Thursday, January 7, 2010

किरायेदार के साथ मारपीट करने के मामले मे दो गिरफ्तार

पुलिस बांणगंगा द्वारा दिनांक ०७/०१/२०१० को अभयकुमार बशिष्ठ की रिपोर्ट पर चन्दू उर्फ सूरज पिता रामनरेश २४ वर्ष निवासी भागीरथपुरा इन्दौर , विजय उर्फ काला पिता किरणसिह ठाकुर २२ वर्ष निवासी भागीरथपुरा इन्दौर तथा पिन्टू पिता रामसिह निवासी भागीरथपुरा इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५२.३२३.५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनो आरोपियों द्वारा किरायेदार अभयकुमार के घर मे घुसकार मारपीट की जान से मारने की धमकी दी व सामान बाहर फेंककर मकान मे ताला लगा दिया था। पुलिस बांणगगा द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी चन्दू उर्फ सूरज पिता रामनरेश २४ वर्ष निवासी भागीरथपुरा इन्दौर तथा विजय उर्फ काला पिता किरणसिह ठाकुर २२ वर्ष निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस द्वारा फरार आरोपी पिन्टू पिता रामसिह निवासी भागीरथपुरा इन्दौर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

देशी कट्टे सहित नकबजन गिरफ्तार, ८० हजार रूपये से अधिक के जेवरात बरामद,

पुलिस मल्हारगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया व उनके अधिनस्थ उप निरीक्षक जे.एस.मण्डलोई, प्रधान आरक्षक हनुमानसिह, जगदीश, आरक्षक प्रमोद,महेन्द्र, योगेश, सत्यप्रकाश तथा भूपेन्द्र द्वारा दिनांक ६ जनवरी २०१० के १५.१५ बजें गौराकुण्ड चौराहा इन्दौर से सूरज पिता जगदीश बेरवा (३०) निवासी २७५ पंचम की फैल इन्दौर को संदिग्ध अवस्था में पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जीवित कारतूस बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सूरज को थाने लाकर की गई पूछताछ मे थाना मल्हारगज पर २००९ में दर्ज दो नकबजनी की वारदातो का खुलासा हुआ है, पुलिस द्वारा अभी तक एक सोने की चैन,एक सोने का बे्रसलेट, सोने की कान की बाली, बरामद की है, जिनकी कीमत ८० हजार रूपये से अधिक बताई गई है। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि बदमाश सूरज दिन में अकेले मोटर सायकल पर घूम-फिर कर सूने मकानो की टोह लेता था, व रात मे मौका देखकर टॉमी से ताला व नकुचा तोड कर घर के अन्दर अलमारी मे रखे सोने चॉदी के जेवरात चुरा लेता था। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सूरज से अभी पूछताछ की जा रही हैं तथा इससे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

बाणगंगा सर्विस रोड़ निर्माण कार्य प्रगति पर निर्माण कार्य चलने तक भारी/यात्री वाहनों का अस्थाई मार्ग परिवर्तन

बाणगंगा फ्‌लाय ओवर ब्रिज से लगी सर्विस रोड़ का कल दिनांक ६-जनवरी-२०१० को इंदौर नगर पालिक निगम के महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी व्दारा अवलोकन उपरान्त सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर चालू किया गया है । इस सर्विस रोड़ के निर्माण चलने तक सांवेर से आने वाला सभी प्रकार के भारी एवं यात्री वाहन यातायात बाणगंगा से मरीमाता होकर धार की ओर जाना चाहता है अथवा शहर आना चाहता है,इन वाहनों का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन करते हुए एम.आर.१० से बापट चौराहा,निरंजन पुर से देवास नाका होकर बायपास अथवा रिंगरोड़ का उपयोग करते हुए राउ/राजीवगॉधी चौराहे से होकर धार बायपास उपयोग कर धार की ओर आ सकेगें ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी इन्दौर में दिनांक ८ जनवरी-२०१० को समय ११ बजे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस समापन समारोह में दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७ जनवरी-२०१० तक यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार से सम्बधित स्कूली बच्चों की यातायात नियमों के ज्ञानवर्धन हेतु आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को पुरष्कार वितरण के साथ ही साथ इस पूरे सप्ताह में सहभागी बनने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जावेगा । सड़क सुरक्षा के सातवे दिवस आज अरिहन्त अस्पताल में पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परिक्षण षिविर का आयोजन किया गया, अरिहन्त अस्पताल के डॉ. तनेजा के विषेष प्रयास से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित स्वास्थ्य षिविर का उद्घाटन इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा व्दारा किया गया तथा इस षिविर का समापन इंदौर जिले के एस.एस.पी. श्री डी.श्रीनिवास व्दारा किया गया, यातायात बल तथा थाना बल के ५४ पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों के स्वास्थ्य परिक्षण तथा स्वस्थ रहने के लिये उनको खान-पान के सम्बन्ध में आवष्यक समझाईष दी गयी ।

५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

१० आदतन अपराधी एवं ३० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही सुदामानगर इन्दौर निवासी राजेश पिता कन्हैयालाल (३०), तथा घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी सुभाष पिता रमेश गोयल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१ क्वारटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवरकुआ द्वारा दिनांक ०७ जनवरी २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले बबीताबाई पति जगमोहन (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को भोई मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले लक्ष्मीबाई पति गणेश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को सांवेर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए भवानीनगर इन्दौर निवासी लालूराम पिता कालूराम (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को हरिजन मोहल्ला रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली रामकन्याबाई पति बाबूलाल, तथा ताराबाई पति पुरूषोतम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०१० को रघुनन्दन बाग कालोनी इन्दौर में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोनू, संदीप, तथा राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद कियें। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से सटटे की गतिविधियो मे लिप्त लसूडिया निवासी राजेश पिता हीरालाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/ सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को गोराकुण्ड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही पंचम की फैल इन्दौर निवासी सूरज पिता जगदीश बैरवा (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को मेघदूत नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मेघदूत नगर इन्दौर निवासी रमेश पिता पदमसिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०१० को गणेश मन्दिर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए राजीव गांधीनगर उज्जैन रोड देवास निवासी राजेन्द्र पिता बाबूलाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०१० को बापूनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले कालू पिता उदयलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०६ जनवरी २०१० को पंचमूर्तिनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले अजय पिता वंशीलाल विश्वकर्मा (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।