Saturday, July 18, 2020

· चंदन नगर पुलिस ने फर्जी गोली कांड का किया पर्दाफाश



·        हत्या के प्रयास के केस में पडोसी को फंसाने के चक्कर में दोस्तों सहित फरियादी खुद ही बना आरोपी

·        आरोपी इमरान व उसकी पत्नि नाजमा, आरिफ उर्फ भुरू, इकरार उर्फ चंदू व जुबेर ने मिलकर पडोसी समीर को हत्या के प्रयास में फंसाने के लिये रचा था षडयंत्र

·        आरोपी इमरान ने अपने ही साथियों से खुद पर गोली चलवाकर कराया था धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

·        आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल बरामद

इंदौर- दिनांक 18 जुलाई 2020- दिनांक 10-07-2020 को फरियादी इमरान पिता अब्दुल रसूल निवासी गीता नगर इन्दौर को जांघ में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। चंदन नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो इमरान ने बताया कि उसके पडोसी समीर व एक अन्य व्यक्ति द्वारा एक्टिवा गाडी पर आकर मुझे जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोली चलाई गई है जो मेरे जांघ पर लगी है । घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया , सिरपुर तालाब के सामने मैन धार रोड इन्दौर स्थित घटना स्थल को सील कर जांच प्रारम्भ की गई । घटना के संबंध में फरियादी इमरान की रिपोर्ट पर समीर व एक अन्य के विरूद्ध धारा 307 भादवि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया ।

       घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरीनारायणचारी मिश्र द्वारा घटना के आरोपियों को पकडने व गम्भीरता से प्रकरण की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया | उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा घटना के प्रत्येक बिन्दु पर बारीकी से चर्चा कर घटना की सही परिस्थितियों की सघन पडताल करने हेतु अति पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक | अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में विवेचना हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने हेतु  निर्देश दिये गये ।

       घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की गई तो उसने स्वयं का धार में होना बताया] जिसे थाने लाकर पूछताछ की गई । तकनीकी रूप से भी आरोपी द्वारा दिये गये बयान की पुष्टि हुई। घटना के समय आरोपी के धार में होने के सीसीटीव्ही फुटेज भी प्राप्त हुए जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी घटना के समय मौके पर न होकर धार में अपने ननिहाल में था। तब फरियादी इमरान के साथियों पर नजर रखी गई तो पता चला कि, घटना के पूर्व वह अपने परिचित व दोस्त आजाद नगर निवासी भुरू उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद आसिफ शेख, चंदू उर्फ इकरार पिता अजीज व जुबेर पिता नबाव खान के अधिक सम्पर्क में रहा है घटना के समय इन्हें साथ में देखा गया है ।

उपरोक्त जानकारी के आधार पर फरियादी के तीनों साथियों को थाना चन्दन नगर में लाकर अलग अलग पूछताछ की गई तो वह टूट गये व तीनों ने ही फरियादी इमरान व उसकी पत्नि नजमा के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । फरियादी का आरोपी समीर से पूर्व से ही झगडा चल रहा था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराये थे इमरान व उसकी पत्नि ने समीर को बडे केस में फंसाने के लिये भुरू उर्फ आरिफ से बात की फिर चंदू व जुबेर को भी शामिल किया । घटना में उपयोग की गई पिस्टल व एक माइस्ट्रो गाडी भुरू ने उपलब्ध कराई, चंदू व जुबेर पिस्टल लेकर माइस्ट्रो गाड़ी से चंदन नगर आये, गाडी को जुबेर चला रहा था व चंदू पिस्टल लेकर पीछे बैठा था इमरान के बताये स्थान अम्मार नगर चौराहे स्थित चिकन सेंटर के पास धार रोड पर यह दोनों पहुंचे जहां इमरान पहले से ही अपनी मोटरसायकल बजाज डिस्कवर पर बैठा मिला | मौका देखकर चंदू ने इमरान की जांघ पर निशाना लगाकर गोली चलाई व दोनों आगे निकल गये लेकिन गोली जांघ में न लगकर मोटरसायकल में लगी तब इमरान तुरन्त अपनी मोटरसायकल स्टार्ट करके चंदू व जुबेर के पास पहुंचा व बताया कि गोली अभी जांघ में नहीं लगी है दुबारा मारनी पडेगी तब थोडा आगे जाकर शिव मंदिर के पास धार रोड पर चंदू ने फिर से उसकी जांघ पर निशाना लगाकर गोली चलाई जो इमरान की जांघ में नीचे तरफ लगकर आरपार हो गई । चंदू व जुबेर अपनी गाडी से चंदन नगर चौराहा होते हुए आजाद नगर भाग गये व इमरान ने पुलिस को सूचना पहुंचाई ।
 आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चन्दन नगर चौराहा व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज तलाश किये गये तो आरोपी चंदू व जुबेर माइस्ट्रो गाडी पर आते जाते हुए व इमरान के साथ घटना कारित करते हुए दिखाई दे रहे हैं । विवेचना के दौरान फरियादी इमरान व उसकी पत्नि द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर किये गये फर्जी गोलीकांड के सभी सबूत जुटा लिये गये व आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल , माइस्ट्रो गाडी व फरियादी इमरान की मोटरसायकल जब्त कर तीनों आरोपियों भुरू , चंदू व जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है । प्रकरण में फर्जी साक्ष्य गढकर न्यायालयीन | कार्यवाही के प्रक्रम को गुमराह व प्रभावित करने तथा आरोपी को झूठा फंसाने का षडयंत्र रचने के कारण इन सभी षडयन्त्रकारियों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 177]192]193]120 बी भादवि व 25]27 आर्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं ।

       आरोपियों को पकड़ने व फर्जी गोली कांड का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर] उनि विशाल यादव] उनि सन्दीपपोरवाल] उनि अश्विनी कुमार चतुर्वेदी]] प्रआर राजभान] प्रआर राकेश सिंह] आर कमलेश चावडा] आर नरेन्द्र सिंह तोमर] आर जितेन्द्र सिंह परमार व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।



· नकबजन गिरोह का फरार सरगना गुरदयाल भँवरकुआ पुलिस की गिरफ्त मे



·       चोरी का माल खरीदने वाले को भी लिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर- दिनांक 18 जुलाई 2020- थाना भँवरकुआ पुलिस द्वारा मार्च-2020 मे नकवजन गिरोह के नानक पिता दिलीपसिह,नरेन्द्र पिता सुन्दरलाल नि. सरदार कालोनी इन्दौर आनंद पिता भुरू नि. समता नगर इन्दौर एंब पंकज पिता बद्रीलाल  नि. कमलानगर पाल्दा को गिर. कर 13 नकवजनी के प्रकरणो मे चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात जप्त कर आरोपियो को न्यायालय मे पेश किया जाकर जेल भेजा गया था। उक्त नकवजनो के गिरोह का मुख्य सरगना गुरदयाल पिता हिन्दूसिह थाने के 12 मामलों में फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम )द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 
       पुलिस उप  महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा निर्देश दिये कि फरार अपराधियो की पतारसी कर गिरफ्तार करे । इस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जोन -2  श्री मनीष खत्री,जोन-1श्री राजेश व्यास एवं श्री दीशेष अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआ को टीम गठित कर  फरार अपराधियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।
       थाना प्रभारी भँवरकुआ इन्द्रेश त्रिपाठी द्वारा सउनि. मधुकर विस्कर्मा प्र.आर. ओमप्रकाश आर. कमल आर. संजय चावडा ,आर. कमलेशचौरे, आर. सतीस भेनिया की टीम गठित कर फरार आरोपियो की पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान दिनाँक 16/07/2020 को मुखविर की सूचना पर फरार आरोपी गुरदयाल पिता हिन्दूसिह नि. मानसरोवर कालोनी देव गुराडिया जिला इन्दौर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया उसके द्वारा अपने साथी नानक सिकलीगर,नरेन्द्र,आनंद मंनजीतसिह के साथ मिलकर भँवरकुआ क्षेत्र मे 12 मकानो के ताला तोड कर सोने चाँदी के जेवरात,नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया हैं। आरोपी गुरूदयाल द्वारा कुछ चोरियो का माल सस्ते मे संदीप गुप्ता को बेच दिया था। बेचा गया माल संदीप गुप्ता से जप्त कर धारा 411 भादवि का आरोपी संदीप गुप्ता को भी बनाया गया है। आरोपियो से अभी तक लगभग 100 ग्राम सोने एंव 100 ग्राम चाँदी के जेवरात जप्त किये जा चुके है आरोपी गुरूदयाल को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य प्रकरणो मे पूछताछ की जा रही है आरोपी से अन्य प्रकरणो का मश्ररुका सोने चाँदी के जेवरात जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है ।
       फरार आरोपी गुरुदयाल को गिरफ्तार करने में आरक्षक संजय चावडा,सतीश भेनिया व कमलेश चौरे की विशेष भूमिका रही।




