Wednesday, January 5, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा एक मिषन है,इन्टर मिषन नहीं,

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के पॉचवे दिवस आज नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयबीर सिंह भदोरिया तथा डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर सुरक्षा समिति परदेषीपुरा व्दारा प्रातः ९ बजे से तीन पुलिया पुलिस चौकी से दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट लगाने की अनिवार्यतः एवं हेलमेट से होने वाली सुरक्षा हेतु जनजागरण अभियान के रूप में रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में पूर्वीक्षेत्र यातायात के थाना प्रभारी एच.एस.रधुवंषी, परदेषीपुरा नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेष शर्मा, थाना परदेषीपुरा के सी.एस.पी.संयोजक जुगल किषोर गुर्जर, विष्णु वैद्य, सहित लगभग ६२ नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व्दारा मोटर सायकल सवार तथा उसके पीछे बैठने वाले सवार ने हेलमेट लगाकर अभियान की शुरूआत करते हुए तीन पुलिया से पाटनीपुरा, मालवामील चौराहा,लेन्टर्न चौराहा,जंजीरवाला चौराहा, हुकुमचन्द्र धण्टाघर चौराहा,पलासिया चौराहा,गीताभवन चौराहा,व्हाईट चर्च चौराहा, होते हुए यातायात पार्क में १०.३० पर रैली समाप्त हुई ।
        हेलमेट के प्रचार-प्रसार तथा दुर्धटनाओं की रोकथाम में हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में दो पहिया वाहन विक्रेताओं की ओर, रैली का आयोजन किया गया । यह रैली ११.३० बजे दषहरा मैदान से रवाना होकर महू नाका, गंगवाल बस स्टैण्ड,राजमोहल्ला,बड़ागणपति,से वायरलेस टी से टाटा स्टील,किला टर्निग,महेष गार्ड,मरीमाता,पोलोग्राउण्ड, दरगाह चौराहा,राजकुमार ब्रिज,जीएसटीआयटीएस, अण्डरब्रिज,गॉधी चौक,नेहरू चौक,एम.वाय.एच. होकर व्हाईट से यातायात पार्क पर १२.३० बजे समाप्त हुई इस रैली में १८ दो पहिया वाहन चालक एवं सवारी व्दारा हेलमेट लगाकर हेलमेट का प्रचार-प्रसार किया गया । संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ४० यात्री वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया ।  इस प्रषिक्षण षिविर में मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रधुवंषी,सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        ग्रुप कमांडर सुश्री आरती मोर्य तथा राकेष शर्मा के नेतृत्व में  आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा महू नाका,राजबाड़ा,डीआरपी.लाईन,रीगल चौराह बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेषन पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं आम वाहन चालकों एवं नागरिकों में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । शहर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर आर.आय.ग्रुप के ३० बच्चों व्दारा  बाद दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी तथा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स तथा स्टीकर्स का वितरण किया गया, शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत्‌ समझाईष दी गयी ।  यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी ।
        पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बसस्टैण्ड, आर.एन.टी.मार्ग, ट्रेजर आयलैण्ड, पलासिया चौराहा, ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी, पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया । द्यइसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र में चलित वाहन व्दारा प्र.आर.१६३० कामेष्वर व्दारा एम.जी.रोड़,राजबाड़ा,सुभाष मार्ग,जवाहर मार्ग,गंगवाल बस स्टैण्ड,प्रताप चौक,डी.एम.कार्यालय,भॅवरकुॅआ चौक,सपना संगीता रोड़,मोती तवेला,नन्दलालपुरा तथा फृ्रटमार्केट में यातायात नियमों का प्रचार किया गया ।    

