Friday, March 26, 2021

थाना बाणगंगा पुलिस नें 36 घंटे में किया दोहरे अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 04 आऱोपी गिरफ्तार,

 


·        करोलबाग के सामनें अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की चाकुओँ से गोदकर की थी, चारों आरोपियों ने हत्या।

·        पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों नें योजनाबद्ध तरीके से मृतकों को बुलाकर दिया था इस हत्याकांड को अंजाम,

·        पुलिस टीम नें 03 आरोपियों को उज्जैन से लिया गिरफ्त में

 

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2021  - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 24 मार्च 2021 को करोल बाग के सामनें कालिंदी गोल्ड रोड पर अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की खुन से सनी हुई लाशे मिली थी ।  जिसकी प्राथमिक जांच पर अज्ञात आरोपीयान के द्वारा अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

            प्रकरण में अज्ञात आरोपियान  की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा उक्त दोहरे अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की धकपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त  निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 श्री शशिकांत कनकनें के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय एवं थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में थाना बाणगंगा एवं थाना हीरानगर की संयुक्त टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यवाही हेतु  लगाया गया ।

             थाना बाणगंगा पुलिस टीमों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास आसूचना संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर विश्लेषण कर दोहरे अंधे कत्ल का 36 घंटो में पर्दाफाश किया । पुलिस द्वारा कार्यवाही कर घटना के संबंध में सुरागों के आधार पर आरोपी मंगेश अकोलकर को उज्जैन जाने की फिराक में सांवेर रोड से पकड़ा जिसनें बताया कि उसकों उसके अन्य साथीगण विष्णु भदौरिया, सूरजसिंह उर्फ भूरा एवं राहुल उर्फ मोगली के द्वारा नानाखेडा उज्जैन बुलाया है । जो मंगेश के साथी प्रकरण में संदिग्ध होने से उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नानाखेडा बस स्टैण्ड उज्जैन पर ओम रेस्टोरेंट पर योजनाबद्ध तरीके से एम्बुश लगाकर आरोपीगण विष्णु भदौरिया, सूरजसिंह उर्फ भूरा एवं राहुल उर्फ मोगली को पकड़ा गया ।

            आरोपीगणों ने पूछताछ पर बताया कि अर्पित खटे से पुरानी रंजिश होने से उसकी हत्या की योजना बनाई गई एवं उक्त योजना अनुसार ही अर्पित खटे एवं उसके साथी गौरव मिश्रा को करोल बाग के सामनें बुलाकर दोनों की चाकुओं से गोदकर हत्या करना स्वीकार किया । पुलिस टीम द्वारा घटनाके आरोपीगण  01.. विष्णु भदौरिया पिता बजरंग भदौरिया उम्र 23 साल निवासी 23 आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इन्दौर, 02. सूरज सिंह उर्फ भूरा पिता प्रेमसिंह पंवार उम्र 24 साल निवासी 88 डाबरी पीठा, सती माता की गली उज्जैन एवं 03. राहुल उर्फ मोगली पिता नानकराम भास्करे उम्र 27 साल निवासी 27 साल निवासी संत रविदास नगर नाले के पास, देवास नाका इन्दौर एवं 04. आरोपी मंगेश अकोलकर पिता श्रीकांत अकोलकर निवासी 192/ए दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इन्दौर को अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की हत्या करने के अपराध में धारा 302,120बी भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वाराआरोपीगणों से मृतक गौरव मिश्रा की पल्सर मोटर साईकिल भी जप्त की गई । आरोपीगणों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

            आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड चैक करते आरोपी राहुल उर्फ मोगली के विरुद्ध 03 अपराध है, आरोपी मंगेश अकोलकर के विरुद्ध 03 अपराध पंजीबद्ध है ।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं उनकी टीम के उनि स्वराज डाबी, उनि एसएल भंवर, उनि योगेश गरासिया, सउनि चंद्रशेखर पटेल, सउनि नूह कुजुर, प्र.आर. 2903 शैलेन्द्र मीणा, आर. 1155 राजकुमार चौबे, आर. 3714 मालाराम सिकरवार, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3144 राहुल भदौरिया, आर. 1691 राजीव यादव एवं थाना हीरानगर के प्र.आर. विनोद पटेल, आर. सुनील वायपेयी, आर. महेन्द्र सिंह, आर. इमरत यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

