Thursday, September 29, 2016

दस हजार का इनामी ठग क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, जियोनी कंपनी के लाखों रूपयों की मोबाइल ठगी में सवा साल से था फरार



इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा फरारी एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने करीब सवा साल से फरार दस हजार रूपये के इनामी ठग राजेश पिता सैम्युअल जार्ज को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना अपराध शाखा पर फरियादी जिओनी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर तिरूपति सेलकाम वाले प्रशांत अग्रवाल ने रिपोर्ट की थी कि, श्याम जैसवार पिता खेमचंद्र नाम का व्यक्ति फरियादी से जिओनी कंपनी के 118 मोबाइल फोन ठगकर फरार हो गया है। प्रकरण में घटना के बाद से ही फरार श्याम जैसवार नि. माली मोहल्ला को पकड़ा गया जिसने अपने साथ इस आपराधिक षड़यंत्र में शामिल संतोष गुप्ता पिता रामचरण गुप्ता नि. बाणगंगा, प्रभात उर्फ रिंकू जार्ज नि. श्यामनगर एवं राजेश पितासैम्युअल जार्ज के नाम बताये थे। इसमें से शेष की गिरफ्तारी हो चुकी थी परंतु राजेश जार्ज करीब सवा साल से पुलिस को चकमा देकर फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा खातीपुरा चौराहा के पास से मुखबिर सूचना पर आरोपी राजेश जार्ज को पकड़ा गया। प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में आरोपी राजेश जार्ज ने बताया कि वह पहले मामूली ड्रायवर था। उसका एक परिचित उसे मोबाइल एवं कम्प्यूटर व्यापार की लाइन में लाया था और इसी परिचित ने राजेश को ठगी करना सिखाया था। धीरे-धीरे वह इस काम में निपुण हो गया तो राजेश ने बडा काम करने का फैसला लिया। चूकि ड्रायवरी में ज्यादा कमाई नहीं थी और वह अकेले अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकता था  इसलिए उसने अपने साथ अपने लड़के रिंकू उर्फ प्रभात, टेलरिंग का काम करने वाले श्याम जैसवार एवं मोबाइल व्यापारी संतोष गुप्ता को अपने साथ मिलाया और व्यापारी को ठगकर फरार हो गया। यहा से ठगी करके वह दिल्ली भाग गया था जहा पर उसने संतनगर में बुजुर्ग दम्पित्त के यहां किराये का मकान लेकर केवल इसलिए शरण ली ताकि भोला बनकरबुजुर्गो का विश्वास जीत सके और फरारी काट सके।

जब क्राइम ब्रांच की टीम राजेश के दिल्ली वाले ठिकाने पर पहुची तो वह वहा से भी फरार हो गया। क्राइम ब्रांच को आरोपी राजेश जार्ज के बारे में पता लगा कि दिल्ली में भी राजेश जार्ज ने कम्प्यूटर एसेसरीज एवं मोबाइल की दुकान खोली थी। क्राइम ब्रांच को ऐसा अनुमान है कि आरोपी राजेश जार्ज ने दिल्ली के लोगो के साथ भी ठगी की होगी। अपनी फरारी के दौरान ठगे गये रूपयों में से 25000/- सालाना प्रीमियम की एक बीमा पालिसी भी ले ली थी। आरोपी राजेश इतना शातिर है कि काम पड़ने पर ही अपने परिचितो विशेषकर लड़कियों से बात करता था और बात करने के बाद अपना फोन स्विच आफ कर लेता था। खाली समय में फेसबुक पर अपने बेटे के बराबर उम्र की लड़कियों से चैटिंग करता था। गौरतलब है कि इसी मामले में आरोपी राजेश जार्ज का लड़का प्रभात उर्फ रिंकू जार्ज को पहले ही पकड़ा जा चुका है। यह दोनो बाप बेटे इंदौर शहर में किराये के मकान बदल बदल कर रहते थे ताकि अपने आपराधिक मंसूबो को अंजाम दे सकने के बाद पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें। इसी वजह से इंदौर में इनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। पकड़े जाने परराजेश से पूछा कि जब उसका लड़का रिंकू जार्ज पकड़ा गया था तो उसने उसकी जमानत के प्रयास क्यों नहीं किये तो राजेश ने बताया कि वह एक लड़की के प्यार में पागल है इस कारण अपने बेटे रिंकू की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाया। प्रकरण में आज दिनांक तक 60 मोबाइल जप्त हो चुके है तथा 58 मोबाइल सेट की बरामदगी शेष है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी लोगो के नाम सामने आने की संभावना है।


पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक कार्यक्रम का आयोजन


 इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुरिया धर्मशाला इन्दौर में आज दिनांक 29.09.16 को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो के साथ एक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज सुश्री वंदना चौहान, एसडीएम मल्हारगंज श्री संतोष टैगोर, तहसीलदार श्री प्रदीप कौरव, क्षेत्र के पार्षद श्री टीनू जैन की उपस्थिति में, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण एवं नगरसुरक्षा समिति के सदस्यों सहित 150 लोगे सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा करते हएु, आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आपसी सामंजस्य व सोहार्द बनाये रखते हेतु उचित समझाईश दी गयी तथा उक्त त्यौहारों के दौरान वह आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हएु किस प्रकार व्यवस्थाएं संभाले ये बतलाया गया। उपस्थित नागरिकों को नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से जनसहयोग करने के लिये प्रेरित भी किया गया।



पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत गरबा आयोजनकर्ताओं एव नगर सुरक्षा समिति की बैठक कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत सजनप्रभा गार्डन में आज दिनांक 29.09.16 को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा क्षेत्र के गरबा आयोजनकर्ताओं एवं नगर सुरक्षा समिति के साथ एक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह, थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव की उपस्थिति में, क्षेत्र के गरबा व नवदुर्गा उत्सव समितियों के आयोजनकर्तागण, गणमान्य नागरिकगण तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित नवदुर्गा उत्सव समिति एवं गरबा आयोजनकर्ताओं तथा नगर सुरक्षा समिति सदस्यों से चर्चा करते हएु, आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आपसी सामंजस्य वसोहार्द बनाये रखने हेतु उचित समझाईश दी गयी। उक्त त्यौहारों के दौरान वह आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हएु किस प्रकार व्यवस्थाएं संभाले ये बतलाया गया तथा उन्हे नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से जनसहयोग करने के लिये प्रेरित भी किया गया।



पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत महूं नाका लोधी मोहल्ला में आज दिनांक 29.09.16 को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं गरबा आयोजनकर्ताओं के साथ एक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री जयंत राठौर, थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव, सतपाल वर्मा जी व उनके समाजजन की उपस्थिति में, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण सहित सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा करते हएु, आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आपसी सामंजस्य व सोहार्द बनाये रखने हेतु उचित समझाईश दी गयी तथा उन्हे नगर सुरक्षासमिति के माध्यम से जनसहयोग करने के लिये प्रेरित भी किया गया।



पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा नगर सुरक्षा समिति की बैठक कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम के थाना परिसर में आज दिनांक 29.09.16 को आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस द्वारा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज सुश्री वंदना चौहान, एसडीएम मल्हारगंज श्री टैगोर जी, इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह की उपस्थिति में, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण सहित करीब 150 नगर सुरक्षा समिति सदस्यगण सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों से चर्चा करते हएु, आगामी त्यौहारों को देखते हुए वे किस प्रकार पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण जनसहयोग दे सकते है समझाईश दी गयी। इस दौरान उन्हे पुलिसके सहयोगकर्ता के रूप में कार्य करने हेतु आईडी कार्ड भी दिये गये।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 142 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 29 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 08 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 125 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सुगन्धा नगर तिराहा बाणगंगा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले अर्जुन पिता सुरेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 13.30 बजे, स्कीम नं0 140 पावर हाऊस के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 16/3 विनोवा नगर निवासी आदित्य उर्फ मोनू पिता रमेश मुराडिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 29 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 40 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गुजराती कॉलोनी माता मंदिर के सामने, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले विजय पिता लक्ष्मण राव, राकेश पिता जमनालाल बैरागी, राहुल पिता बहादुर सिंह मालवीय, विकास पिता रामभरोसे मीणा तथा संयज उर्फ मन्ना पिता गोरधन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 21.45 बजे, आरोपी के घर के सामने राधा गोविन्द का बगीचा, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता हीरालाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 10.55 बजे, सिमरोल बस स्टेण्ड दिनेश की दुकान के पास, इंदौर सेसट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले सिमरोल निवासी दिनेश उर्फ सर पिता रमेशचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा/जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर 2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले हाथी पाला रावजीबाजार निवासी गोविन्द पिता हर्षवर्धन खंगार तथा पांच महुआ सिमरोल निवासी शुभम पिता सुनील जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4350 रूपयें कीमत की 87 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, ग्राम पोटलोद खेडी पुलिया के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता रामचंद्र बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016को 19.20 बजे, पुराने पेट्रोल पंप के पास महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले पिपल्याराव पाला तालाब के पास भंवरकुआ निवासी सिखखा टांक पिता कुलवंत सिंह टांक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 20.55 बजे, पुलिस थाना बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले खेडा गवली पलासिया निवासी कन्हैया पिता बाबीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 19.00 बजे, कैलाश के मकान के सामने जीवन ज्योति कॉलोनी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले यही के रहने वाले देवीसिंह पिता प्रहलाद सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध गांजा सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 सितम्बर2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 09.14 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कॉलोनी के नये गेट के पास धार रोड, सिरपुर, इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले शाहरूख उर्फ शेख पिता अब्दुल कादिर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 15 हजार रूपयें कीमत का 02 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 28 सितम्बर 2016 को 16.15 बजे, रामबाग शमशान घाट के गेट के सामने खुला मैदान, इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये मिले 153 नेताजी सुभाषचंद्र मार्ग इंदौर निवासी राकेश पिता रमेश चंद्र तथा नूरी मस्जिद के सामने सहयोग नगर निवासी रईस पिता मोह. शकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 04 हजार रूपयें कीमत का 600 ग्राम गांजा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।