Thursday, September 15, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंसूरी कंपाउंड के पास खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, रियाज पिता इमामुद्‌दीन, नादिर पिता शाबीर तथा आकिब पिता निजामुद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 14.30 बजे, रोड़ नं. 26 कंट्रोल के सामने नंदानगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 43 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी दीपक पिता अशोक कागड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद कियेगये।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहनाई गार्डन के पास बायपास रोड़ पर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, लोकेश पिता कैलाश गिरी तथा सुनिल पिता कैलाश गिरी को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नदां नगर सहकारी संस्था के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 155/2 नंदा नगर इन्दौर निवासी अर्पित उर्फ भूरा पिता महेन्द्र मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।

इन्दौर 15 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 09 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 01.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी-1 सुदामा नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, अजीत कुमार पिता शांतिलाल जैन, देवेन्दर उर्फ राजू पिता महेन्द्र सिंह चावड़ा, अब्दुल करीम पिता अब्दुल मजीद, निलेश पिता रमन भाई पटेल, आशीष पिता प्रकाशचंद्र जैन, रितेश पिता प्रदीप जैन तथा प्रकाश पिता स्व. बृजमोहन दास माहेश्वरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 लाख 49 हजार रूपय नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 23.00 बजे, गौतम धर्मशाला के बाहर बिजासन रोड़  से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, बाबूलाल पिता एरन कोरी, कमल पिता नरसिंह, हनी पिता शशि यादव तथा रंजित उर्फ राजू पिता गोविंद सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7500 रूपयनगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 21.15 बजे, शांति विहार कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, बहादुर खां पिता हुसैन खां, मो.सादिक पिता साकीर, सद्‌दाम पिता अकबर शाह, शुभम पिता दिलीप नागर तथा राजा हुसैन पिता जाकीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 840 रूपय नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 21.45 बजे, सेठी अस्पताल के सीढ़ी के पास मल्हारगंज से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 13 मल्हारगंज मेनरोड़ इंदौर मे रहने वाले फारूख पिता नूर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंवरकुआं चौराहा थाने के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें श्याम चरण शुक्ला नगर इन्दोर निवासी पवन पिताकैदारनाथ हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3600 रूपये कीमत की 6 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 सितम्बर 2016-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 14 सितम्बर 2016 को 11.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, हसनजी नगर पालपट्‌टी झोपड़पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले दीपक पिता कमलचंद राठवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।