पुलिस वार्षिक निरीक्षण के तहत आयोजित पुलिस सम्मेलन मे, पुलिस की समस्याओं व सुझाव से रूबरू हुए, आईजी इंदौर


इंदौर -दिनांक 26 मार्च 2021 -  पुलिस की कार्यप्रणाली में और कसावट लाने एवं उसमें कुछ कमियों हो तो उनमें सुधार करवाने व उन्हें और बेहतर करने के उद्देश्य से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस इकाईयों का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, इसी के तहत आज दिनांक 26.03.2021 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र,  जिला पुलिस बल इंदौर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वार्षिक निरीक्षण हेतु डीआरपी लाइन इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां की पुलिस व्यवस्थाओं को देखा, जिसके तहत  आयोजित पुलिस परेड का जायजा लिया।   रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जय सिंह तोमर की अगुआई में परेड दल (जिसमें शहर के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित विभिन्न थाने, यातायात व पुलिस लाईन का बल सम्मिलित था) द्वारा आईजी sir को सलामी दी गई । पूरी तरह से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित परेड का निरीक्षण करते हुए उन्होनें परेड मे सम्मिलित पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्न आउट को भी देखा, अच्छी वेशभूषा वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर, इनाम भी दिया गया वहीं जिनमें कुछ कमियां पाई उन्हें हिदायत दी गयी। इस दौरान एमटी के वाहनों का निरीक्षण भी किया गया और जानकारी ली, जिनके वाहनों का रख रखाव अच्छा था उन्हें शबासी दी गयी वहीं जिनका कार्य अच्छा नहीं उन्हें फटकार भी लगाई। इस दौरान आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखनें के लिए बलवा ड्रिल परेड भी आयोजित की गयी, जिसका निरीक्षण भी किया गया। 

            इस दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं एवं सुझावों से रूबरू होने के लिए, डीआरपी लाईन में पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया। इस पुलिस सम्मेलन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में इंदौर पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। उक्त सम्मेलन में खुलकर पुलिस कर्मियों ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस के वेलफेयर से संबंधित पुलिस कर्मियों के लिये शासकीय आवास, प्रमोशन आदि से संबंधित विषयों की समस्याओं को बताया। जिस पर आईंजी sir द्वारा तत्समय ही उक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया।

            कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में डीआईजी इंदौर ने कहा कि, आईजी सर के कुशल निर्देशन में, इंदौर पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है, चाहे वो अपराध नियत्रंण हो, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हो, कानून व्यवस्था एवं शहर में शांति व सौहार्द कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी हो, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे कार्य हो, इंदौर पुलिस हर स्थिति में स्मार्ट पुलिसिंग से कार्यवाही कर रही है और आगे भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगें, ऐसा आश्वासन दिया गया। उन्होनें कहा कि हम सभी वर्तमान समय के कोरोना महामारी के दौरान की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को पिछले वर्ष की तरह ही पूरे जोश व उत्साह के साथ पूर्ण सावधानी के साथ करेगें ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया।     

 

                इस अवसर पर आईजी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की ड्यूटी में नित नई चुनौतियां आती है और वर्तमान में कोरोना के रूप में एक और अदृश्य चुनौती का हम सामना कर रहे है, वैसे हम सभी ने पिछले वर्ष पूरी कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ विश्वास के साथ वीर योद्धाओं की तरह इस महामारी से लड़ाई लड़ी थी, जिसे हमें वर्तमान में भी उसी उत्साह के साथ इस चुनौती का सामना करना है, जिसके लिये सबसे पहले हमारा स्वस्थ होना जरूरी है। अतः हम सभी अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें और आम जनता को भी कोरोना संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन करने के लिये समझाईश दे। उन्होंनें इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करतें हुए कहा कि अपराध नियत्रंण में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पिछले दिनों इन्दौर पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 70 करोड के एमडीएमए ड्रग्स के मामलें को उजागर कर, कई राज्यों मे फैले एक बडे ड्रग्स रेकेट्स के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है।। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि, हमें ऐसी कार्यप्रणाली एवं व्यवहार प्रदर्शित करना चाहिए कि जनता में ये विश्वास पैदा हो कि वह किसी भी संकट, परेशानी एवं अप्रिय स्थिति में पुलिस को ही अपना दोस्त समझे।

            कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुए, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि, इंदौर पुलिस हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है तथा आगे भी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व लगन के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के लिये प्रयासरत् रहेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।


















इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 167 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 167 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

47 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 02 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 116 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडला बंगाली खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 26 बाबा फरीद नगर खजराना निवासी बफाती मंसूरी को पकडा गया। इसके कब्जे संे  1400 रूपयें नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 15़.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मल्हार आश्रम के पास रामबाग इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, मोनु उर्फ जीतु को पकडा गया। इसके कब्जे संे 190 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शनि मंदिर के पास रामकृष्णबाग कालोनी खजराना निवासी बाबू जाटव और पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्रबंधु नगर चैराहा कनाडिया पर और माणिक बाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मित्रबंधु नगर इन्दौर निवासी राकेश सवनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिलीप बिजंवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6450 रूपयें कीमत की 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर और मैकेनिक नगर सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 94 त्रिवेणी नगर चितावद पालदा निवासी कमलेश पिता सुरपाल जामोद और 02 एकता नगर पानी की टंकी के पास इन्दौर निवासी रितिक पिता शैलेस पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3885 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 78 कांवेरी नगर इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी भांग की दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्टी इन्दौर निवासी अनिल सोलंकी पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2875 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बालोदा पंचायत मैदान थाना सांवेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बालोदा तह सांवेर जिला सांवेर इन्दौर निवासी रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयंे कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 16.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाटा कंपनी यार्ड के सामनें एबी रोड मांगलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, म न 62 गोमा की फेल थाना तुकोगंज इन्दौर निवासी नरेशचंद वर्मा और अनिल कागदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से आटो रिक्शा क्र एमपी 09 आर 4707 एवं 24225 रुपयंे कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राम तिंछा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तिंछा निवासी राजेंद्र उर्फ भय्यु पिता हुकुम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24770 रुपयंे कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास ग्राम गढी थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गढी थाना खुडैल निवासी राकेश पिता बद्रीलाल रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रुपयंे कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया पार चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पलासिया पार निवासी अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हवेली ढाबा के सामनें एबी रोड फोरलेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से वाहन क्र एमपी 12 सीए 0752 एवं 291180 रुपयंे कीमत की 180 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, मुकेश, रमेश, अजय गार्दे, गौरब को पकडा गया।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का संेवन करते हुए मिलें, पंकज पिता भीमराव को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली बडी ग्वालटोली के सामनें रोड पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, म न 78 बडी ग्वालटोली राधे बोरासी का मकान निवासी ललित उर्फ मोनु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदरहुड अस्पताल के पास एमआर 9 रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 58/3 गोमा की फेल मालवा मिल निवासी सौरभ पिता सुशील मीणा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांे 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा मदरसा के सामनें आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मो शहजाद को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार 219 ई डब्ल्यु एस मल्टी न्युयार्क सिटी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 219 ई डब्ल्यु एस मल्टी न्युयार्क सिटी निवासी जितेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 कांें 10.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर पुलिया के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, टपालघाटी खंडवा रोड निवासी योगेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास और निलकमज टाकिज के पीछे ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 845 नंदा नगर इन्दौर निवासी लोकेश यादव और रमेश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 488 विनोबा नगर इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 22/ए सडक के पास एडवर्ड स्कुल के पास परेदशीपुरा इन्दौर शुभम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेडतवाल धर्मशाला के पास खाली इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गली न 3 धर्मशाला नगर इन्दौर निवासी अमृतराज मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।