Wednesday, October 12, 2011

०२ चैन स्नैचर गिरफ्तार, ०८ चैन व ०१ मोटरसायकल बरामद


इन्दौर -दिनांक १२ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई मनोहर ने शहर में बढ़ती हुई चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया था। इस दौरान क्राईम ब्रांच को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चंदन नगर के ०२ पूर्व बदमाश मुन्नु उर्फ मुन्नवर व उसका एक साथी बाबर के साथ पल्सर मो०सा० से चैन स्नैचिंग कर रहे है, जो कि पूर्व में थाना जूनी इन्दौर की वाहन चोरी में बंद हुए हैं।
        उपरोक्त बदमाषो को पकड़ने के लिये निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, ओंकारनाथ शुक्ला, अमरसिंह, रफीक खान को लगाया तो उन्होने काली पल्सर सहित ०२ संदिग्ध बदमाश मुन्नु उर्फ मुन्नवर पिता अनवर खान (२२) नि० चंदननगर तथा २. बाबर उर्फ फारूख पिता अकबर खान नि० चंदननगर इन्दौर को पकड़ा। क्राईम ब्रांच द्वारा दोनो संदिग्ध बदमाषो से पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त पल्सर गाड़ी थाना एम०जी० रोड क्षेत्र से चोरी करना बताया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते आरोपीगणों ने थाना पलासिया, तुकोगंज, चंदननगर आदि क्षेत्रों में वृद्ध महिलाओं के गले से चैन लूटना कबूली, इनकी निशादेही पर ०८ चैन व एक मो०सा० पल्सर बरामद की गई है। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में थाना चंदननगर, जूनी इन्दौर, अन्नपूर्णा में मो०सा० चोरी के एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं, आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया सुपुर्द किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment