पुलिस मल्हारगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर. गोलिया व उनके अधिनस्थ उप निरीक्षक जे.एस.मण्डलोई, प्रधान आरक्षक हनुमानसिह, जगदीश, आरक्षक प्रमोद,महेन्द्र, योगेश, सत्यप्रकाश तथा भूपेन्द्र द्वारा दिनांक ६ जनवरी २०१० के १५.१५ बजें गौराकुण्ड चौराहा इन्दौर से सूरज पिता जगदीश बेरवा (३०) निवासी २७५ पंचम की फैल इन्दौर को संदिग्ध अवस्था में पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जीवित कारतूस बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सूरज को थाने लाकर की गई पूछताछ मे थाना मल्हारगज पर २००९ में दर्ज दो नकबजनी की वारदातो का खुलासा हुआ है, पुलिस द्वारा अभी तक एक सोने की चैन,एक सोने का बे्रसलेट, सोने की कान की बाली, बरामद की है, जिनकी कीमत ८० हजार रूपये से अधिक बताई गई है। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि बदमाश सूरज दिन में अकेले मोटर सायकल पर घूम-फिर कर सूने मकानो की टोह लेता था, व रात मे मौका देखकर टॉमी से ताला व नकुचा तोड कर घर के अन्दर अलमारी मे रखे सोने चॉदी के जेवरात चुरा लेता था। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सूरज से अभी पूछताछ की जा रही हैं तथा इससे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment