इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, March 26, 2011
०८ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ३३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ मार्च २०११ को ०८ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बियाबानी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रमेष पिता घीसालाल, चेतन पिता भवरलाल शर्मा, सुभाष पिता बाबूलाल जैन तथा नवीन पिता रमेष राठौर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३ हजार ८८० रूपये, ०४ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १३.४५ बजे वेटनरी कॉलेज की दिवाल के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले किषनगंज निवासी साजिद पिता शहजाद खॉ तथा नरवर उर्फ नन्नू पिता विक्रम यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को २०.३० बजे हम्माल मोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू, कलीम, कमल, रऊफ, सत्तार तथा नासिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोग नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले संयोगितागंज इंदौर निवासी छोटू पिता देवीलाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ३५० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १७.०० बजे ग्राम इमलीखेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता मदनसिंह चौधरी (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १६.३० बजे ग्राम गुर्दाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गंगाराम पिता शंकरलाल लोधी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २६ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ मार्च २०११ को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजा पिता रामचंद्र भामी (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)