इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02गैर
जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को
02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
टिगरिया बादशाह रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 7/1
कुशवाह नगर इंदौर निवासी मोनु उर्फ विष्णु पिता विद्यासागर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा रोड नहर के किनारे इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रंगवासा रोड़ नहर के किनारे राऊ
इंदौरनिवासी सुरज पिता शंकरलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर कलाली के सामनें,
बाणेश्वर
कुण्ड इन्दौर, लवकुश चौराहा सांवेर रोड़, बाणगंगा
नाका और कुम्हारखाडी देशी कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, ग्राम किसनखेडा जिला रायबरेली युपी काल मुकाम 21/1
रामनगर इंदौर निवासी राजेश पिता श्रीवास और 32 जयहिंद नगर
इन्छौर निवासी तुषार पिता जितेंद्र बौरासी और ग्राम भौंरासा इन्दौर निवासी सोनु
उर्फ भरतसिंह पिता रामसिंह ठाकुर और 122 जयहिंद नगर इन्दौर निवासी गोलु उर्फ
जितेन्द्र पिता मुरलीसागर और रामदत्त का भट्टा इन्दौर निवासी पवन उर्फ बबन पिता
श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार के जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्दआर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 10 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 64 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
18
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 41 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2017 का
02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी व 41 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
09 जुलाई 2017 को 21.05 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जाकिर कम्युनिटी हाल जुना रिसाला इन्दौर से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, अरवास पिता सालार, साबास
पिता सालार खान, नसरूद्दीन पिता निजामुद्दीन, जावेद
पिता मो. खान, सोहेल पिता अब्दुल खालीद तथा बकार पिता असरफ
खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9300 रूपये नगदी व 52
तास पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपुतढाबें के पास फोरलेन रोड
और आईल मिल के सामनें ग्राम पिगडम्बर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
मालवीय
नगर किशनगंज इंदौर निवासी शिव यादव पिता प्रभुदीन यादव तथा शीतला माता मंदिर के
पास ग्राम पिगडम्बर इंदौर निवासी देवेंद्र उर्फ गुड्डु पिता भीमसिंह राणावत को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4200 कीमत की 67 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पंचडेरिया चौराहा थाना सांवेर और जामोदी आम रोड़
मंदिर के पास थाना सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
पंचडेरिया इंदौर निवासी संजय पिता शंकरलाल तथा ग्राम जामोदी इंदौर निवासी लाखन
पिता रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करने वाले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2017 को 17.30 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर समशान के
अदंर हनुमान मंदिर के पास गुजरखेड़ा मंहु से सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन
करते हुए मिलें, सांतेर निवासी सचिन पिता पुनमचंद पिवाल व यादव
मोहल्ला निवासी विकास पिता ओमप्रकाश व वाल्मिकी नगर इन्दौर निवासी मनोज पिता मुकेश
चौहान व बदख मोहल्ला मंहु निवासी मिथुन पिता नरसिंह राजपुत तथा अंबेडकर मंदिर के
पास गुजरखेड़ा मंहु निवासी नवीन पिता ओमप्रकाश चौहान को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 जुलाई 2017- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09
जुलाई 2017 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सोयाबीन अनुसंधान केन्द्र के गेट के पहले खड़वा रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 29 नागेश्वर धाम कालोनी उज्जैन निवासी पपलु उर्फ
नितेन्द्र पिमा विनय सिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी
कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर कंडिलपुरा पुलिया के पास़ इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 44/1 शंकरगंज जिन्सी काली मस्जिद के पीछे
इन्दौर निवासी अंचल पिता शिवप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई
2017 को 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी
की टंकी के पास यादव नगर मोहल्ला मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 29 अस्तबल यादव मोहल्ला मंहु निवासी राजा पिता परमवीर यादव को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2017 को 15.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला गली न. 01 और
सुभास मार्ग बडवाली चौकी मुन्ना रेडियों के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 123/1 जुना रिसाला इन्दौर निवासी मो. शाबीर पिता
अब्दुल गनी और 82 जुना रिसाला पीठा थाना सदर बाजार इन्दौर
निवासी आरिफ पिता इकबाल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो पिस्टल
व दो कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की
गयी है।
No comments:
Post a Comment