Saturday, July 18, 2020

वाहन चोर पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में


इंदौर- 18 जुलाई 2020- इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती सौम्या जैन को चोरी के स्पाट चिन्हित करने तथा उक्त स्थलो पर सतत निगाह रखने व समय बदल बदल कर चेकिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । 
                                    आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नगीन नगर पुलिया के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लिये खडा है व कोई वारदात करने की फिराक में है । उक्त सूचना पर तत्काल टीम को भेजकर संदिग्घ व्यक्ति को पकडा जिनका नाम पता पूछते रवि बैरागी पिता कन्हैयालाल बैरागी उम्र 27 वर्ष निवासी 88 बी नगीन नगर इंदौर का होना बताया । जिसके कब्जे में ली हुई मोटरसाईकिल के इंजिन नंबर एवं चेचिस नंबर का मिलान करते उक्त मोटर साईकल थाना एरोड्रम के चोरी के अपराध में चोरी गई मोटरसाईकिल होंडा ड्रीम युगा नंबर MP09 QX 4880  का होना पाया जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई मोटरसाईकिल जप्त कर की गई । आरोपी से चोरी के अन्य मामलो में पूछताछ जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

 वाहन चोरी के अपराध में चोरी गई मोटर साईकल की बरामदगी व आरोपी की गिरफतारी में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, आर. सुनील पंवार आर. विशाल विष्ट  की  सराहनीय भूमिका रही है, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment