·
· फोटो तथा मोबाईल नम्बर वायरल करने की
धमकी देकर युवतियों को ब्लेकमेल करता था आरोपी।
इन्दौर-दिनांक
24 सितंबर 2018- इंदौर
शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी सेसंबंधित
शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों
में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला
संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0
यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र
सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा
छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने
के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में थाना सदर बाजार इंदौर
क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिकाओं रानी और नूपुर (परिवर्तित नाम) द्वारा वी केयर फार यू (क्राईम
ब्रांच) में शिकायत की गयी थी कि एक सुनिल (परिवर्तित नाम) नामक अज्ञात व्यक्ति ने
करीब 07 माह पूर्व फेसबुक पर आवेदिका को फ्रेण्ड
रिक्वेस्ट भेजी थी जो तत्समय मुझसे पूर्ण रूप से अनजान था इसलिये मैनें उक्त
व्यक्ति को फेसबुक पर मित्र बनाने से इंकार करते हुये फेसबुक पर फ्रेण्डरिक्वेस्ट
को डिलीट कर दिया था, जिसके बाद नेहा नामक फर्जी आई.डी से
रिक्वेस्ट आई जिसे मैंनें स्वीकार कर लिया था। कुछ दिनों तक नेहा नामक फेसबुक आई0डी0 पर
बात करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त नेहा नामक फेसबुक आई0डी0
फर्जी है जिसे उसी सुनिल नामक युवक ने ही बनाया था इसलिये आवेदिका ने उक्त आई0डी0 को
ब्लॉक कर दिया। बाद आरोपी सुनिल ने आवेदिका को इंस्टाग्राम पर मैसेज फॉलो कर मैसेज
भेजना शुरू कर दिया। आरोपी सुनिल से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के दरमियान
आवेदिका तथा आरोपी के मध्य परस्पर घनिष्ठता हो गयी। इसी दौरान आरोपी सुनिल आवेदिका
को धमकाने लगा तथा उसके निजी फोटो मांगने लगा साथ ही उसकी सहेलियों के नंबर व फोटो
चाहने के उद्देश्य से आवेदिका को ब्लैकमेल करने लगा था। आरोपी लगातार कॉल व मैसेज
कर आवेदिका को परेशान कर दबाव बना रहा था। साथ ही आवेदिका रानी ने आरोपी सुनिल के
दबाव में आकर, अन्य आवेदिका नूपुर (परिवर्तित नाम) का
मोबाईल नम्बर दिया था जिसके फलस्वरूप आरोपी सुनिल, आवेदिका
नूपूर को भी परेशान करने लगा था।
फरियादिया की शिकायत पर टीम व्ही केयर फॉर यू
(क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनिल (परिवर्तित नाम) उम्र
17 साल निवासी एम.पी.ई.बी. नौगांव जिला धार को
पतासाजी कर पकड़ा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सदर बाजार
इंदौर के सुपुर्द किया गया। आरोपी सुनिल पॉलीटेक्निक में सिविल से डिप्लोमा का विद्यार्थी
हैं। आरोपी सुनिल ने बताया कि उसकी आवेदिका से बातचीत फेसबुक के माध्यम से हुई थी
जिसके बाद फेसबुक पर संपंर्क खत्म होने पर वह आवेदिका से इंस्टाग्राम के माध्यम से
बात करने लगा था। आरोपी सुनिल ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसने तीन
अलग अलग नामों से फर्जी फेसबुक आई.डी बनाई थी जिसके माध्यम से वह महिलाओं को
परेशान कर रहा था।
No comments:
Post a Comment