम प्रकाश उर्फ होल्टर पिता कन्हैयालाल, संजय पिता हरिप्रसाद यादव, शंकर पिता टीकाराम तथा शिवप्रसाद उर्फ कालू पिता गजराज सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर  2016 को 01.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहा बेटमा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, अपना होटल जिला धार निवासी सचिन सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 120 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2016 को 17.05 बजे, अहीरखेडी कांकड पावर हाउस के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले जानुखान पिता आरिफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।