Monday, September 24, 2018

फर्जी फेसबुक आई0डी0 बनाकर युवतियों को परेशान करने वाला नाबालिक मनचला, वी केयर फार यू (क्राईम ब्रांच) की गिरफ्त में।


·       
·    फोटो तथा मोबाईल नम्बर वायरल करने की धमकी देकर युवतियों को ब्लेकमेल करता था आरोपी।
         
इन्दौर-दिनांक 24 सितंबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी सेसंबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
         इसी अनुक्रम में थाना सदर बाजार इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिकाओं रानी और नूपुर  (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की गयी थी कि एक सुनिल (परिवर्तित नाम) नामक अज्ञात व्यक्ति ने करीब 07 माह पूर्व फेसबुक पर आवेदिका को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजी थी जो तत्समय मुझसे पूर्ण रूप से अनजान था इसलिये मैनें उक्त व्यक्ति को फेसबुक पर मित्र बनाने से इंकार करते हुये फेसबुक पर फ्रेण्डरिक्वेस्ट को डिलीट कर दिया था, जिसके बाद नेहा नामक फर्जी आई.डी से रिक्वेस्ट आई जिसे मैंनें स्वीकार कर लिया था। कुछ दिनों तक नेहा नामक फेसबुक आई0डी0 पर बात करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त नेहा नामक फेसबुक आई0डी0 फर्जी है जिसे उसी सुनिल नामक युवक ने ही बनाया था इसलिये आवेदिका ने उक्त आई0डी0 को ब्लॉक कर दिया। बाद आरोपी सुनिल ने आवेदिका को इंस्टाग्राम पर मैसेज फॉलो कर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। आरोपी सुनिल से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के दरमियान आवेदिका तथा आरोपी के मध्य परस्पर घनिष्ठता हो गयी। इसी दौरान आरोपी सुनिल आवेदिका को धमकाने लगा तथा उसके निजी फोटो मांगने लगा साथ ही उसकी सहेलियों के नंबर व फोटो चाहने के उद्‌देश्य से आवेदिका को ब्लैकमेल करने लगा था। आरोपी लगातार कॉल व मैसेज कर आवेदिका को परेशान कर दबाव बना रहा था। साथ ही आवेदिका रानी ने आरोपी सुनिल के दबाव में आकर, अन्य आवेदिका नूपुर (परिवर्तित नाम) का मोबाईल नम्बर दिया था जिसके फलस्वरूप आरोपी सुनिल, आवेदिका नूपूर को भी परेशान करने लगा था।         
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनिल (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल निवासी एम.पी.ई.बी. नौगांव जिला धार को पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार इंदौर के सुपुर्द किया गया। आरोपी सुनिल पॉलीटेक्निक में सिविल से डिप्लोमा का विद्यार्थी हैं। आरोपी सुनिल ने बताया कि उसकी आवेदिका से बातचीत फेसबुक के माध्यम से हुई थी जिसके बाद फेसबुक पर संपंर्क खत्म होने पर वह आवेदिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से बात करने लगा था। आरोपी सुनिल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसने तीन अलग अलग नामों से फर्जी फेसबुक आई.डी बनाई थी जिसके माध्यम से वह महिलाओं को परेशान कर रहा था।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 24 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 12 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 31 आरोपियों, इस प्रकार कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 08 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 08 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक टिगरिया बादशाह रोड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 325/2 गोविंद नगर खारचा निवासी बलवान पिता गोवर्धन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र मेंकी गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 10 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 13 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 सितंबर 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2018 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहुनाका चौराहा पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शशीकांत पिता कमल दुबें, सतीश पिता गोपाल, कमल पिता बाबूलाल बिंदोरिया, पवन पिता रमेंशचंद्र और हरिराम पिता भोलाराम चौहान, चंद्रसेन पिता भोलाराम चौहान, चंद्रसेन पिता बाबूलाल मेहर, मुकेश पिता केसरीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 सितंबर 2018- पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आयुर्वेदिक आष्टांग कालेज के पास लोकमान्य नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 84 बाबू घनश्याम दास नगर निवासी रवि उर्फ रमी पिता देवेंद्र उपालानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रामभडकिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भडकिया निवासी गलिया पिता भूरालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मशाल ढाबा मेन रोड गांधीनगर और स्पाईस होटल के पास मेन रोड गांधीनगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बरवाह अशोक नगर निवासी अशोक पिता महाराज सिंह लोधी और 843 द्वारकापुरी निवासी मनोज पिता स्वदेश राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।