Tuesday, October 18, 2016

गुम हुए मोबाईल से फोटो एडिट कर, महिला की फोटो अपनी डीपी पर लगाकर, मैसेज करने वाला, वी. केयर फॉर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 18 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को, उसका फोटो एडिट कर, एक लड़के के साथ का फोटो अपनी व्हाट्‌सअप डीपी पर लगाकर,  मैसेज करने वाले, युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका के पति ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा मोबाईल कहीं गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसके पति द्वारा एरोड्रम थाने व सिटीजन कॉप पर की गयी थी। कुछ दिनों पहले आवेदिका के पास उसकी दोस्त का फोन आया कि, उसके पास किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से व्हाट्‌सअप मैसेज आ रहे है और उस अज्ञात नम्बर की डीपी पर आवेदिका व एक लड़के की फोटो लगी है। यह बात आवेदिका द्वारा अपने पति को बताने पर, उन्होने शिकायत दर्ज कराई गयी।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारात्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक विक्रम खाड़े पिता समरथ खाड़े (18) निवासी डाबा, खामखेड़ा तहसील कसरावद जिला खरगोन को नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर से पकड़ा गया। आरोपी विक्रम खरगोन का रहने वाला होकर वर्तमान में इन्दौर में नवलखा बस स्टेण्ड पर सिक्युरिटी की जॉब कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी विक्रम को पकड़कर, पुलिस थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 702/16 धारा 403,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment