Sunday, April 18, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 31 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 18 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 31 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05  आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को 02 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चैराहे के पास लसुडिया से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बब्बु प्रजापति का मकान मांगलिया निवासी प्रदीप पिता सुरेश सिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नट बोल्ट चैराहे के पास लसुडिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कृष्णचंद्र पिता घनश्याम कनेरिया, शिवपाल पिता प्रेमसिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी मायाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 कों 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिश्र नगर तालाब के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 100 गायत्री नगर इन्दौर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5250 रुपयें 5 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विशाल चैराहा ग्राम भैसलाय इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 138 जयरामपुर कालोनी निवासी मिलन वाधवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10600 रूपयें कीमत की 9 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 04.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोथला फाटा के पास बायपास रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुयश अस्पताल के पीछे 5/2 रेसिंडेसी एरिया इन्दौर निवासी मोहित पिता सुजीत गोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3150 रुपयें कीमत की 45 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकास गार्डन साईड वाली गली इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 731 कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी आकाश पिता भवानी शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा कांकरिया सरकारी स्कुल के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, छोटा कांकरिया थाना मानपुर निवासी विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


· डीआईजी इन्दौर (शहर) एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर द्वारा थाना एरोड्रम के पुलिसकर्मियों के बीच पहुंच लिया लाॅक डाउन/ कोरोना कर्फ्यू के तहत की जा रही कार्यवाही का जायजा।

 


·         पुलिस कर्मियों के बीच पहुंच करोना प्रोटोकॉल के तहत की जाने वाली कार्यवाही एवं उनका उत्साह बढ़ाया

 

इन्दौर दिनांक 17 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।

 

                इसी कड़ी में आज थाना एरोड्रम पर डीआईजी इन्दौर  श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन , एडिशनल एसपी पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे एवं सीएसपी मल्हारगंज श्री जयंत सिंह राठौर सहित थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा सहित थाना प्रभारी सदर बाजार, थाना प्रभारी मल्हारगंज एवं थाना एरोड्रम के समस्त स्टाफ को संबोधित किया गया। उन्होने कोरोना कर्फ्यू में पुलिस के व्यवहार एवं कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कोरोना कर्फ्यू में कानून का पालन कैसे करवाना है, किस प्रकार से अनावश्यक घूमने वालों पर और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है इस बारे में विस्तार से बताया। 

 

                 इस दौरान उन्होनें, पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर, उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे  उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। पुलिसकर्मियों के परिजनों की सुरक्षा उनके उपचार हेतु आवश्यक चर्चा की गई। साथ ही उनसे उनकी अन्य जरूरतों के बारें मे पूछते हुए, उन्हे सैनेटाईजर, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध है कि नहीं। उन्होनें सभी की हौसला अफजाई करते हुए, उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

 

उन्होंनें थाना एरोड्रम पर कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों के कोविड संक्रमण नही होने की प्रशंसा भी की।

 



· रेमडेसिवीर इंजेक्शन विक्रय करने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।

 


·         आरोपी से मौके से 2 रेमडेसिवीर इंजेक्शन व एक मोटरसाइकिल जप्त

·         थाना क्राईम ब्रांच  इन्दौर एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट इन्दौर की संयुक्त कार्यवाही

·         जरूरत मंद एवं आम जनता को धन लाभ हेतू उक्त नकली इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक मे था आरोपी।

·         जप्तशुदा नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत करीब  9600 रूपए

इन्दौर दिनांक 17 अप्रेल 2020 - श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर मे रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं उक्त नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इस सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

           इसी कड़ी में थाना क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना खजराना क्षेत्र में बंगाली चौराहा वाइन शॉप के सामने दो व्यक्ति हीरो मोटरसाइकिल पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन को विक्रय करने हेतू ग्राहकों एवं मरिजों की तलाश मे है उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर बंगाली चौराहा वाइन शॉप के सामने एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP-09/VT5794 को घेरा बंदी कर पकडा जिसमे एक व्यक्ति ने अपना नाम पूछने पर (1)-जितेंद्र पिता मदन सिंह ठाकुर निवासी 302 वैभव युक्ति अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर बताया वह दूसरे ने अपना नाम (2)मनीष पिता प्रेम नारायण कोठी देव पुरी कॉलोनी कनाडिया रोड इंदौर होना बताया दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर जितेंद्र के पास एक रैमडिसीवर इंजेक्शन पाया गया व आरोपी मनीष के पास एक रिसीवर रैमडिसीवर इंजेक्शन पाया गया व उक्त संबध मे आरोपी से वैध लायसेंस के बारे मे पूछते कोई वैध दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का कोई बिल ना होना पाया गया आरोपी ने पूछताछ मे उक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन स्वंय व्दारा विक्रय करने की फिराक मे था उक्त जप्तशुदा दो नग रेमडेसिवीर इंजेक्शन वायल की कीमत करीब 9600  रूपए वह एक हीरो मोटरसाइकिल जप्त की गई ।

               आरोपी (1)-जितेंद्र पिता मदन सिंह ठाकुर निवासी 302 वैभव युक्ति अपार्टमेंट कनाडिया रोड इंदौर बताया वह दूसरे ने अपना नाम (2)मनीष पिता प्रेम नारायण कोठी देव पुरी कॉलोनी कनाडिया रोड इंदौर के विरूध्द थाना क्राईम ब्रांच जिला इन्दौर मे अपराध क्रमांक 11/21 धारा 420,188,34,3 भादवि व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना है ।

· अवैध शराब का परिवहन करने वाला कुख्यात उद्दघोषित आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर ,थाना हीरानगर,थाना भंवरकुआं व थाना किशनगंज की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

 


·         03 थानो (थाना किशनगंज,भंवरकुआं और हीरानगर) के अपराधो  धारा 34(2) आबकारी एक्ट में फरार था आरोपी, *करीब 01 वर्ष से फरार था आरोपी 

·         आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हीरानगर,भंवरकुआं,किशनगंज,राऊ व कनाड़िया थानों पर करीब 07-08 अपराध पंजीबद्ध है,

·         आरोपी के विरूद्ध जिला पुलिस अधीक्षक ,(पश्चिम) द्वारा थाना भंवरकुआं के अपराध में 2000/- व थाना किशनगंज के अपराध में  1000/- के ईनाम की थी उद्दघोषणा ।

 

इन्दौर दिनांक 17 अप्रेल 2020 -  पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार बदमाशो व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा बदमाशो ,स्थायी वारंटियो एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

             इसी अनुक्रम में फरार बदमाशो , स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपीयो की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर,भंवरकुआं,किशनगंज के अपराध में फरार एक ईनामी बदमाश तीन ईमली ब्रीज के पास कहीं जाने के लिये किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर थाना भंवरकुआ के पुलिस बल को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम विक्रम उर्फ विक्की निमजे उम्र-35 वर्ष निवासी हाल माउन्ट कान्वेन्ट स्कूल के पास इंदौर, स्थाई पता 429/5 सर्वहारानगर थाना परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया । बदमाश विक्रम उर्फ विक्की निमजे के विरुद्ध पूर्व में हीरानगर,भंवरकुआं,किशनगंज,राऊ व कनाड़िया थानों पर प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । जिस पर कुल करीब 07-08  अपराध पंजीबध्द पाये गये है ।जो थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 655/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में करीबन 01 वर्ष से फरार है , सांथ ही भंवरकुआं के अपराध क्रमांक 470/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट और थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 710/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में फरार जिसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास करने पर भी आरोपी गिरफ्तारी से अपनी उपस्थिति छुपा रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,(पश्चिम) जिला इन्दौर द्वारा थाना भंवरकुँआ के अपराध में 2000/- रुपये तथा थाना किशनगंज के अपराध में  को 1000/- रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था । जिसे क्राईम ब्रांच व थाना भंवरकुआ संयुक्त की टीम द्वारा पकड़ा गया  तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया ।