Wednesday, October 12, 2011

०२ चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०८ चैन व ०१ मोटरसायकल बरामद


इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया था। इस दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चंदन नगर के ०२ पूर्व बदमाश मुन्नु उर्फ मुन्नवर व उसका एक साथी बाबर के साथ पल्सर मो०सा० से चैन स्नैचिंग कर रहे है, जो कि पूर्व में थाना जूनी इन्दौर की वाहन चोरी में बंद हुए हैं।
        उपरोक्त बदमाषो को पकड़ने के लिये निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, ओंकारनाथ शुक्ला, अमरसिंह, रफीक खान को लगाया तो उन्होने काली पल्सर सहित ०२ संदिग्ध बदमाश मुन्नु उर्फ मुन्नवर पिता अनवर खान (२२) नि० चंदननगर तथा २. बाबर उर्फ फारूख पिता अकबर खान नि० चंदननगर इन्दौर को पकड़ा। क्राईम ब्रांच द्वारा दोनो संदिग्ध बदमाषो से पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त पल्सर गाड़ी थाना एम०जी० रोड क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते आरोपीगणों ने थाना पलासिया, तुकोगंज, चंदननगर आदि क्षेत्रों में वृद्ध महिलाओं के गले से चैन लूटना कबूली, इनकी निशादेही पर ०८ चैन व एक मो०सा० पल्सर बरामद की गई है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में थाना चंदननगर, जूनी इन्दौर, अन्नपूर्णा में मो०सा० चोरी के एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं, आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया हैं।

ऑटो रिक्षा वाहनो के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र श्री  प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ७६ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी ।  इस कार्यवाही में आज यातायात विभाग व्दारा रेल्वे स्टेषन तथा बस स्टैण्ड  के साथ ही साथ अन्य मार्गो पर चेकिंग कार्यवाही करते हुए ४३ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया। इस कार्यवाही में १८ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर उनके विरूध्द नियमानुसार मो.व्ही.एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। १५ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में ऐसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।
        यातायात विभाग व्दारा दिनांक ७-१०-२०११ को नगर के समस्त आटोरिक्षा यूनियन के पदाधिकारियों एवं आटोरिक्षा चालकों की मीटिंग में स्पष्ट निर्देष दिये गये थे कि आटोरिक्षा वाहनों की अनियमिताओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस व्दारा लगातार चेकिंग अभियान संचालित करते हुए बिना मीटर डाउन किये यात्रियों को लाने ले जाने की कार्यवाही करने वाले, रेल्वे स्टेषन बस स्टैण्ड से बिना प्री-पेड सिस्टम का पालन करते हुए यात्रियों को ले जाने पर, वाहन में हर समय वैध दस्तावेज एवं चालक का लायसेन्स रखने की अनिवार्यतः का पालन करने तथा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण आवष्यक रूप से करने हेतु निर्देषित किया गया था । मीटिंग में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों एवं आटोरिक्षा चालकों से अपील की गयी थी कि वे बाहर से आने वाले वाले यात्री तथा आटोरिक्षा वाहन में यात्रा करने वाले यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें, एवं उनको गन्तव्य स्थान तक  पहुॅचा कर ही निर्धारित किराया प्राप्त करें। यातायात विभाग व्दारा आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी रखा जावेगा ।

०१ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को ०२ स्थाई, ६५ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को २०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेगा मॉल एबी रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सोलंकी नगर इंदौर निवासी घनष्याम पिता साहूराम (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को १३.०० बजे धर्मषाला के सामने हातोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, पे्रम, मोहन तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेतीमंडी चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ब्रजविहार कॉलोनी निवासी सोनू पिता नरसिंह पाटीदार (४६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ३२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को १२.२० बजे रेणुका टेकरी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता पूनमचंद्र (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७३५ रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नार्थ तोड़ा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३५ नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी जाकिर पिता जहॉगीर (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा तथा ०९ जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा २३.४५ बजे कोठारी मार्केट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३३७ जवाहर मार्ग निवासी अफजल पिता इस्माईल (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ११ अक्टूबर २०११ को ११.३० बजे पिपलियाहाना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीलनाथ कैम्प निवासी मनीष पिता प्रेमकुमार शर्मा (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।