विंध्या इंस्टिट्यूट में स्टे्रेस मैनेजमेंट पर कार्यषाला

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईन्स खण्डवा रोड द्वारा सामुदायिक सेवा अभियान तहत एक तीन दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई है। इसमें स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मानसिक तनाव से निपटने का प्रषिक्षण दिया  जा रहा है । स्ट्रेस मैनेजमेन्ट मुख्यवक्ता प्रो. आषीष ग्वाल,हेल्दी लिविंग मुख्यवक्ता प्रो.अमित विजय पाटिल,टाईम मैनेजमेंट मुख्यवक्ता प्रो. डॉ. टी.एस.सिंघटवाडिया तथा चाईल्ड एज्युकेषन मुख्यवक्ता प्रो.ए.जे. सिध्दीकी ने अपने विषय से सम्बधित गुर सीखाये । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंकिता नीमा व्दारा किया । आयोजन का व्दितीय दिवस जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और ट्राफिक थाने से ४५ं पुलिस कर्मियों में उपस्थित रहे । इस सम्पूर्ण आयोजन में डी.एस.पी.प्रदीपसिंह चौहान पूर्वीक्षेत्र,डी.एस.पी. पष्चिम क्षेत्र एम.के.जैन तथा थाना प्रभारी पष्चिम क्षेत्र एच.के.कन्हौआ तथा विभिन्न थानों से पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की।   
        व्हाईट चर्च तथा यातायात थाना पष्चिम के सामने यातायात विभाग एवं प्रदूषण के व्दारा संयुक्त रूप से निःषुल्क वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन कर २०३ वाहनों को चेक किया गया,प्रदूषित वाहनों के चालकों एव ंवाहन स्वामियों को अपने वाहन दुरूस्त रखने की समझाईष दी गयी । गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा, तथा द्ययषवन्त प्लाजा  यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।
        यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के तहत,षहार के ६मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के व्दारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अनाउन्समेंट करके लोगों को व्यवस्थित रूप से वाहन चलाने की समझाईष दी गई। यातायात के अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में पहुूॅच कर अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी तथा पम्पलेट्स स्टीकर्स साहित्य वितरण किया । यह कार्यवाही  पूर्वीक्षेत्र में सउनि.सी.पी.सोलंकी व्दारा सन्मति स्कूल,सउनि.राजपालसिंह यादव व्दारा किड्स सेवन क्लर्क कॉलोनी तथा पी.एस.यादव व्दारा एल्वा स्कूल नार्थतोड़ा में,सउनि.एस.एस.कुषवाह व्दारा भूमिका हा.से.स्कूल तथा सत्यसॉई स्कूल में  उपरोक्त कार्यक्रम संचालित किया गया। पष्चिम क्षेत्र में सउनि. एन.के.मिश्रा व्दारा मेड़तवाल हा.से.स्कूल एयरर्पोट,सउनि.आर.एस.केषकर व्दारा अध्यांषू हा.स्कूल में षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
        नगर पालिक निगम के रिम्वुअल अधिकारी श्री अरोरा एवं यातायात विभाग के सउनि आर.एस.केषकर मय यातायात एवं नगरपालिक के अमले सहित संयुक्त रूप से मुहिम चलायी गयी । इस कार्यवाही में फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकाने,गुमटियॉ, महू  नाका से कलेक्ट्रेट,लालबाग,अन्नपूर्णा रोड़ रंजीत हनुमान,नरेन्द्र तिवारी मार्ग से हटायी गयी एवं रंजीत हनुमान एवं अन्नपूर्णा रोड़ द्यकी फुटपाथ पर सस्ते हेलमेट की लगी दुकानों को भी हटाया गया । समस्त फुटपाथ एवं गुमटियों की सामाग्री नगरपालिक निगम व्दारा जप्त करने की कार्यवाही की गयी ।  

सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत वाहन रैली

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र कुमार सौरभ ने बताया कि आज दिनांक ०५.०१.२०११ को सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति (सी.एस.पी.सर्कल परदेषीपुरा इन्दौर) व्दारा सुबह ९.०० बजें हेलमेट रैली निकाली गई। उक्त रैली को तीन पुलिया पुलिस चौकी से नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया एवं जिला संयोजक (न.सु.स.) रमेष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली तीन पुलिया से प्रारम्भ होकर पाटनीपुरा, मालवा मील, लैन्टर्न चौराहा, जंजीरवाला चौराहा से गीता भवन होते हुये यातायात पार्क रेसीडेंसी एरिया में समाप्त हुई।
        उक्त रैली में नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी जुगलकिषोर गुर्जर (सीएसपी संयोजक) विष्णू वैध (थाना संयोजक परदेषीपुरा) सुधीर धोलझोंके (थाना संयोजक हीरानगर) मृत्यूजंय उपाध्याय (थाना संयोजक बाणगंगा) के साथ ही वरिष्ठ सलाहकार वीरेन्द्र रांवका के नेतृत्व में लगभग १०० नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अपने-अपने दो पहिया वाहनों पर हेलमेट के फायदे बताते हुये चल रहे थे।

घरेलू गैस टंकी से मारूती वैन में गैस भरते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को ११.५० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग सुनिल पिता कल्याणलाल (३२) निवासी ३११ अंबिकापुरी एक्सटेंषन इंदौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद सलाम, रईस तथा मुबारिक के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी मोहम्मद सलाम, रईस तथा मुबारिक अपने एमओजी लाईन लाबरिया इंदौर दरगाह के पास स्थित गैरेज पर मारूती वैन नं. एमपी-०९/टी/४१४२ में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहे थे। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी मोहम्मद सलाम पिता गफ्फार निवासी क्लाथ मार्केट अस्पताल के पास इंदौर, २. रईस पिता मोहम्मद इषाक निवासी चन्दू कॉलोनी ५ वी गली धार रोड चंदननगर इंदौर तथा मुबारिक पिता हाजी गम्मू निवासी ९/२ नर्सिंग बाजार इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक गैस सिलेंडर भारत कंपनी का, विद्युत चलित मोटर तथा उक्त मारूती वैन नं. एमपी-०९/टी/४१४२  जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को ३० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता नाथूलाल बलाई को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपये कीमत की ८४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को २१.१५ बजे फोकटपुरा तेजपुर गडबडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तेजपुर गडबडी इंदौर निवासी राजू पिता विजय शर्मा (३२) तथा अजय पिता अषोक बलाई (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को २०.३० बजे एमजीसी कंपाउंड देवास नाका इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले उत्तम पिता रमलू शर्मा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को १४.३० बजे ग्राम तेलिया खेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छोटू उर्फ हलेरा पिता मांगीलाल भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये कीमत की ०६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त ०५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ जनवरी २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामचंद्र, देवीसिंह तथा कलाम खॉ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को २०.३० बजे भवानी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले महेष यादव नगर इंदौर निवासी अमित पिता दत्तूराव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को १६.१० बजे मसानिया बजरंग नाले किनारे से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले बजरंगपुरा महूॅ निवासी कल्याण पिता रामेष्वर चौहान (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०५ जनवरी २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्ण बाग चौराहा खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७०/१ वक्रतुण्ड खजराना इंदौर निवासी गोलू उर्फ अरूण पिता विनोद जायसवाल (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।