इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी नगर इंदौर की रहने वाली एक छात्रा ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी उसके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात लडके द्वारा फोन व मैसेज कर दोस्ती करने के लिये परेषान किया जा रहा है।
षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुये सिम नं. के आधार पर अनावेदक अमित पिता सुभाष अग्रवाल निवासी उपाध्याय नगर शुजालपुर मण्डी को पकडा। अनावेदक अमित ने बताया कि उसकी व आवेदिका की पूर्व में दोस्ती रही है। दोनो एक ही जगह के रहने वाले है, आवेदिका व अनावेदक के परिवार में शुजालपुर में दोनो की दोस्ती के संबंध में बैठक हो चुकी है किन्तु अनावेदक आज फिर आवेदिका से मिलने इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।
षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुये सिम नं. के आधार पर अनावेदक अमित पिता सुभाष अग्रवाल निवासी उपाध्याय नगर शुजालपुर मण्डी को पकडा। अनावेदक अमित ने बताया कि उसकी व आवेदिका की पूर्व में दोस्ती रही है। दोनो एक ही जगह के रहने वाले है, आवेदिका व अनावेदक के परिवार में शुजालपुर में दोनो की दोस्ती के संबंध में बैठक हो चुकी है किन्तु अनावेदक आज फिर आवेदिका से मिलने इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।