Wednesday, January 5, 2011

घरेलू गैस टंकी से मारूती वैन में गैस भरते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०५ जनवरी २०११- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ जनवरी २०११ को ११.५० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग सुनिल पिता कल्याणलाल (३२) निवासी ३११ अंबिकापुरी एक्सटेंषन इंदौर की रिपोर्ट पर मोहम्मद सलाम, रईस तथा मुबारिक के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी मोहम्मद सलाम, रईस तथा मुबारिक अपने एमओजी लाईन लाबरिया इंदौर दरगाह के पास स्थित गैरेज पर मारूती वैन नं. एमपी-०९/टी/४१४२ में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहे थे। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी मोहम्मद सलाम पिता गफ्फार निवासी क्लाथ मार्केट अस्पताल के पास इंदौर, २. रईस पिता मोहम्मद इषाक निवासी चन्दू कॉलोनी ५ वी गली धार रोड चंदननगर इंदौर तथा मुबारिक पिता हाजी गम्मू निवासी ९/२ नर्सिंग बाजार इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक गैस सिलेंडर भारत कंपनी का, विद्युत चलित मोटर तथा उक्त मारूती वैन नं. एमपी-०९/टी/४१४२  जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment