Sunday, September 8, 2019

लूट के इरादे से मारपीट कर हत्या करनें वाले आरोपी, पुलिस थाना खुडैल द्वारा गिरफ्तार। • मृतक पहचान न ले इसी के चलते, आरोपियों ने चाकू से गला रेत कर की गई थी हत्या। • आरोपियों की उप जेल बागली देवास मे हुई थी मुलाकात एवं दोस्ती ।



इन्दौर दिनांक 08 सितंबर 2019- पुलिस थाना खुडैल पर दिनांक 01.09.2019 को मनोहर ने बताया कि वह अपने पिता प्रेम पिता अनोखीलाल पाटीदार निवासी ग्राम राजधरा के साथ उदय नगर क्षेत्र मे ग्राम गारा घाटी स्थित अपने खेत से काम कर भिंडी की सब्जी लेकर मोटर साईकल होण्डा ड्रीम युगा क्र. एमपी 09/क्युक्यु 9740 से अपने घर लौट रहा था। पीछे से मृतक लडका मनोहर भी अलग मोटर साईकल से घर लौट रहा था। जो रास्ते मे पडने वाले हनुमान मंदिर पर भण्डारे मे सब्जी देने चला गया और मृतक अकेला मोटरसाईकल से घाट उपर चडकर अपने घर जा रहा था। लडका पीछे से मोटरसाईकल से अपने घर पहूँचा, पिता जी का पूछा तो घर नही आना पता चला। जब उसने पिता की तलाश की तो उसके पिता मृतक प्रेम की लाश हनुमान मंदिर के पास नयापुरा के जंगल मे पडी मिली जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। मनोहर की सूचना पर से थाना खुडैल पर मर्ग क्र. 62/19 धारा174 जा.फौ का कायम कर जांच की गई। जांच पर से अपराध क्र. 393/19 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
       इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री वरूण कपूर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश पर अति.पुलिस अधीक्षक (महू) श्री धर्मराज मीणा के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अजय वाजपेयी के द्वारा थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही करने तथा तत्काल अज्ञात आरोपीयो का पता लगाने हेतु निर्देशित किया ।
       विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आय़ा कि आरोपीगण घटना स्थल से मृतक प्रेम पाटीदार की मो सा एमपी 09/क्युक्यु 9740 को भी लूटकर ले गये और जब मो.सा तिल्लौर बुजुर्ग के पास खराब हो गई तो तिल्लौर के पास बनी टापरी पर पूर्व सरपंच महेश दांगी व उसका मित्र तेजसिंह टापरी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे तभी चार लडके एक पल्सर मोटर साईकल बिना नंबर की तथा एक मोटर साईकल एमपी 09/क्युक्यु 9740 से आये और महेश दांगी पूर्व सरपंच तिल्लौर बुजुर्ग व उसके मित्र तेजसिंह से पूछा की यहां शराब कहां मिलेगी तो महेश ने बोला कि तिल्लौर खुर्द मे शराब दुकान है। वहां चले जाओ । इसप्रकार की बातचीत की । और उसके बाद चारो लडको ने मौका पाकर मो.सा.क्र. एमपी 09/क्युक्यु 9740 जो कि मृतक की थी को टापरी के पास खडी की वहां से महेश दांगी की खडी मो.सा.क्र. एमपी 09-वीई 1526 उठाकर ले गये। जिसकी रिपोर्ट महेश दांगी द्वारा थाने पर की गई जिस पर पृथक से धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्द किया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपीगणो की पतारसी की और आरोपी 1. महेश पिता अपसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम जमासिंध थाना उदय नगर जिला देवास हाल मुकाम विरेन्द्र पाटीदार के खेत पर बनी टापरी ग्राम केवडेश्वर थाना खुडैल 2.दीपक पिता फूल सिंह डाबर उंम्र 19 साल निवासी ग्राम मेंहदी खेडा थाना उदय नगर जिला देवास हाल मुकाम स्वास्तिक मसाला फैक्ट्री समता नगर पालदा इंदौर 3. जितेन्द्र उर्फ पन्ना उर्फ रोहन वर्मा पिता मांगीलाल जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम जमासिंध थाना उदय नगर जिला देवसा हाल मुकाम अरिहंता नगर कालोनी गांधी नगर इंदौर 4.संतोष पिता खुमसिंह डाबर उम्र 21 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मेंहदी खेडा थाना उदयनगर जिला देवास हाल मुकाम अरिहंता नगर कालोनी गांधी नगर इंदौर को पकड कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया आरोपीयो ने सखती से पूछताछकरने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह लूट के इरादे से नया पुरा के जंगल मे चोरी की पल्सर मो.सा से गये थे और मृतक को अकेला देखकर रोका और डंडे से मारपीट कर गिरा दिया और उससे नगदी 04 हजार रूपये लूट लिये ।जब आरोपीयो को लगा कि कही मृतक उन्हे पहचान न ले तो उसे खींच कर थोडी दूर जंगल मे ले गये और आरोपी महेश और दीपक ने उसके हाथ पैर पकडे जितेन्द्र ने चाकू से तथा संतोष ने कटर से मृतक का गला रेस कर उसकी हत्या कर दी और मृतक की मो.सा भी लूटकर भागे। और शराब की तलाश मे जब तिल्लौर बुजुर्ग पहूँचे तो मृतक प्रेम पाटीदार की मो.सा.क्र. एमपी 09/क्युक्यु 9740 को खराब होने के कारण टापरी के पास खडी कर टापरी मे बैठे महेश दांगी पूर्व सरपंच तिल्लौर बुजुर्ग तेजसिंह निवासी तिल्लौर बुजुर्ग से शराब के सबंध मे पूछा और मौका देखकर महेश दांगी की मो.सा.क्र. एमपी 09-वीई 1526 उठाकर चले गये बताया ।
  आरोपीयो से महेश सरपंच की मो.सा.क्र. एमपी 09-वीई 1526 एंव बिना नंबर की पल्सर मो.सा. जो आरोपीयो ने घटना के 02 दिन पहले मूसाखेडी से चोरी करना बताया है उसे तथा घटना मे प्रयुक्त डंडा, चाकू, कटर व लूटे गये रूपये बरामद किये गये है।      
        इस जघन्य हत्याकांड का तत्काल पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वाराद्वारा दस हजार  के नगद इनाम की घोषणा की है।

-- नाम गिरफ्तार आरोपीगण --
1. महेश पिता अपसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम जमासिंध थाना उदय नगर जिला देवास हाल मुकाम विरेन्द्र पाटीदार के खेत पर बनी टापरी ग्राम केवडेश्वर थाना खुडैल 
2.दीपक पिता फूल सिंह डाबर उंम्र 19 साल निवासी ग्राम मेंहदी खेडा थाना उदय नगर जिला देवास हाल मुकाम स्वास्तिक मसाला फैक्ट्री समता नगर पालदा इंदौर 
3. जितेन्द्र उर्फ पन्ना उर्फ रोहन वर्मा पिता मांगीलाल जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम जमासिंध थाना उदय नगर जिला देवसा हाल मुकाम अरिहंता नगर कालोनी गांधी नगर इंदौर
 4.संतोष पिता खुम सिंह डाबर उम्र 21 साल जाति भिलाला निवासी ग्राम मेंहदी खेडा थाना उदयनगरजिला देवास हाल मुकाम अरिहंता नगर कालोनी गांधी नगर इंदौर


       उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करनें मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे, उनि पीएल शर्मा, उनि राजेश डावर, , प्र.आर.1473 मोहन डावर, प्र.आर.1742 विजय गार्डे, आर.2192 राजकुमार रावत, आर.2795 घनश्याम चौहान, आर.183 सागर परसाई, आर.1412 राजकुमार पाटीदार, आर.2140 पिन्टू जाट, आर.86 गजेन्द्र, आर.246 हरिराम शर्मा, म.आर. 3759 अर्पिता भदौरिया, आर.चालक नवीन की सराहनीय भूमिका रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 101 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त कियें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरी नगर सुखलिया इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 125 खातीपुरा सुखलिया निवासी शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान पानी की टंकी के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 586 विकास नगर एरोड्रम निवासी मोहन कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परलालबाग मैदान अन्नपुर्णा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 56 जय जगत कालोनी निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन मंहु के सामनें इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, देवपुरी कालोनी गुजरखेडा निवासी प्रकाश हातेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36800 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 03.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शालीमार बंग्लो सिटी के पास सुखलिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अजय खत्री, अर्जुन चौहान, अमित वर्मा, प्रज्जवल ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मछली मार्केट के पीछे भोई मोहल्ला से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, शेखर,कामेश, राज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधागोविंद का बगीचा रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, नितीन उर्फ वुड्‌डा, कमलेश उर्फ कम्मु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी पुल के पास कोदरिया रोड मंहू से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, डेडगांव टवलिया थाना धरमपुरी जिला धार निवासी पप्पु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शिव शक्ति ढाबा के सामनें फारेलेन रोड से अवैध शराब बेचतें हुएमिलें, मां शिव शक्ति ढाबा के सामनें फारेलेन रोड किशनगंज निवासी जयप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें बाल्दा फार्म से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, बाल्दाफार्म सिमरोल निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड कालोनी जाटव मोहल्ला चौराहा गायकवाड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, जाटव चौराहा गायकवाड निवासी सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एम आर 9 रोड से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, आशिष पिता कन्हैय्यालाल वर्मा, गजेंद्र पिता जगदीश कैमरे, ए धन्नीकरण पिता अन्नबुणी, ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2019 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर गौतमपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सांतेर थाना देपालपुर निवासी पीरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।