इन्दौर-२० फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे पॉच मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक हनीफ पिता गनी पटेल (३२) निवासी खजराना खेडी इन्दौर,। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक सीताराम पिता जग्गूप्रसाद कुशवाह (६२) निवासी ६९ अम्बेडकर नगर इन्दौर। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक भगवानदास पिता बाबूलाल वर्मा निवासी ६६ए वीणानगर इन्दौर,तथा बसन्त पिता झूठालाल निवासी २६२ बीणानगर इन्दौर, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक यतेन्द्र पिता रामरतन (३६)निवासी कोयलाबाखल इन्दौर ने स्कीम नं० १०३ तेजपुर गडबडी राजेन्द्रनगर इन्दौर का अपना मकान किराये पर देकर किरायेदार की सूचना नही देने पर पुलिस द्वारा उपरोक्त सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment