Saturday, February 20, 2010

क्राईम ब्रान्च इन्दौर द्वारा वाहन चोर एवं होस्टलों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर ने क्राईम ब्रान्च के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बढते वाहन चोरी एवं होस्टलों में मोबाईल एवं लेपटॉप के अपराध बढ़ रहे है जिन्हें रोकने के लिये टीम लगाकर प्रभावी कार्यवाही करे ।  अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सूचना मिली कि पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त बदमाश जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी कर रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह को टीम गठित कर छानबीन के लिये बताया गया। जितेन्दसिंह द्वारा उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान के टीम सदस्य आरक्षक राजभानसिंह, आरक्षक बलरामसिंह तोमर, आरक्षक सुरेशसिंह यादव, आरक्षक रविन्द्रसिंह कुशवाह को विगत माह में जेल से रिहा हुऐ वाहन चोरों की छानबीन हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में जेल से रिहा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की संदीप पिता राधेश्याम जाति धनगढ चौधरी निवासी साउथ गाडरा खेडी इंदौर चोरी की हीरोहोण्डा पेशन पर परदेशीपुरा क्षैत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रॉच की उक्त टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा की संयुक्त टीम के साथ संदीप  को चोरी की हीरो होण्डा पेशन गाड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया । उक्त गाड़ी के पीछे संदीप का दोस्त अभिषेक उर्फ पिन्टू पिता दिलीप जोशी उम्र २६ साल निवासी ७/१ चंद्रभागा जूनीइंदौर बैठा था । संदीप एवं अभिषेक की तलाशी लेते संदीप के कमर से एक खटकेदार चाकू एवं अभिषेक की जेब से एक खटकेदार चाकू मिला दोनों से कढ़ाई से पूछताछ करते गाडी हीरो होण्डा पेशन परदेशीपुरा क्षै+त्र से चोरी करना स्वीकार किया एवं पूछताछ करते हुऐ आरोपियों द्वारा सदरबाजार थाना क्षैत्र में मरीमाता चौराहे के पास दिलीपसिंह कालोनी इंदौर में चोरी करना बताया जिसमें एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,एक गिटार एवं एक गैस टंकी चोरी की गई थी । थाना सदर बाजार से पता करते अपराध क्रमांक ३६१/०९ धारा ४५७,३८० भा.द.वि.  तथा सेंट्रल कोतवाली क्षैत्र के तीन लेपटॉप चोरी करना बताया । थाना सेंट्रल कोतवाली से पता करते अपराध क्रमांक ३९३/०९ धारा ३८० भा.द.वि. का स्वीकार किया । एवं अपराधियों द्वारा शहर के कई होस्टलों से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया । अपराधियों की निशादेही पर एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,तीन लेपटॉप ,एक गैस की टंकी ,नौ मोबाईल तथा स्पीकर बरामद किये गये । बरामद की गई संपत्ती की कुल कीमती करीबन तीन लाख रूपये आंकी गई है । आरोपी संदीप पूर्व में थाना तुकोगंज ,सदरबाजार ,मल्हारगंज एवं जूनीइंदौर में पकड़ा जा चुका है । आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य कई वारदात का खुलासा होने की संभावना है ।
       

६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी व उनकी टीम द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत ६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ फरवरी २०१० को एम.आर.-९ रोड पर स्थित लोटस शौ रूम के पास से एक टायर से एक युवक का कंकाल बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर की गई मर्ग जॉच में कंकाल की पहिचान दीपक पिता जीवन पारदी (१९) निवासी चटेगांव लाकता जिला बालाघाट हाल मुकाम मालवीयनगर इन्दौर के रूप में हुई थी। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२.२०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक एक प्रायेवट कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था, विवेचना के दौरान ही पुलिस को यह भी सूचना मिली कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मालवीयनगर इन्दौर में मृतक दीपक का यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) जो कि एक अन्य कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है से मोबाइल फोन की बात को लेकर झगडा हुआ था, इस सूचना पर पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा किशोर शर्मा को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस को किशोर शर्मा ने बताया कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मोबाइल फोन की बात को लेकर हुए वाद-विवाद में मारपीट के दौरान दीपक फर्श पर गिर पडा जिससे उसके सिर में चोट आने से बेहोश हो गया,तो घबराकर मैने अपने पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा को बुलाया, उन्होने देखा कि दीपक तो मर गया है, तो दोनो ने उसको उठाकर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसे पास ही मे पडे टायर के अन्दर छुपा दिया था। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-२० फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे पॉच मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।   
        पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक हनीफ पिता गनी पटेल (३२) निवासी खजराना खेडी इन्दौर,। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक सीताराम पिता जग्गूप्रसाद कुशवाह (६२) निवासी ६९ अम्बेडकर नगर इन्दौर। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक भगवानदास पिता बाबूलाल वर्मा निवासी ६६ए वीणानगर इन्दौर,तथा बसन्त पिता झूठालाल निवासी २६२ बीणानगर इन्दौर, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक यतेन्द्र पिता रामरतन (३६)निवासी कोयलाबाखल इन्दौर ने स्कीम नं० १०३ तेजपुर गडबडी राजेन्द्रनगर इन्दौर का अपना मकान किराये पर देकर किरायेदार की सूचना नही देने पर पुलिस द्वारा उपरोक्त सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

०३ आदतन अपराधी एवं ०२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते पॉच गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को प्रिन्स पैलेस होटल के पास साउथ तुकोगंज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद इमाम, तथा अब्दुल हमीद पिता अब्दुल मोहम्मद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नन्दानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त चन्दननगर निवासी कमल पिता शिवनारायण, परदेशीपुरा निवासी जगदीश पिता गणेशराम चौकसे, तथा सोलंकीनगर इन्दौर निवासी ग्यारसीलाल पिता घनश्याम गोलिया को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को सुलभ शोचालय के सामने परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजिक पिता कल्लू खां (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ६४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नीलकमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी कैलाश पिता दिनेश श्रीनिवास (३०)तथा अमरटेकरी इन्दौर निवासी गणेश पिता सुरेश हरिजन (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को बिनोबानगर स्कूल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले छोटू पिता प्रहलाद (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को दशहरा मैदान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले अलीराजपुर निवासी मनोज पिता वेस्ता भील (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नयापीठा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छत्रीबाग इन्दौर निवासी फिरोज पिता हारूण (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को विकास नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही विकास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता कैलाश भाटी (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।