Sunday, October 16, 2011

चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०४ सोने की चैन बरामद

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज कुमार राय को निर्देशित किया था। इस दौरान श्री मनोज कुमार राय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र का बदमाश अंजुम उर्फ साजिद व उसका एक साथी बबलू उर्फ शाकिर हीरो होण्डा पेशन मो०सा० से चैन स्नैचिंग की बारदात कर रहे है, जो कि पूर्व में थाना जूनी इन्दौर तथा पलासिया में चैन स्नैचिंग बंद हो चुके हैं।
    आरोपियों को पकड़ने के लिये अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम ने निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र०आर० दीपक पंवार, रजाक खान, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी व सैनिक रवि को लगाया तो पेशन मो०सा० से एक संदिग्ध बदमाश अंजुम उर्फ साजिद खान पिता गनी (२२) नि० हिना कालोनी खजराना इन्दौर को टीम ने पकड़कर क्राईम ब्रांच में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी बबलू उर्फ शाकिर नि० देवास के साथ ०४ चैने लूटना कबूल किया। उपरोक्त बदमाष अंजुम उर्फ साजिद की निषादेही पर ०४ सोने की चैन बरामद कर ली गयी हैं। शाकिर की तलाश में कई जगह की गई, किन्तु वह नहीं मिला, उसके मिलने पर और भी चैने मिलने की संभावना हैं। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर द्वारा उक्त पुलिस टीम को १० हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गई है।

०७ आदतन, १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२३ स्थाई, १४९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को २३ स्थाई, १४९ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पाटनीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल श्रीवास (६८) तथा उमेष पिता गजराज सिंह (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १७.५५ बजे भमोरी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पू, दिगम्बर, प्रदीप, रवि, अभय तथा चिन्टू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सुनिल, संजय, रमेष, चंदू, कमल तथा पवन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को ११.५० बजे सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गजेन्द्र तथा भोला को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुतारखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लक्खू उर्फ लखन पिता पूनमचंद्र (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरलाई चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई आबादी डकाच्या निवासी राकेष पिता रमेष (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।