धोखाघडी के मामले में फरार 5000/- रूपये की ईनामी महिला आरोपी गिरफतार


इंदौर- दिनांक 18 जुलाई 2020- वर्ष 2019 में फरियादिया पुष्पाबाई पति ओमप्रकाश प्रजापत निवासी 44 अर्चना नगर इंदौर का श्रीराम नगर स्थित प्लाट को आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिनेश प्रजापत को विक्रय कर अवैध लाभ अर्जित किया था,  जिस पर से थाना एरोड्रम पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 420, 467, 468, 120 बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । उक्त प्रकरण में आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह पति जुबेर शाह उर्फ मांगीलाल उम्र 32 वर्ष निवासी संतोष चोरे का मकान गली नंबर 8 गणेश धाम कालोनी थाना बाणगंगा स्थायी 231 हरिफाटक बेगम बाग कालौनी उज्जैन की फरार चल रही थी । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा आरोपियां की गिरफ्तारी हेतु  5000 रूपये नगद ईनाम की उदघोषणा जारी की गई थी ।
         
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा जमीन /प्लाट से संबंधित धोखाघडी के प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती सौम्या जैन को टीम बनाकर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
     
आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गरीब नवाज कालोनी रोड़ पर प्रकरण की फरार आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह आयी हुई है जो वापस जाने वाली है सूचना पर तत्काल टीम भेजकर फरार आरोपियां गीता उर्फ सपना उर्फ सुफिया शाह को गिरफतार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

         उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. कैलाश मिश्रा, आर. अरविन्द सिंह तोमर , म.आर. रितीका शर्मा की  सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।

वाहन चोर पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में


इंदौर- 18 जुलाई 2020- इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती सौम्या जैन को चोरी के स्पाट चिन्हित करने तथा उक्त स्थलो पर सतत निगाह रखने व समय बदल बदल कर चेकिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । 
                                    आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नगीन नगर पुलिया के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लिये खडा है व कोई वारदात करने की फिराक में है । उक्त सूचना पर तत्काल टीम को भेजकर संदिग्घ व्यक्ति को पकडा जिनका नाम पता पूछते रवि बैरागी पिता कन्हैयालाल बैरागी उम्र 27 वर्ष निवासी 88 बी नगीन नगर इंदौर का होना बताया । जिसके कब्जे में ली हुई मोटरसाईकिल के इंजिन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान करते उक्त मोटर साईकल थाना एरोड्रम के चोरी के अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल होंडा ड्रीम युगा नंबर MP09 QX 4880  का होना पाया जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई मोटरसाईकिल जप्त कर की गई । आरोपी से चोरी के अन्य मामलो में पूछताछ जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

 वाहन चोरी के अपराध में चोरी गई मोटर साईकल की बरामदगी व आरोपी की गिरफतारी में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, आर. सुनील पंवार आर. विशाल विष्ट  की  सराहनीय भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



● वाहन चोरी करने वाले 02 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।


● आरोपियों से चोरी की 04 मोटर साइकिलें बरामद। 

 इंदौर -दिनांक 18 जुलाई 2020- शहर इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानों को वाहन चोरी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर( पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक जोन-3, इंदौर (पूर्व) श्री शशिकांत कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा- निर्देशन में थाना हीरा नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए कल रात मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले  02 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 04 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है।

     कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को थाना हीरानगर पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि 02 युवक चोरी की मोटरसाइकिल लिए एमआर-10  पर स्थित शराब दुकान के पास खड़े हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर जाकर दोनों संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया।उक्त दोनों संदिग्धों से पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम पते 1- आकाश उर्फ भूरा पिता श्यामलाल माली उम्र 19 साल नि हीरा नगर मैन, इंदौर तथा 2- शुभम उर्फ मिंडी पिता विजय सिंह पवार उम्र 20 साल नि लवकुश आवास विहार, इंदौर के होना बताए।  दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अभी तक थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों से उनके द्वारा चुराई गई 04 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनमें 02 बजाज पल्सर, 01 होंडा शाइन एवं 01 एक्टिवा शामिल है। 
     
    आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के प्रआर राकेश, प्रआर रामसिंह, प्रआर महेंद्र सिंह, प्रआर  राजूलाल , आर जितेंद्र गोयल, आर मनोज पटेल, आर विशाल जादौन , आर सुनील बाजपेई एवं आर महेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


★ आईडीबीआई बैंक के साथ लाखों रुपये की धोखाधडी कारित करने वाली गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।






★ फर्जी दस्तावेजो के आधार पर फर्म तथा बैंक मे खाता खोल किया लाखो का गबन।

★ आरोपियो ने स्वयं के क्रेडिट कार्डस को फर्म की POS मशीन में स्वाईप कर निकाले 9,12,000/- रुपये।

★ राशि आहरित कर फर्म व्दारा सामाग्री उपलब्ध ना कराने का किया बैंक में  दावा, विवादित स्थिति में बैंक ने लौटाई क्रेडिट कार्ड धारको की क्रेडिट लिमिट।

★ शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट पर हुआ षडयन्त्र का खुलासा, 02 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री  हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर मे सक्रिय आनलाईन ठगी करने वाले गिरोहो के संबंध मे आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक, (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री राजेश कुमार दंडोतिया व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमो को षडयंत्रपूर्वक छलकपट करते हुए आर्थिक ठगी करने वाले गिरोहो की धरपकड हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये थे ।

       इसी अनुक्रम मे आई. डी बी आई बैंक शाखा नंदलालपुर के शाखा प्रबंधक श्री राजेश कुमार बोरीवाल व्दारा थाना एम जी रोड कर रिपोर्ट की कि  बैक के चालू खाता क्र 0529102000019169 ( मे.विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स) प्रो. सागर पाटीदार द्वारा आई डी बी आई बैंक शाखा नंदलालपूरा (पीपली बाज़ार) जवाहर मार्ग के साथ धोखाधड़ी एवं चार्ज बैक कर बैक के साथ रूपये 932700/- की धोखाधडी कारित की गई। रिपोर्ट पर थाना एम0 जी0 रोड पर अपराध क्रमांक 208/20 धारा 420, 120 (बी) 34 भा.द.वि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण मे आरोपीयो के व्दारा सुनियोजित रूप से योजना बना कर बैक के साथ धोखाधडी करने हेतु पंचम की फेल स्थित विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स संचालक सागर पाटीदार के नाम का फर्जी गुमास्ता लाईसेंस बनवाया। उक्त लाईसेंस बनने के उपरांत आरोपीगणो के व्दारा सुनियोजित रूप से आई. डी. बी. आई. बैंक शाखा नंदलालपुर पीपली बाजार मे  विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोप्राईट के नाम से  खाता धारक सागर पाटीदार पता 318-पंचम की फ़ेल, आर एस भण्डारी मार्ग, मालवा मिल रोड, इंदौर के नाम से खाता खुलवाया गया ।

          उपरोक्त चालू खाते में आईडीबीआई बैंक द्वारा सागर पाटीदार प्रो. विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स के आवेदन पर पॉइंट ऑफ सेल्स मशीन (POS/Card मशीन ) मेसर्स विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स पता 318-पंचम की फ़ेल, आर एस भण्डारी मार्ग, मालवा मिल रोड, इंदौर पर उपयोग के लिए प्रदान की गयी। उपरोक्त चालू खाते में पॉइंट ऑफ सेल्स (POS/CARD) मशीन के माध्यम से कार्ड swipe द्वारा 1. दिनांक 10-02-2020 को 3,79,236, 2. दिनांक11-02-2020 को 2,20,088, एवं 3. दिनांक 12-02-2020 को 3,13,014 इस तरह से कुल 9,12,339/- चालू खाते में जमा हुआ ।  


            इस प्रकार कार्ड स्वाइप के माध्यम से जमा की गयी राशि को (1. दि. 10-02-2020 को 3,40,000/-, 2. दि.11-02-2020 को 2,40,000/-, 3. दि. 12-02-2020 को 3,00,000/- (सभी कैश पेमेंट के द्वारा एवं चालू खाते के एटीएम के द्वारा दि 12-02-2020 राशि 30,200/- की नगद निकासी सागर पाटीदार व साथीयो के द्वारा की गयी। इस तरह गिरोह के व्दारा बैक खाते से कुल राशि 9,10,200/- निकली गयी। इस राशि के निकालने के बाद खाते में बैलेन्स शून्य हो गया।  


उपरोक्त चालू खाते में 10-02-2020 से लेकर 12-02-2020 तक पॉइंट ऑफ सेल्स (POS कार्ड) मशीन द्वारा जमा हुई राशि के विरुद्ध मेसर्स विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स के जिन ग्राहको के द्वारा कार्ड स्वाइप कर भुगतान किया गया था वह सभी परस्पर संगनमत होकर आर्थिक धोखाधडी करने वाले गिरोह का हिस्सा थे जिनमे ग्राहक के रूप मे आरोपी 1.अविनाश तलवानिया पिता सुनील तलवानिया निवासी 618, पंचम की फेल इंदौर के व्दारा तीन क्रेडिट कार्ड  से ट्रांजेक्शन किया गया  तथा आरोपी सुमित मूंदडा पिता प्रहलाद मूंदडा उम्र  वर्ष निवासी 202, एकता आंगन अपार्टमेंट, 175 चिकित्सक नगर इंदौर के व्दारा अपने 06 विभिन्न बैंक के क्रेडिट कार्ड के व्दारा विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नामक फर्म से ट्रांजेक्शन करना बताया।

उपरोक्त आरोपियों व्दारा स्वयं फरीयादी बनते हुए अपने अपने बैक मे डिस्पीयुट फार्म प्रस्तुत कर दावा किया गया कि उनके व्दारा जिन वस्तुओ के लिये विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से सामान खरीदा गया था उक्त सामग्री उन्हे प्राप्त नही हुई है अतः उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट उन्हे पुनः लौटायी जाए। बैंक व्दारा इस स्थिति मे विशाल इलेक्ट्रानिक्स के प्रोप्राईटर सागर पाटीदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो यह पाया गया कि उक्त दुकान  सागर पाटीदार नामक व्यक्ति की न हो कर विशाल जोनवाल की है। इस स्थिति मे आई डी बी आई बैक व्दारा आर बी आई के नियमो का पालन करते हुए क्रेड़िट कार्ड धारको को रूपये 9,32,700/- रूपये लौटाये गये इस प्रकार बैक को रूपये 9,32,700/- की सदोष हानी हुई है ।

              जांच मे यह पाया गया कि आरोपीयो व्दारा  विशाल इलेक्ट्रानिक्स का फर्जी गुमास्ता लाईसेंस बनवाया गया, असत्य दस्तावेजो के आधार पर आई डी बी आई बैक मे खाता खुलवाया गया जिससे संबंधित POS मशीन भी प्राप्त कर ली गई तथा स्वयं के विभिन्न क्रेडिट कार्ड से उपरोक्त POS मशीन मे ट्रांजेक्शन कर  कुल राशि 9,10,200/- जमा करवायी गयी। बाद सभी आरोपीयो की मिली भगत से उपरोक्त राशि को आहरित कर बैक मे विशाल इलेक्ट्रानिक्स व्दारा सर्विस ना दिये जाने संबंधी डिस्पीयुट फार्म भर कर अपनी राशि पुनः प्रदान किये जाने हेतु आवेदन किया । बैक के व्दारा सागर पाटीदार जिसके नाम पर POS मशीन से लिंक किया हुआ बैक खाता था उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो वह फरार पाया गया जब कि उक्त दुकान का प्रोप्राईटर विशाल जोनवाल नामक व्यक्ति की होना पायी गयी  जिसके कारण बैक को रूपये 9,32,700/- लौटाने पडे इस प्रकार बैंक के साथ धोखाधडी कारित की जाना पाया गया ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त- 

45 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17  जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 45 आदतन एंव 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तार, 06 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 02 गिरफ्तार, 05 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमील चैराहा चाय इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, 32/22 नन्दा नगर इंदौर निवासी चम्पालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 180 रुपयें नगदी, सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटे कुम्हारखेडी नाले के इंदौर सें सट्टंे की गतिविधियांे लिप्त मिलें, 246 आन्नद उर्फ अन्नू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें 450 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
           
           
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वेलोसिटी टाॅकीज के पीछे राम कृष्णा बाघ खजराना सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम दीवाल निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।            
            पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास संचार नगर चैराहा बिचैली हप्सी ब्रीज के पास इंदौर पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16 एन संचार नगर कनाडिया रोड निवासी विष्णु अग्रवाल और 201 सी मयूर नगर मुसाखेडी निवासी नितेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।            
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुण्ड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 89 गोविन्द नगर खार्चा इंदौर निवासी हरिनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।                 
            पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामंडल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला लिम्बोदी निवासी रामकला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई। 
            पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा और चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हजारी सोंलकी, और पवनबाई, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रुपयें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तानिया अपार्टमेंट सुदामा नगर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1180 तानिया अपार्टमेंट सुदामा नगर निवासी नरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 11.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाट मैदान महू निवासी महेश भील और मुकेश कोशल तथा धीरज वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6350 रुपयें कीमत की 5 लीटर व 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को  20.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भरत पटेल के खेत के पास ग्राम चोैरडिया से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 71 महावर नगर निवासी रवि और 122 महावर नगर निवासी आनन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरु नाथ ढाबा ग्राम बडीयाकिमा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम माली खेडी अर्जुन परमार पिता उदयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस थाना देपालपूर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को  20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका के पास देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छोटी कलमेर निवासी दुलेसिंह बागवान और देवकरण जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15360 रुपयें कीमत की 04 लीटर व काले रंग की स्पेलम्डर डच्09टस्9956 अवैध शराब जप्त की गई।


            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 12.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 469 बेकरी गली इंदौर निवासी दनवीर उर्फ भय्यू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त कियें गयें।
            पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पापा किराना स्टोर नैनोसिटी बापू गंाधी नगर इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 11/3 सोमनाथ की नई चाल निवासी रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
            पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 64 बटा एक न्यूज चित्रा नगर वेलोसिटी टाॅकीज के पास निवासी दीपक नरविया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एन. टी.सी कलाली ग्राउण्ड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 74 आर्दश बिजासन निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
           
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कडकछ निवासी नीतेश इन्दौर निवासी ललित सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।