Saturday, February 20, 2010

क्राईम ब्रान्च इन्दौर द्वारा वाहन चोर एवं होस्टलों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर ने क्राईम ब्रान्च के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बढते वाहन चोरी एवं होस्टलों में मोबाईल एवं लेपटॉप के अपराध बढ़ रहे है जिन्हें रोकने के लिये टीम लगाकर प्रभावी कार्यवाही करे ।  अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सूचना मिली कि पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त बदमाश जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी कर रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह को टीम गठित कर छानबीन के लिये बताया गया। जितेन्दसिंह द्वारा उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान के टीम सदस्य आरक्षक राजभानसिंह, आरक्षक बलरामसिंह तोमर, आरक्षक सुरेशसिंह यादव, आरक्षक रविन्द्रसिंह कुशवाह को विगत माह में जेल से रिहा हुऐ वाहन चोरों की छानबीन हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में जेल से रिहा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की संदीप पिता राधेश्याम जाति धनगढ चौधरी निवासी साउथ गाडरा खेडी इंदौर चोरी की हीरोहोण्डा पेशन पर परदेशीपुरा क्षैत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रॉच की उक्त टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा की संयुक्त टीम के साथ संदीप  को चोरी की हीरो होण्डा पेशन गाड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया । उक्त गाड़ी के पीछे संदीप का दोस्त अभिषेक उर्फ पिन्टू पिता दिलीप जोशी उम्र २६ साल निवासी ७/१ चंद्रभागा जूनीइंदौर बैठा था । संदीप एवं अभिषेक की तलाशी लेते संदीप के कमर से एक खटकेदार चाकू एवं अभिषेक की जेब से एक खटकेदार चाकू मिला दोनों से कढ़ाई से पूछताछ करते गाडी हीरो होण्डा पेशन परदेशीपुरा क्षै+त्र से चोरी करना स्वीकार किया एवं पूछताछ करते हुऐ आरोपियों द्वारा सदरबाजार थाना क्षैत्र में मरीमाता चौराहे के पास दिलीपसिंह कालोनी इंदौर में चोरी करना बताया जिसमें एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,एक गिटार एवं एक गैस टंकी चोरी की गई थी । थाना सदर बाजार से पता करते अपराध क्रमांक ३६१/०९ धारा ४५७,३८० भा.द.वि.  तथा सेंट्रल कोतवाली क्षैत्र के तीन लेपटॉप चोरी करना बताया । थाना सेंट्रल कोतवाली से पता करते अपराध क्रमांक ३९३/०९ धारा ३८० भा.द.वि. का स्वीकार किया । एवं अपराधियों द्वारा शहर के कई होस्टलों से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया । अपराधियों की निशादेही पर एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,तीन लेपटॉप ,एक गैस की टंकी ,नौ मोबाईल तथा स्पीकर बरामद किये गये । बरामद की गई संपत्ती की कुल कीमती करीबन तीन लाख रूपये आंकी गई है । आरोपी संदीप पूर्व में थाना तुकोगंज ,सदरबाजार ,मल्हारगंज एवं जूनीइंदौर में पकड़ा जा चुका है । आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य कई वारदात का खुलासा होने की संभावना है ।
       

No comments:

Post a Comment