Friday, December 2, 2011

०६ आदतन, ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, नरेन्द्र, आनंद, सुनिल, नीरज, सर्वेष तथा गब्बर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १९.२० बजे कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, राजेष तथा इमाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को ११.३० बजे भमोरी कलाली के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले बंषीलाल, अनिल तथा खेमचन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १४.३० बजे मच्छी बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रीबाग इंदौर निवासी भारतसिंह पिता किषोरीलाल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०१ दिसम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अखिलेष पिता प्रेमप्रकाष (३६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपए कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक ३० नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा पुल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा निवासी विजय पिता करणसिंह राठौर (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।