इन्दौर
29 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 28 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 28 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 125
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को
08 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 125
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 20.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, सुगन्धा नगर तिराहा बाणगंगा इंदौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले अर्जुन पिता सुरेश
यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 13.30 बजे, स्कीम
नं0 140 पावर हाऊस के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 16/3 विनोवा नगर निवासी आदित्य उर्फ मोनू पिता रमेश
मुराडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट केतहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
29 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
26 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 25 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती वारन्टी, 40 गिरफ्तारी तथा 128
जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को
02 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 128
जमानती वारन्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ/सट्टे की
गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 18.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, गुजराती कॉलोनी माता मंदिर के सामने,
से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले विजय पिता लक्ष्मण राव, राकेश
पिता जमनालाल बैरागी, राहुल पिता बहादुर सिंह मालवीय, विकास
पिता रामभरोसे मीणा तथा संयज उर्फ मन्ना पिता गोरधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल
दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 21.45 बजे, आरोपी
के घर के सामने राधा गोविन्द का बगीचा, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त
मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता हीरालाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 10.55 बजे, सिमरोल
बस स्टेण्ड दिनेश की दुकान के पास, इंदौर सेसट्टे की गतिविधि में लिप्त
मिले सिमरोल निवासी दिनेश उर्फ सर पिता रमेशचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 420 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा/जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की
गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल
थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले
हाथी पाला रावजीबाजार निवासी गोविन्द पिता हर्षवर्धन खंगार तथा पांच महुआ सिमरोल
निवासी शुभम पिता सुनील जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4350
रूपयें कीमत की 87 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, ग्राम
पोटलोद खेडी पुलिया के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता रामचंद्र बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016को 19.20 बजे, पुराने
पेट्रोल पंप के पास महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले पिपल्याराव पाला
तालाब के पास भंवरकुआ निवासी सिखखा टांक पिता कुलवंत सिंह टांक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से कुल 2000 रूपयें कीमत की 50
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 20.55 बजे, पुलिस
थाना बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिले खेडा गवली पलासिया निवासी कन्हैया पिता बाबीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 19.00 बजे, कैलाश
के मकान के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये
मिले यही के रहने वाले देवीसिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध गांजा सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 सितम्बर2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 09.14 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के नये गेट के पास धार रोड, सिरपुर,
इंदौर
से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले शाहरूख उर्फ शेख पिता
अब्दुल कादिर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 15
हजार रूपयें कीमत का 02 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 28
सितम्बर 2016 को 16.15 बजे, रामबाग
शमशान घाट के गेट के सामने खुला मैदान, इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते
हुये मिले 153 नेताजी सुभाषचंद्र मार्ग इंदौर निवासी राकेश
पिता रमेश चंद्र तथा नूरी मस्जिद के सामने सहयोग नगर निवासी रईस पिता मोह. शकूर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 04 हजार रूपयें
कीमत का 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।