Monday, July 10, 2017

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पीने वाला व्यक्ति, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार



इंदौर - दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का  नशा करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना तुकोगंज की टीम को दिनांक 09.07.2017 को  क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर के माध्यम से सूचना मिलीं कि नीलकमल टाकिज के ग्राउण्ड पर अंधेरे की आड मे सुनसान जगह गोमा की फेल पर एक व्यक्ति नशा कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति कुछ पी रहा था । पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उक्त व्यक्ति को पकडा इसके पास मौके से एक पन्नी (एल्युमिनियम फ्वाइल ) चेजर / पाईप ( पाइपनुमा फ्वाइल /पन्नी), एक बंडल बीडी 30 नंबर, एक माचिस , एक पुडिया जिसमे ब्राउन शुगर मिली, जिसे  विधिवित जब्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम वीनू पिता दामोदर मालवीय उम्र 33 वर्ष निवासी 51 मनभावन नगर कनाडिया रोड के पास इन्दौर का होना बताया। पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके विरुद्ध अपराध धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री राजकुमार यादव, उनि  के एस कुशवाह, आरक्षक 951 सचिन शर्मा व आरक्षक 1500 लोकेश की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 10.07.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रोफेसर प्रदीप कुमार चांदे (निदेशक-नारसी मोंजी इंस्टिट्‌यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज इंदौर, पूर्व निर्देशक एस.जी.आई.टी.एस. इंदौर एवं एम.एन.आई.टी. भोपाल) के साथ संवाद किया गया।

प्रोफेसर प्रदीप कुमार चांदे के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
                                प्रो.चांदे द्वारा यातायात नियंत्रण एवं सुदृढ़ बनाये जाने संबंधी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने हेतु निम्न सुझाव दिये -

01.          ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती का उल्लंघन करने वालों की RFID टेक्नालॉजी से तुरंत पहचान की जा सकती है। जिससे वाहन चोरी, यातायात सिग्नल का उल्लघंन करने वालो की पूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। उक्त टेक्नालॉजी से कम खर्च एवं सटीक जानकारी के माध्यम से यातायात को सुगम एवं सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
02.          GPS संचालित सिस्टम द्वारा हाईवे पर वाहनों की गति पर नियंत्रण और गलत बने गति अवरोधकों को हाईवे से हटाया जावें।
03.    यातायात को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रोड पर दाहिने तरफ तथा सीधे जाने वाले ट्रैफिक सिग्नल का समकालिक संचालन जो कि अभी अवरूद्ध रहता है, तथा सुगम ट्रैफिक के प्रवाह के लिये बायीं ओर मुड़ने वाली लेन का विस्तार किया जावे तथा अधिक यातायात से बचने के लिये सर्विस लेन पर नवीन एकल गति अवरोधक का निर्माण किया जावे, हाईवे/फ्रीवे को जोड़ने वाली लेन पर से गति अवरोधकों को हटाया जावे, तथा लैम्पपोस्ट वाले चौराहे जिन पर रोटरी है, उनसे रोटरी हटाया जावें जिससे निद्गिचत ही यातायात को सुगम व सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
04.    इंदौर को आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम से सुसज्जित होना चाहिए इस संबंध में सुझाव है कि यातायात का दबाव भांपने और ग्रीन सिंग्नल के प्रभावशाली उपयोग के लिये निश्चित दूरी पर एक संवेदन स्विच लगाया जावें, उक्त स्विच को दबाने से यह जानकारी मिल जावेगी कि यातयात का दबाव ज्यादा है और दूसरी और कम है, जिसे सिग्नल ऑटोमैटिक उस लेन को कम समय में ग्रीन सिग्नल दे देगा जिससे ट्रैफिक दबाव शून्य हो जावेगा।


    इस कार्यक्रम में अतिथी प्रोफेसर प्रदीप कुमार चांदे के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. चांदे का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7/1 कुशवाह नगर इंदौर निवासी मोनु उर्फ विष्णु पिता विद्यासागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा रोड नहर के किनारे इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रंगवासा रोड़ नहर के किनारे राऊ इंदौरनिवासी सुरज पिता शंकरलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के सामनें, बाणेश्वर कुण्ड इन्दौर, लवकुश चौराहा सांवेर रोड़, बाणगंगा नाका और कुम्हारखाडी देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम किसनखेडा जिला रायबरेली युपी काल मुकाम 21/1 रामनगर इंदौर निवासी राजेश पिता श्रीवास और 32 जयहिंद नगर इन्छौर निवासी तुषार पिता जितेंद्र बौरासी और ग्राम भौंरासा इन्दौर निवासी सोनु उर्फ भरतसिंह पिता रामसिंह ठाकुर और 122 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी गोलु उर्फ जितेन्द्र पिता मुरलीसागर और रामदत्त का भट्‌टा इन्दौर निवासी पवन उर्फ बबन पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार के जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्दआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 का 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी व 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 21.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कम्युनिटी हाल जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, अरवास पिता सालार, साबास पिता सालार खान, नसरूद्‌दीन पिता निजामुद्‌दीन, जावेद पिता मो. खान, सोहेल पिता अब्दुल खालीद तथा बकार पिता असरफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9300 रूपये नगदी व 52 तास पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुतढाबें के पास फोरलेन रोड और आईल मिल के सामनें ग्राम पिगडम्बर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मालवीय नगर किशनगंज इंदौर निवासी शिव यादव पिता प्रभुदीन यादव तथा शीतला माता मंदिर के पास ग्राम पिगडम्बर इंदौर निवासी देवेंद्र उर्फ गुड्‌डु पिता भीमसिंह राणावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 कीमत की 67 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया चौराहा थाना सांवेर और जामोदी आम रोड़ मंदिर के पास थाना सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पंचडेरिया इंदौर निवासी संजय पिता शंकरलाल तथा ग्राम जामोदी इंदौर निवासी लाखन पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 17.30 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर समशान के अदंर हनुमान मंदिर के पास गुजरखेड़ा मंहु से सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, सांतेर निवासी सचिन पिता पुनमचंद पिवाल व यादव मोहल्ला निवासी विकास पिता ओमप्रकाश व वाल्मिकी नगर इन्दौर निवासी मनोज पिता मुकेश चौहान व बदख मोहल्ला मंहु निवासी मिथुन पिता नरसिंह राजपुत तथा अंबेडकर मंदिर के पास गुजरखेड़ा मंहु निवासी नवीन पिता ओमप्रकाश चौहान को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र के गेट के पहले खड़वा रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 29 नागेश्वर धाम कालोनी उज्जैन निवासी पपलु उर्फ नितेन्द्र पिमा विनय सिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर कंडिलपुरा पुलिया के पास़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 44/1 शंकरगंज जिन्सी काली मस्जिद के पीछे इन्दौर निवासी अंचल पिता शिवप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस के जप्त किया गया।

                पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास यादव नगर मोहल्ला मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 29 अस्तबल यादव मोहल्ला मंहु निवासी राजा पिता परमवीर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न. 01 और सुभास मार्ग बडवाली चौकी मुन्ना रेडियों के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 123/1 जुना रिसाला इन्दौर निवासी मो. शाबीर पिता अब्दुल गनी और 82 जुना रिसाला पीठा थाना सदर बाजार इन्दौर निवासी आरिफ पिता इकबाल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो पिस्टल व दो कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।