Thursday, August 25, 2011

छात्रा को फोन तथा एसएमएस कर परेशान करने वाला युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मी नगर इंदौर की रहने वाली एक छात्रा ने वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी उसके मोबाईल फोन पर किसी अज्ञात लडके द्वारा फोन व मैसेज कर दोस्ती करने के लिये परेषान किया जा रहा है।
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम ने सतर्कता एवं सूझबूझ दिखाते हुये सिम नं. के आधार पर अनावेदक अमित पिता सुभाष अग्रवाल निवासी उपाध्याय नगर शुजालपुर मण्डी को पकडा। अनावेदक अमित ने बताया कि उसकी व आवेदिका की पूर्व में दोस्ती रही है। दोनो एक ही जगह के रहने वाले है, आवेदिका व अनावेदक के परिवार में शुजालपुर में दोनो की दोस्ती के संबंध में बैठक हो चुकी है किन्तु अनावेदक आज फिर आवेदिका से मिलने इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा व वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है।

कुख्यात नकबजन पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि अपराध शाखा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में कुख्यात नकबजन भय्‌यू उर्फ योगेश नाम का व्यक्ति नकबजनी कर रहा हैं और बहुत पैसे खर्च कर रहा हैं। उक्त सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के प्र.आर. संजय भदौरिया आरक्षक चंदरसिंह, जितेन्द्र, रणवीरसिंह, रविराज सक्तावत को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया।
        निरीक्षक जयंत राठौर को अपनी टीम सहित बाणगंगा क्षेत्र में उक्त नकबजन की तलाश करते पता चला कि भय्‌यू उर्फ योगेश नाम का लड़का खारचा बाणगंगा क्षेत्र में कई नकबजनी कर चुका हैं, पूर्व में भी थाना बाणगंगा पर नकबजनी में गिरफ्‌तार हो चुका हैं। इस सूचना पर टीम ने खारचा भगतसिंह नगर में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करते उसने बताया कि उसका नाम भय्‌यू उर्फ योगेश पिता सूर्यप्रकाश दुबे नि० ५५/२ भगतसिंह नगर इन्दौर हैं, उसने करीब ४ माह पूर्व खारचा बाणगंगा में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर व नगदी चुराये थे, टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से लाखों रूपये के सोने व चांदी के जेवर बरामद कर आरोपी से पूछताछ जारी है नकबजनी के और भी कई मामले खुलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा सुपुर्द किया गया हैं।

०३ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६० गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २३.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्युनिटी हॉल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कादिर, अजहर, युनूस, भोला, आकाष, रामसिंग, अब्दुल कादर, वाहिद, इमरान, फिरोज, जाहिद तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १७.४५ बजे नेहरूनगर राऊ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहसिन, शाकिर तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भीमनगर इंदौर निवासी संजय पिता अनिल इंगले (२२), आनंद नगर इंदौर निवासी तेजू पिता कालू तवर (३२), भड़किया बिजलपुर निवासी सचिन पिता राधेष्याम (२२) तथा निहालपुर मुण्डी निवासी सुमितलाल पिता मनीराम जाटव (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४८० रूपये कीमत की १४६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को २१.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले तारकदेव नगर इंदौर निवासी पवन पिता मोहनलाल चोरसिया (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे ग्राम डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता छगनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १६.०० बजे महूॅगॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता सिरनाथ सिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी शेखर पिता उत्तम नीमा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।