Wednesday, February 10, 2010

मोबाइल कोर्ट द्वारा चालानी कार्यवाही की गई

आज सेन्ट्रल कोतवाली थाना क्षैत्र मे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इन्दौर श्री अयाज मोहम्मद द्वारा मोबाइल कोर्ट लगाई गई जिसमे लगभग १०५ वाहनो एवं दुकानदारो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हजारों रूपये की जुर्माना राशी वसूली गई इस दौरान अवैध रूप से पीली बत्ती लगाये घूम रहे वाहनो पर भी कार्यवाही करते हुए चालान बनाये गये। मोबाइल कोर्ट ने शास्त्री मार्केट,सियागंज,हाथीपाला चौराहा, रेल्वे स्टेशन, महारानी रोड, कोठारी मार्केट आदि चौराहो पर घूम फिर कर चालान बनाये। संचालित इस अभियान में विषेष रूप बिना नम्बर के वाहन,विधिवत नम्बर न लिखे वाहन,अनाधिकृत रूप से लाल/पीली बत्ती लगे वाहन तथा रजिस्ट्रेषन शर्तो के उल्लंधन करने की स्थिती में की गयी ।

दुपहिया वाहनो में आग लगाकर जलाने वाला बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस थाना महू क्षैत्रान्तर्गत विगत कई दिनो से बीएसएनएल कार्यालय महू की पार्किग में खडे किये गये दुपहिया वाहन व बीएसएनएल कालोनी महू, डॉक्टर कालोनी महू, पत्तीबाजार महू, तथा मेन स्ट्रीट महू में दुपहिया वाहनो में आग लगाकर जलाने की घटनाऐं लगातार घटित हो रही थी। इस सम्बध में पुलिस महू द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को अमितेश पिता सोहनलाल चौरसिया निवासी मेन स्ट्रीट महू को गिरफ्तार कर आज दिनांक १० फरवरी २०१० को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस महू द्वारा दिनांक १३ फरवरी २०१० तक आरोपी अमितेश का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है। पुलिस महू द्वारा आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है तथा इसके अन्य साथियो की भी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

फर्जी जमानत देते हुए एक गिरफ्तार

पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक ९ फरवरी २०१० के १९.२० बजे प्रकाश पिता भैरूलाल (५०) निवासी ग्राम जामली महू के विरूद्ध धारा ४२०.४१९.४६७.४६८.४७१.२०५ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी प्रकाश ने जैल मे बन्द किसी आरोपी की जमानत हेतु फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने की नियत से मकान मे घुसा युवक गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक ९ फरवरी २०१० के २३ बजे मधुसूदन पिता प्रहलाद शर्मा (४८) निवासी सिन्धी कालोनी महू की रिपोर्ट पर सुनील पिता रामसिह (२७) निवासी ग्राम कुक्षी जिला धार के विरूद्ध धारा ४५७ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गईजॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनाक ९ फरवरी २०१० के २२.३० बजे आरोपी सुनील फरियादी के मकान मे दीवाल फॉद कर चोरी करने की नियत से अन्दर प्रवेश किया था जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस महू द्वारा आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अश्लील सीडियों सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक ९ फरवरी २०१० के १०.५० बजे पे्रम पिता राधेश्याम कोशल (२२) निवासी कम्पेल के विरूद्ध धारा २९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस खुडैल द्वारा दिनाक ८ फरवरी २०१० के १६ बजे कम्पेल बस स्टेण्ड से आरोपी पे्रम को ७ नग अश्लील सीडियां ले जाते हुए पकडा। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १७१ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १७१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १७१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
       

       

०२ आदतन अपराधी एवं ०५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को गणेश लॉज के पास छोटीग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी अनिल पिता प्यारेलाल करोसिया (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी अनिल करोसिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टा जुऑ खेलते हुए १४ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को यादव मोहल्ला पानी की टंकी के पास महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आशिष, वीसू, योगेन्द्र, मन्टू, प्रताप, शैलेन्द्र, राहुल तथा विवेक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बालमुकुन्द, लालू, तथा अनिल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस किशनगज द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को ग्राम उमरिया बंसल कालेज के सामने से सट््‌टे की गतिविधियो में लिप्त यही यही उमरिया निवासी महेश पिता कडवासिह (२५), तथा अरूण पिता अशोक पांचाल (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को एन.सी.पी.ग्राउण्ड परदेशीपुरा इन्दौर से सट््‌टे की गतिविधियो में लिप्त यही यही नन्दानगर इन्दौर निवासी राजेश पिता श्यामलाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ /सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक ०९ फरवरी २०१० को जंजीरा वाला चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी सुनील पिता ताराचन्द (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस तुकोगंज द्वारा सुनील आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।